अपने दोस्तों से नज़दीक बने रहने के नए तरीके

19 फ़रवरी, 2025

दुनिया भर में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ रोज़ाना जुड़े रहने के लिए Instagram DM का उपयोग करते हैं. आज, हम मैसेज के अनुवाद, म्यूज़िक शेयर करने के नए तरीके, शेड्यूल किए गए मैसेज, पिन किए गए कंटेंट और ग्रुप चैट QR कोड फ़ीचर्स पेश कर रहे हैं, ताकि DM पर लोगों से जुड़ना और भी आसान हो जाए.

दुनिया भर में दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहें

दुनिया भर में दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहना अब और आसान हो गया है. Instagram के नए मैसेज अनुवाद फ़ीचर के साथ, भाषा की चिंता किए बगैर दुनिया के किसी भी कोने में बात करें.

चाहे आप कोरिया में अपने कज़न भाई-बहनों से मिल रहे हों या विदेश में स्पेन में अपने सबसे अच्छे दोस्त से – आप उनके मैसेज को सीधे अपने DM में अनुवाद कर सकते हैं, जिससे आप दूर रहने पर भी अपने प्रियजनों के करीब रह सकते हैं.

DM में अनुवाद का फ़्लो दिखाने वाला स्क्रीनशॉट

अपनी चैट में किसी मैसेज का अनुवाद करने के लिए, किसी दूसरी भाषा में भेजे गए या मिले मैसेज को दबाकर रखें और “अनुवाद करें” पर टैप करें. इसके बाद, अनुवादित मैसेज आपकी चैट में ओरिजनल मैसेज के नीचे दिखाई देगा.

DM में मैसेज अनुवाद के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हेल्प सेंटर पर जाएँ.

अपने सबसे पसंदीदा गाने को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

जिन गानों को आप इन दिनों खूब सुन रहे हैं, उन्हें DM में दोस्तों के साथ शेयर करना अब और भी आसान हो गया है. भले ही आप और आपका सबसे खास दोस्त जिनी के गानों की दुनिया में गुम हो रखे हों या आप एक्स्ट्रा एल (फ़ीचरिंग डोइची)’ गाने के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हों, या आप पर किसी ऐसे गाने का खुमार चढ़ा हो, जो आपकी चैटग्रुप के लोग बेहद पसंद करेंगे, तो आप आसानी से इन्हें शेयर कर सकेंगे. इसके लिए आपको किसी की निजी चैट या ग्रुप चैट छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा.

कोई गाना शेयर करने के लिए, अपनी चैट में स्टिकर ट्रे खोलें और Instagram ऑडियो लाइब्रेरी में किसी भी गाने को सर्च करने के लिए ‘म्यूजिक’ विकल्प पर टैप करें. एल्बम के स्पिनिंग विनाइल के साथ गाने का 30 सेकंड का प्रीव्यू भेजने के लिए ट्रैक पर टैप करें.

DM में म्यूज़िक स्टिकर सेलेक्शन फ़्लो दिखाने वाला स्क्रीनशॉट

म्यूज़िक स्टिकर्स ऐक्सेस करने के लिए, हेल्प सेंटर पर जाएँ.

सही समय पर अपने दोस्तों तक पहुँचने के लिए मैसेज शेड्यूल करना

DM में मैसेज शेड्यूल करने का फ़्लो दिखाने वाला स्क्रीनशॉट

अब आप DM में टेक्स्ट मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं - यह फ़ीचर उन खास मौकों के लिए बेहद मददगार है, जब आप बिना अपनी नींद की कुर्बानी दिए अपने दोस्त को ठीक रात को 12:01 बजे सबसे पहले "जन्मदिन की शुभकामनाएँ" देना चाहते हैं.

रोज़मर्रा के काम को और भी निपुणता के साथ करने के लिए आप रिमाइंडर लगा सकते हैं. जैसे, आपके साथ पढ़ाई करने वाले आपके साथी को सुबह-सुबह यह रिमाइंडर मिल जाएगा कि उन्हें प्रोजेक्ट लेकर स्कूल जाना है.

मैसेज शेड्यूल करने के लिए, अपना टेक्स्ट मैसेज लिखें और भेजें बटन को दबाए रखें. वह तारीख और समय चुनें, जब आप मैसेज भेजना चाहते हैं और फिर “भेजें” बटन पर टैप करें. इसके बाद आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा. शेड्यूल किए गए मैसेज के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हेल्प सेंटर.

पर जाएँ.

अपनी चैट में ज़रूरी मैसेज, मीम्स वगैरह पिन करें

पिछले साल, हम आपके लिए यह सुविधा लेकर आए थे, जिसके तहत आप अपने DM इनबॉक्स में ज़्यादा-से-ज़्यादा तीन चैट पिन कर सकते हैं. अब, आप किसी भी निजी मैसेज या ग्रुप चैट पर मैसेज को सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं, जिससे बातचीत करना, अपने दोस्तों से जुड़ना या उस मीम को दोबारा देखना आसान हो जाएगा, जिसे देख कर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाते हैं.

DM में मैसेज पिन करने का तरीका बताने वाला स्क्रीनशॉट

किसी मैसेज, फ़ोटो, मीम या रील को अपनी चैट पर सबसे ऊपर पिन करने के लिए, मैसेज को दबाकर रखें और “पिन करें” पर टैप करें. अगर आप किसी मैसेज को अनपिन करना चाहते हैं, तो उस मैसेज को दबाकर रखें जिसे आप अनपिन करना चाहते हैं और “अनपिन करें ” पर टैप करें. आप एक चैट में ज़्यादा-से-ज़्यादा तीन मैसेज पिन कर सकते हैं. पिन किए गए मैसेज अनुवाद के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हेल्प सेंटर पर जाएँ.

एक QR कोड के साथ अपने ग्रुप चैट में नए दोस्तों को आमंत्रित करें

ग्रुप चैट में दोस्तों को जोड़ने का यह सबसे आसान तरीका है. अब आप अपनी हर ग्रुप चैट के लिए एक पर्सनलाइज़ किया हुआ QR शेयर कर सकते हैं.

तो अगली बार जब आप फ़ुटबॉल प्रैक्टिस में टीम के नए सदस्यों से मिलें. उन्हें आपके चैट ग्रुप का कोड दिखाएँ. ऐसा करने से आपको उन्हें Instagram पर सर्च करने और उन्हें अपनी लिस्ट में जोड़ने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और वे सीधा कोड को स्कैन करके ग्रुप चैट में जुड़ सकते हैं. जब वे इस कोड को स्कैन करेंगे, तो उन्हें तुरंत चैट की एक्सेस मिल जाएगी.

चाहे आप अपने क्लास के साथियों के साथ मिलकर पढ़ाई करने का प्लान कर रहे हैं या टीम ईवेंट ऑर्गनाइज़ करना चाह रहे हैं, इस नए फ़ीचर के साथ आप कम मेहनत में लोगों से ज़्यादा बेहतर तरह से जुड़ सकेंगे.

स्क्रीनशॉट जिसमें QR कोड से चैट शेयर करने का तरीका बताया गया है

अगर आपको लगता है कि QR कोड को रिफ़्रेश करने की ज़रूरत है, तो ग्रुप चैट का एडमिन किसी भी समय ऐसा कर सकता है, जिससे आपके ग्रुप चैट को यह कंट्रोल मिल जाएगा कि कौन चैट में शामिल हो सकता है.

अपने DM में QR कोड आमंत्रण भेजने के लिए, वह ग्रुप चैट खोलें जिसमें आप दूसरों को आमंत्रित करना चाहते हैं और सबसे ऊपर ग्रुप के नाम पर टैप करें. आमंत्रण लिंक पर टैप करें, फिर QR कोड आमंत्रण देखने के लिए QR कोड पर टैप करें. जब आप अपने दोस्तों से मिलें, तो उनके साथ QR कोड शेयर करें, या उन्हें DM में कोड भेजें. आप कोड को कैमरा रोल में सेव भी कर सकते हैं.