5 अगस्त, 2020 को पोस्ट किया गया
आज हम Instagram Reels की घोषणा कर रहे हैं: यह Instagram पर छोटे, मनोरंजक वीडियो बनाने और डिस्कवर करने का नया तरीका है.
Reels आपको Instagram पर अपने दोस्तों या किसी के साथ शेयर करने के लिए मज़ेदार वीडियो बनाने के लिए आमंत्रित करता है. ऑडियो, इफ़ेक्ट और नए क्रिएटिव टूल के साथ 15 सेकंड के मल्टी-क्लिप वीडियो रिकॉर्ड करें और उन्हें एडिट करें. आप फ़ीड पर अपने फ़ॉलोअर्स के साथ रील्स शेयर कर सकते हैं और अगर आपका पब्लिक अकाउंट है, तो उसे एक्सप्लोर में नई जगह के ज़रिए व्यापक Instagram कम्युनिटी के लिए उपलब्ध करा सकते हैं. एक्सप्लोर में Reels की सुविधा किसी को भी Instagram पर क्रिएटर बनने और दुनिया भर की ऑडियंस तक पहुँचने का मौका देती है.
Instagram कैमरा में सबसे नीचे Reels को चुनें. आपको अपनी रील बनाने के लिए अपनी स्क्रीन की बाईं ओर अलग-अलग तरह के क्रिएटिव एडिटिंग टूल दिखाई देंगे, जिनमें ये शामिल हैं:
Reels को कई क्लिप की सीरीज़ के तौर पर (एक साथ) रिकॉर्ड किया जा सकता है या फिर अपनी गैलरी से वीडियो अपलोड का उपयोग करके रिकॉर्ड किया जा सकता है. कैप्चर बटन दबाकर रखें और पहली क्लिप रिकॉर्ड करें. रिकॉर्ड करते समय आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर प्रगति इंडिकेटर दिखाई देगा. हर एक क्लिप को खत्म करने के लिए रिकॉर्डिंग बंद करें.
Reels की मदद से, आप रील को अपने फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और उसे एक्सप्लोर पर एक बड़ी व अलग-अलग Instagram कम्युनिटी द्वारा डिस्कवर किया जा सकता है.
जब आपकी रील बन जाए, तो शेयर स्क्रीन पर जाएँ, जहाँ आप अपनी रील का ड्राफ़्ट सेव कर सकते हैं, कवर फ़ोटो बदल सकते हैं, कैप्शन और हैशटैग जोड़ सकते हैं, अपने दोस्तों को टैग कर सकते हैं. जब आप अपनी रील शेयर करते हैं, तो यह आपकी प्रोफ़ाइल पर एक अलग Reels टैब पर लाइव हो जाती है, जहाँ लोग आपके द्वारा शेयर की गई रील्स को ढूँढ सकते हैं. अगर आप अपनी फ़ीड में भी इसे शेयर करते हैं, तो आपकी रील आपकी मुख्य प्रोफ़ाइल ग्रिड पर दिखाई देगी, हालाँकि आपके पास इसे हटाने का विकल्प होता है.
चाहे आपका अकाउंट पब्लिक हो या प्राइवेट, आप अपनी रील को स्टोरी में, खास दोस्तों के साथ या डायरेक्ट मैसेज में शेयर कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपकी रील एक नियमित स्टोरी की तरह दिखाई देगी – इसे एक्सप्लोर में Reels पर शेयर नहीं किया जाएगा, यह आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई नहीं देगी और यह 24 घंटे के बाद गायब हो जाएगी.
एक्सप्लोर में Reels, Instagram पर सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग कल्चर में चल रही चीज़ों को दिखाती है. आपके लिए कस्टमाइज़ वर्टिकल फ़ीड में, Instagram पर किसी के द्वारा बनाई गई रील्स का मनोरंजक विकल्प डिस्कवर करें. अगर आपको कोई रील पसंद आती है, तो आप उसे आसानी से लाइक कर सकते हैं, उस पर कमेंट कर सकते हैं या उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
आपको “फ़ीचर की गई” लेबल के साथ कुछ रील्स भी दिखाई देंगी. अगर आपकी रील को एक्सप्लोर में फ़ीचर किया गया है, तो आपको एक नोटिफ़िकेशन मिलेगी. फ़ीचर की गई रील्स Instagram द्वारा चुनी गई पब्लिक रील्स का एक सलेक्शन है जो आपको ओरिजनल कंटेंट खोजने में मदद करता है, हमें उम्मीद है कि ये आपका मनोरंजन करेंगी और आपको प्रेरित करेंगी
Reels लोगों को खुद को व्यक्त करने के लिए नया ज़रिया देता है, Instagram पर वे जो पंसद करते हैं, उसे ज़्यादा डिस्कवर करते हैं और इससे क्रिएटर बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को मदद मिलती है.
Reels से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
संबंधित आर्टिकल्स