जुलाई 2023 में जब से Instagram ने Threads लॉन्च किया है, तब से इसने लोगों को एक साथ लाने वाले आइडिया को प्रेरित करके दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है. Threads ऐप पर टेक्स्ट को प्राथमिकता दी जाती है. यहाँ आप अपने विचार शेयर कर सकते हैं, अपने शौक के आधार पर बातचीत से जुड़ सकते हैं और आगे बढ़ती हुई कम्युनिटी के साथ एंगेज कर सकते हैं.
इसलिए, चाहे आप दोस्तों से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हों, एंगेज करने के लिए नई कम्युनिटी ढूँढ रहे हों या अपना कंटेंट बेहतर बनाना चाहते हों और क्रिएटर के रूप में अपनी ऑडियंस बढ़ाना चाहते हों, यहाँ ऐसे ढेरों फ़ीचर हैं, जो आपके Threads अनुभव को बेहतर बना सकते हैं.
अपनी पसंद की बातचीत ढूँढने के लिए Threads पर सर्च करें का उपयोग करें. अपने कीवर्ड की मदद से आप अपने विषय से संबंधित अलग-अलग पोस्ट और प्रासंगिक प्रोफ़ाइल ढूँढ सकते हैं. खास पोस्ट ढूँढना आसान बनाने के लिए, आप प्रोफ़ाइल और तिथि सीमा के हिसाब से अपनी सर्च को बेहतर बनाने के लिए टूल का उपयोग कर सकते हैं. आप ट्रेंडिंग विषयों (सिर्फ़ अमेरिका और जापान में उपलब्ध है और इसे ज़्यादा देशों में उपलब्ध कराने का प्लान है) और लोकप्रिय बातचीत भी देख सकते हैं, ताकि आप पहले से चल रही चर्चा से जुड़ सकें. साथ ही, अगर आप बड़े स्पोर्ट्स फ़ैन हैं, तो अपने फ़ेवरेट NBA, WNBA और MLB टीमों को सर्च करें, ताकि आप लाइव और हालिया गेम के स्कोर देख सकें और यह भी जान सकें कि गेम कब शुरू होने वाले हैं.
टैग आपके शौक से संबंधित कंटेंट सर्च करने का एक और बढ़िया तरीका हैं, ताकि अन्य लोग भी आपकी पोस्ट ढूँढ सकें और बातचीत से जुड़ सकें. जब आप अपनी पोस्ट में टैग जोड़ना शुरू करते हैं, तो आप उस समय के लोकप्रिय टैग देख सकते हैं या आप अपना टैग शुरू कर सकते हैं.
चाहे वह ट्रेंड में चल रहे विषयों पर नज़र रखना हो या नई न्यूज़ पर मिले रिएक्शन का पता लगाना हो, टैग आपके लिए रियल टाइम में बातचीत को फ़ॉलो करना और उन चीज़ों की विस्तृत जानकारी देना आसान बनाते हैं, जो आपके लिए सबसे ज़रूरी हैं. आप विषय को कैटेगरी में रखने और लिंक करने के लिए विषय टैग का भी उपयोग कर सकते हैं (जैसे कि हैशटैग). अपनी पोस्ट पर एक टैग बनाएँ या किसी टैग पर बस टैप करके देखें कि अन्य लोग उसी विषय पर क्या कह रहे हैं.
टैग बनाने का तरीका:
Threads आपको लिखित शब्द तक सीमित नहीं रखता है, फिर भी आपको हमेशा अपनी पोस्ट में टेक्स्ट लिखना चाहिए. आप वॉइस थ्रेड की मदद से बोले गए शब्दों के ज़रिए भी अपनी बात कह सकते हैं, जो आपके ऑडियो का टेक्स्ट-आधारित ट्रांसक्रिप्ट तैयार करेगा. जब आप वॉइस नोट्स रिकॉर्ड करते हैं, तो अपनी टोन और व्यक्तित्व को पूरी तरह से शेयर करते हैं. और चिंता न करें, आप सर्च में दिखाई देने के लिए अब भी वॉइस का उपयोग टेक्स्ट और टैग के साथ कर सकते हैं.
वॉइस थ्रेड का उपयोग करके पोस्ट करने या जवाब देने का तरीका:
आप अपना मीम बनाने के लिए मीडिया का फिर से उपयोग करके अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं को दिखा सकते हैं और ट्रेंडिंग फ़ोटो की मदद से अपने आइडिया और नए विचारों को शेयर कर सकते हैं. पोस्ट को आसानी से फिर से शेयर करें या नई पोस्ट बनाते समय उपलब्ध आइकन का उपयोग करके GIF जोड़ें और आप ओरिजनल क्रिएटर (पोस्ट करने वाला व्यक्ति) को क्रेडिट दे पाएँगे.
GIF जोड़ने का तरीका:
*ध्यान दें कि आप हर पोस्ट में सिर्फ़ 1 GIF जोड़ सकते हैं और GIF जोड़ने के बाद, कोई अन्य मीडिया नहीं जोड़ा जा सकता.
पोल उन पहले फ़ीचर में से एक था, जिसे हमने Threads पर बातचीत को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था. पोल की मदद से, आप अपने लिए मायने रखने वाले विषयों में लोगों को उनकी राय रखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.
पोल जोड़ने का तरीका:
*नोट: आप ज़्यादा से ज़्यादा 4 पोल विकल्प जोड़ सकते हैं और पोल 24 घंटे में समाप्त हो जाएँगे.
क्या कोई टाइपिंग की गलती हुई है? कोई बात नहीं. Threads अब आपको पोस्ट करने के 15 मिनट के अंदर पोस्ट एडिट करने की परमिशन देता है. इसलिए, चाहे आप किसी गलती को ठीक करना चाहते हों या बाद में ज़्यादा जानकारी देने वाली बात जोड़ना चाहते हों, आप बिना किसी परेशानी के पोस्ट करने के बाद उसे अपडेट कर सकते हैं. आप अपनी प्रोफ़ाइल पर कई ड्राफ़्ट भी रख सकते हैं और अपने सभी विषयों को तब तक सेव कर सकते हैं, जब तक आप पोस्ट करने के लिए तैयार न हों.
ऐसा करने का तरीका: अपनी पोस्ट देखने और एडिट करने के लिए, अकाउंट बटन पर क्लिक करें और ‘Threads’ टैब में अपनी पोस्ट देखें. ‘एडिट करें’ बटन ढूँढने के लिए अपनी पोस्ट की दाईं ओर ‘...’ पर क्लिक करें. साथ ही, याद रखें – आपके पास एडिट करने के लिए सिर्फ़ 15 मिनट होते हैं.
अगर आप रियल-टाइम में पोस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप पोस्ट प्रकाशित करने की तारीख और समय चुनकर इसे बाद के लिए शेड्यूल कर सकते हैं – आप अपने ड्राफ़्ट फ़ोल्डर में मौजूद शेड्यूल की गई पोस्ट को रख सकते हैं, एडिट कर सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं.
आप अपनी Threads पोस्ट को Instagram पर क्रॉस-पोस्ट करके बातचीत जारी रख सकते हैं. आप स्टिकर्स, GIF, म्यूज़िक और बैकग्राउंड कलर का उपयोग करके पोस्ट को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं, ताकि विषय को और भी दिलचस्प बनाया जा सके. अपनी पोस्ट को अपनी Instagram स्टोरी या फ़ीड में शेयर करने के लिए, बस इसके नीचे दिए गए पर क्लिक करें.
फ़ीड आपको उन विषयों और प्रोफ़ाइल से जोड़े रखती हैं, जो आपके लिए सबसे ज़रूरी हैं. आपकी ‘आपके लिए’ फ़ीड इस आधार पर आपके लिए पर्सनलाइज़ की जाती है कि आप अलग-अलग ऑथर और कंटेंट के विषय के साथ किस तरह एंगेज होते हैं. आपकी 'फ़ॉलो कर रहे हैं' फ़ीड उन प्रोफ़ाइल का कलेक्शन है, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं और जिनके साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं. आप कस्टम फ़ीड बनाकर देखे जाने वाले कंटेंट को और ज़्यादा कस्टमाइज़ कर सकते हैं, ताकि आप उन लोगों और विषयों को क्यूरेट कर सकें जिनमें आपकी सबसे ज़्यादा दिलचस्पी है.
आप जो देखना चाहते हैं, उसे कंट्रोल और एडजस्ट करके अपनी 'आपके लिए' फ़ीड को अपने हिसाब से बनाएँ, जैसे:
वह कंटेंट जिससे आप एंगेज होते हैं:
आपकी “लाइक” एक्टिविटी का उपयोग आपकी पसंद या दिलचस्पी से मैच होने वाला मिलता-जुलता कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है और आप अपनी 'आपके लिए' फ़ीड में जो कुछ भी देखते हैं, वह कई सिग्नलों के आधार पर आपके लिए पर्सनलाइज़ किया हुआ होता है, जैसे कि आपने Threads और Instagram, दोनों पर पहले जिन अकाउंट और पोस्ट के साथ इंटरैक्ट किया है.
कस्टम फ़ीड बनाने के लिए:
आप किसी भी समय 'आपके लिए' फ़ीड, 'फ़ॉलो कर रहे हैं' फ़ीड और अपनी कस्टम फ़ीड के बीच स्वाइप कर सकते हैं, ताकि आप उस समय जिस विषय में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखते हैं, उस पर नज़र रख सकें.
Threads पर फ़ीड के बारे में थोड़ी और जानकारी:
चूँकि, Threads का लक्ष्य विचारों और आइडिया को शेयर करने का प्लेटफ़ॉर्म बनना है, इसलिए यह क्रिएटर सहित सभी के लिए उपयोगी अवसर ऑफ़र करता है.
हाल ही में, Threads ने क्रिएटर्स के Threads अनुभव का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने में उनकी मदद करने के लिए एजुकेशन मैटेरियल और सुझाव लॉन्च किए, जो creators.instagram.com/threads पर उपलब्ध हैं. यहाँ आकर्षक कंटेंट बनाने के लिए डेटा आधारित सुझाव दिए जाते हैं और इन जाने-माने तरीकों का उपयोग करके पोस्ट के उदाहरणों को हाइलाइट किया जाता है. Threads का उपयोग करना आपके आइडिया और सोच को शेयर करने व आपकी दिलचस्पी शेयर करने वाले लोगों से कनेक्ट करने का एक शानदार अवसर है.
हम आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट पर काम कर रहे हैं, इसलिए कनेक्ट रहने और प्रेरित होने के और तरीकों के लिए इस पर विज़िट करते रहें!
संबंधित आर्टिकल्स