INSTAGRAM REELS

मज़ेदार छोटे वीडियो बनाएँ, देखें और शेयर करें

मज़ेदार, छोटे वीडियो के ज़रिए अपनी भावनाएँ व्यक्त करें

90 सेकंड तक के मल्टी-क्लिप वीडियो बनाएँ और आसानी से उपयोग किए जाने वाले टेक्स्ट, AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) फ़िल्टर और ऑडियो के ज़रिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ. आप अपनी गैलरी से भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

क्रिएटिव टूल्स की मदद से अपने आइडिया को हकीकत में बदलें

क्लिप के बीच ऑब्जेक्ट को लाइन अप करने के लिए, अलाइन की मदद से आसान ट्रांज़िशन वाले पल बनाएँ. हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग करने के लिए टाइमर सेट करें. साथ ही, ऑडियो और वीडियो की स्पीड एडजस्ट करें.

रीमिक्स फ़ीचर का उपयोग करके कोलेबरेट करें और थोड़े मज़े करें

किसी व्यक्ति के वीडियो के आगे खुद का वीडियो रिकॉर्ड करके रील का रीमिक्स बनाएँ. अपना नज़रिया जोड़ें, अपनी कम्युनिटी के साथ कोलेबरेट करें और कुछ नया बनाएँ.

उभरती हुई संस्कृति के बेहतरीन पहलुओं को देखें

नए Reels टैब एक्सप्लोर करें, जहाँ आपको शेयर करने लायक ऐसे पल देखने को मिलेंगे, जो आपको चौंका देंगे या खुश कर देंगे. आप किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल में जाकर भी रील्स देख सकते हैं. Messenger में दोस्तों को अपनी पसंद की रील्स भेजें या उन्हें स्टोरीज़ में शेयर करें.

साउंड और म्यूज़िक की मदद से खुद को बेहतर तरीके से व्यक्त करें

Instagram म्यूज़िक लाइब्रेरी के ऑडियो, अपने रिकॉर्ड किए गए ओरिजनल ऑडियो और अपने खास अंदाज़ में क्लिप में वॉइसओवर जोड़कर, अपने आइडिया को ज़्यादा लोगों तक पहुँचाएँ. आप ऑडियो पेज को कलेक्ट और शेयर भी कर सकते हैं.

रील्स छोटे वीडियो होते हैं, जिन्हें आप Instagram पर आसानी से बना सकते हैं और उन्हें देखने का मज़ा ले सकते हैं. ये मज़ेदार वीडियो आपकी कम्युनिटी के साथ कनेक्ट करने का बेहतर तरीका हैं, जो इससे जुड़ने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करते हैं.

यह क्रिएटर्स के लिए एक ऐसी कम्युनिटी ढूँढने का बेहतर तरीका है, जिसमें उनकी गहरी दिलचस्पी है और जो उनके शौक वगैरह से मेल खाती है.

क्या आपको Instagram पर किसी खास चीज़ से जुड़ी मदद चाहिए?

हमारे पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने सभी सवालों के जवाब पाएँ.

Instagram Reels की मदद से, आप 90 सेकंड तक के वीडियो रिकॉर्ड और एडिट कर सकते हैं. आप अपनी रील में इफ़ेक्ट और म्यूज़िक जोड़ सकते हैं या अपने ओरिजनल ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं.

Reels फ़िलहाल सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. कुछ अकाउंट रील्स देख तो सकते हैं, लेकिन उन्हें रिकॉर्ड नहीं कर सकते.

अपनी रील रिकॉर्ड करना

डेस्कटॉप के लिए

  1. बाईं ओर create new बनाएँ पर क्लिक करें.

  2. post पोस्ट करें पर क्लिक करें.

  3. 'कंप्यूटर से चुनें पर क्लिक करें और अपने डिवाइस से वह कंटेंट चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. सबसे नीचे दाईं ओर media पर क्लिक करें और फिर अन्य फ़ाइल जोड़ने के लिए add पर क्लिक करें.

  4. सबसे ऊपर दाईं ओर आगे बढ़ें पर क्लिक करें. यहाँ से आप ऐसा कर सकते हैं:

    • क्लिप से कवर फ़ोटो चुनने के लिए कवर फ़ोटो के नीचे दाईं ओर स्लाइडर का उपयोग करें या अपने डिवाइस से कोई कवर फ़ोटो चुनने के लिए कंप्यूटर से चुनें पर क्लिक करें.

    • अपनी क्लिप को शुरुआत में या आखिरी में ट्रिम करने के लिए ट्रिम करें के नीचे दाईं ओर मौजूद स्लाइडर का उपयोग करें.

  5. सबसे ऊपर दाईं ओर आगे बढ़ें पर टैप करें. यहाँ आप कैप्शन लिख सकते हैं, लोकेशन जोड़ सकते हैं, लोगों को टैग कर सकते हैं, अतिरिक्ति टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और अपनी पोस्ट सेटिंग बदल सकते हैं.

  6. सबसे ऊपर दाईं ओर शेयर करें पर टैप करें.

Android के लिए

  1. सबसे नीचे create new पर टैप करें या फ़ीड में कहीं भी दाईं ओर स्वाइप करें.

  2. सबसे नीचे REEL पर टैप करें.

  3. क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए add पर टैप करके रखें या रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए उस पर टैप करें और रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए उस पर फिर से टैप करें. आप अपने कैमरा रोल से वीडियो जोड़ने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर अपने कैमरा रोल पर भी टैप कर सकते हैं.

  4. अपनी रील में ऑडियो, इफ़ेक्ट और लेआउट जोड़ने या अपनी रील को रिकॉर्ड करने का तरीका बदलने जैसी चीज़ें करने के लिए बाईं ओर रील्स टूल मेनू का उपयोग करें.

  5. सबसे नीचे दाईं ओर आगे बढ़ें पर टैप करें. सबसे ऊपर आप ये चीज़ें कर सकते हैं:

    • ऑडियो जोड़ने के लिए audio पर टैप कर सकते हैं.

    • टेक्स्ट जोड़ने के लिए text पर टैप कर सकते हैं.

    • स्टिकर जोड़ने के लिए stickers पर टैप कर सकते हैं.

    • इफ़ेक्ट जोड़ने के लिए effects पर टैप कर सकते हैं.

    • अपने डिवाइस पर अपनी रील डाउनलोड करने के लिए download पर टैप कर सकते हैं.

  6. सबसे नीचे बाईं ओर वीडियो एडिट करें पर टैप करें. यहाँ से आप अपनी रील को टाइमलाइन के हिसाब से एडिट कर सकते हैं, जिससे यह तय होगा कि आपकी रील में चीज़ें कब दिखाई देंगी. आप अपनी रील में क्लिप के साथ-साथ टाइमलाइन पर टेक्स्ट, स्टिकर और म्यूज़िक जैसी सभी चीज़ें देख पाएँगे. आप पूरी रील देखने के लिए टाइमलाइन में स्क्रॉल कर सकते हैं. टेक्स्ट या स्टिकर को एडिट करने के लिए उन पर टैप करें या इन्हें अपनी रील के दूसरे भाग में भेजने के लिए उन पर टैप करके रखें. म्यूज़िक को बदलने के लिए उस पर टैप करें.

  7. अपनी क्लिप को फिर से व्यवस्थित करने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर क्रम बदलें पर भी टैप कर सकते हैं. क्लिप को भेजने के लिए उस पर टैप करके खींचें और फिर काम पूरा करने के बाद ओके पर टैप करें. आप हर क्लिप की अवधि बदलने के लिए ट्रिमर का उपयोग कर सकते हैं.

  8. सबसे ऊपर दाईं ओर Story arrow to confirm story before sharing पर टैप करें. यहाँ से, आप कवर एडिट करें पर टैप करके नई कवर फ़ोटो चुन सकते हैं या अपने डिवाइस से एक जोड़ सकते हैं. आप कैप्शन लिखने, लोकेशन जोड़ने या फ़ंड जुटाने या फिर अपनी रील को Facebook पर शेयर करने जैसी चीज़ें भी कर सकते हैं. अपनी रील का उपयोग टेंप्लेट के रूप में करने या डाउनलोड करने की परमिशन देने के साथ-साथ अन्य विकल्पों के लिए, settingsएडवांस ऑप्शन पर टैप करें.

  9. सबसे नीचे दाईं ओर आगे बढ़ें पर टैप करें, फिर शेयर करें पर टैप करें.

Instagram Lite ऐप के लिए

  1. सबसे नीचे create new पर टैप करें या फ़ीड में कहीं भी दाईं ओर स्वाइप करें.

  2. सबसे ऊपर रील पर टैप करें.

  3. सबसे ऊपर दाईं ओर recordकैमरा पर टैप करें, फिर क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए सबसे नीचे record पर टैप करें.

  4. सबसे नीचे दाईं ओर next पर टैप करें. आप अपनी रील में म्यूज़िक, स्टिकर या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं या उसे ट्रिम कर सकते हैं.
  5. सबसे नीचे दाईं ओर आगे बढ़ें पर टैप करें. यहाँ आप कैप्शन लिख सकते हैं, लोगों को टैग कर सकते हैं, लोकेशन जोड़ सकते हैं और अपनी पोस्ट की सेटिंग बदल सकते हैं.
  6. सबसे नीचे शेयर करें पर टैप करें.

iPhone के लिए

  1. सबसे नीचे create new पर टैप करें या फ़ीड में कहीं भी दाईं ओर स्वाइप करें.

  2. सबसे नीचे REEL पर टैप करें.

  3. क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए add पर टैप करके रखें या रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए उस पर टैप करें और रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए उस पर फिर से टैप करें. आप अपने कैमरा रोल से वीडियो जोड़ने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर अपने कैमरा रोल पर भी टैप कर सकते हैं.

  4. अपनी रील में ऑडियो, इफ़ेक्ट और लेआउट जोड़ने या अपनी रील को रिकॉर्ड करने का तरीका बदलने जैसी चीज़ें करने के लिए बाईं ओर रील्स टूल मेनू का उपयोग करें.

  5. सबसे नीचे दाईं ओर आगे बढ़ें पर टैप करें. सबसे ऊपर आप ये चीज़ें कर सकते हैं:

    • ऑडियो जोड़ने के लिए audio पर टैप कर सकते हैं.

    • टेक्स्ट जोड़ने के लिए text पर टैप कर सकते हैं.

    • स्टिकर जोड़ने के लिए stickers पर टैप कर सकते हैं.

    • इफ़ेक्ट जोड़ने के लिए effects पर टैप कर सकते हैं.

    • अपने डिवाइस पर अपनी रील डाउनलोड करने के लिए download पर टैप कर सकते हैं.

  6. सबसे नीचे बाईं ओर वीडियो एडिट करें पर टैप करें. यहाँ से आप अपनी रील को टाइमलाइन के हिसाब से एडिट कर सकते हैं, जिससे यह तय होगा कि आपकी रील में चीज़ें कब दिखाई देंगी. आप अपनी रील में क्लिप के साथ-साथ टाइमलाइन पर टेक्स्ट, स्टिकर और म्यूज़िक जैसी सभी चीज़ें देख पाएँगे. आप पूरी रील देखने के लिए टाइमलाइन में स्क्रॉल कर सकते हैं. टेक्स्ट या स्टिकर को एडिट करने के लिए उन पर टैप करें या इन्हें अपनी रील के दूसरे भाग में भेजने के लिए उन पर टैप करके रखें. म्यूज़िक को बदलने के लिए उस पर टैप करें.

  7. अपनी क्लिप को फिर से व्यवस्थित करने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर क्रम बदलें पर भी टैप कर सकते हैं. क्लिप को भेजने के लिए उस पर टैप करके खींचें और फिर काम पूरा करने के बाद ओके पर टैप करें. आप हर क्लिप की अवधि बदलने के लिए ट्रिमर का उपयोग कर सकते हैं.

  8. सबसे ऊपर दाईं ओर Story arrow to confirm story before sharing पर टैप करें. यहाँ से, आप कवर एडिट करें पर टैप करके नई कवर फ़ोटो चुन सकते हैं या अपने डिवाइस से एक जोड़ सकते हैं. आप कैप्शन लिखने, लोकेशन जोड़ने या फ़ंड जुटाने या फिर अपनी रील को Facebook पर शेयर करने जैसी चीज़ें भी कर सकते हैं.

  9. सबसे नीचे दाईं ओर आगे बढ़ें पर टैप करें, फिर शेयर करें पर टैप करें.

ध्यान दें कि आप एक या एक से ज़्यादा क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो 90 सेकंड तक की हो सकती हैं. सबसे ऊपर प्रोग्रेस बार यह दिखाता है कि आपने कितने समय तक रिकॉर्ड किया है. अगर आप एक्सप्लोर में अपनी रील शेयर करते हैं, तो यह आपकी प्रोफ़ाइल के Reels सेक्शन में भी दिखाई दे सकती है.

अपनी रील का ड्राफ़्ट सेव करने और एडिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Instagram पर देखने के लिए रील्स ढूँढना
  1. instagram.com पर जाएँ.

  2. बाईं ओर reels Reels पर क्लिक करें.

अपनी Instagram फ़ीड में सिर्फ़ उन्हीं लोगों की पोस्ट देखने का तरीक जानें, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं.

हमारा लक्ष्य राजनीति से जुड़े कंटेंट वाली रील्स की विज़िबिलिटी को उन जगहों पर कम करना है, जहाँ सुझाया गया कंटेंट दिखाई देता है (जैसे कि रील्स स्क्रॉल करते समय). हालाँकि, इसका प्रभाव उन अकाउंट की राजनीतिक कंटेंट वाली रील्स पर नहीं पड़ेगा, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं.

Meta ट्रांसपेरेंसी सेंटर पर जाकर इस बारे में जानकारी पाएँ कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम उस कंटेंट को कैसे चुनता है, रैंकिंग देता है और डिलीवर करता है, जिसे आप Instagram Reels पर देखते हैं.

आप टेंप्लेट का उपयोग करके रील का अपना वर्जन बना सकते हैं. टेंप्लेट से आप ओरिजनल रील जैसा म्यूज़िक और समय का उपयोग कर सकते हैं और फ़ोटो या वीडियो क्लिप को अपनी फ़ोटो या वीडियो क्लिप से बदल सकते हैं. ध्यान दें कि टेंप्लेट सिर्फ़ उन रील के लिए उपलब्ध हैं जिनमें म्यूज़िक और कम से कम 3 क्लिप शामिल हों.

आप अपने खुद के ओरिजनल ऑडियो के साथ रील रिकॉर्ड कर सकते हैं. साथ ही, आप अन्य Reels क्रिएटर के ओरिजनल ऑडियो या Reels में ऑडियो टूल का उपयोग करके Instagram ऑडियो लाइब्रेरी से किसी ऑडियो के साथ रील रिकॉर्ड कर सकते हैं. ध्यान दें कि जब तक आप वीडियो का रीमिक्स नहीं बनाते, तब तक आप फ़ीड वीडियो के ओरिजनल ऑडियो का उपयोग नहीं कर सकते.

ओरिजनल ऑडियो

ओरिजनल ऑडियो आपके द्वारा बनाया गया वह यूनिक ऑडियो है, जिसे आपने या तो Instagram ऐप में अपनी रील बनाते समय तैयार किया था या आपके अपलोड किए गए वीडियो में बनाया था या फिर यह किसी अन्य रील क्रिएटर का बनाया गया यूनिक ऑडियो होता है. जब कोई रील अपने ओरिजनल ऑडियो के साथ पोस्ट करता हैं, तो उसमें उनका यूज़रनेम दिखेगा.

जब आप किसी पब्लिक अकाउंट पर कोई रील पोस्ट करते हैं, तो Instagram पर मौजूद कोई भी व्यक्ति आपके ओरिजनल ऑडियो का उपयोग करके रील रिकॉर्ड कर सकता है. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट पर सेट है, तो कोई भी व्यक्ति आपके ओरिजनल ऑडियो का उपयोग करके रील नहीं रिकॉर्ड कर पाएगा.

अगर आप लाइसेंस वाले ऑडियो को ओरिजनल ऑडियो के रूप में अपलोड करेंगे, तो हम जानकारी को कलाकार के नाम और गाने के साथ बदल सकते हैं.

लाइसेंस वाला ऑडियो

लाइसेंस वाला ऑडियो, ऐसा कॉपीराइट किया गया ऑडियो होता है, जो Instagram ऑडियो लाइब्रेरी पर उपलब्ध होता है और इसमें म्यूज़िक, मूवी, TV शो और साउंड इफ़ेक्ट जैसी चीज़ें शामिल होती हैं. सभी लाइसेंस मिले ऑडियो का एट्रिब्यूशन कलाकार को मिलना चाहिए या ऑडियो में कलाकार का लिंक शामिल किया जाना चाहिए. साथ ही, ऑडियो में ट्रैक का नाम शामिल होना चाहिए.

ध्यान रखें कि हम म्यूज़िक अधिकार धारकों के साथ अपने एग्रीमेंट को बनाए रखना सुनिश्चित करते हैं, तो इन एग्रीमेंट में होने वाले किसी भी बदलाव की वजह से आपकी पोस्ट के ऑडियो ट्रैक म्यूट हो सकते हैं. आपकी पोस्ट के ऑडियो ट्रैक म्यूट किए जा सकते हैं, लेकिन आपकी पोस्ट फिर भी देखी जा सकती है.

म्यूट किया गया ऑडियो

अगर आपकी रील में म्यूट किया गया ऑडियो ट्रैक है, तो इसे देखते समय आपको ऑडियो बदलने का नोटिफ़िकेशन दिख सकता है. आप ऑडियो को Instagram ऑडियो लाइब्रेरी में उपलब्ध अन्य लाइसेंस वाले ऑडियो से बदल सकते हैं. ऐसा आप सिर्फ़ एक बार कर सकते हैं. आपको एक्टिविटी में भी नोटिफ़िकेशन मिल सकता है.

  1. म्यूट की गई रील में, ऑडियो बदलें पर टैप करें और वह ऑडियो चुनें, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं.

  2. अपनी रील में उपयोग करने के लिए अपनी पसंद का हिस्सा चुनें और फिर सबसे ऊपर दाईं ओर ओके पर टैप करें.

  3. कन्फ़र्म करने के लिए, फिर से ओके पर टैप करें.

अगर आपको ऑडियो एडिट करने का विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो आप उस रील को अपने कैमरा रोल में सेव कर सकते हैं, अपनी फ़ीड से डिलीट करके Instagram पर फिर से अपलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि जब आपकी रील Instagram पर फिर से शेयर की जाती है, तो आप अपनी रील की देखे जाने की पिछली संख्या और इनसाइट खो देंगे.

एट्रिब्यूट किया गया ऑडियो
मुझे यह नोटिफ़िकेशन क्यों मिला कि मेरी रील को किसी ऑडियो पेज से जोड़ा गया था?

अगर हमें पता चलता है कि आपके द्वारा रिकॉर्ड या अपलोड किए गए ऑडियो में लाइसेंस वाले ऑडियो का उपयोग किया गया है, तो हम अपने आप ओरिजनल ऑडियो में एट्रिब्यूशन को कलाकार और गाने के टाइटल से बदल देंगे. आपकी रील उस गाने के लिए ऑडियो पेज में जोड़ दी जाएगी, जहाँ Instagram पर ज़्यादा लोग इसे देख सकते हैं.

ड्राफ़्ट आपके डिवाइस पर सेव होते हैं. आप अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बावजूद, सेव किए गए ड्राफ़्ट को किसी अन्य डिवाइस से एक्सेस नहीं कर पाएँगे. अगर आप ऐप को अनइंस्टॉल करते हैं, तो आपके ड्राफ़्ट गायब हो जाएँगे.

आप रील रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे शेयर करने से पहले अपने Instagram अकाउंट या कैमरा रोल में सेव कर सकते हैं. ड्राफ़्ट तब तक सेव रहते हैं, जब तक आप उन्हें शेयर या डिलीट नहीं कर देते. ड्राफ़्ट में क्लिप सेव करने की कोई सीमा नहीं है. आप जितनी चाहें, उतनी क्लिप सेव कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि जब आप अपनी रील सेव करते हैं, तो उसमें वह म्यूज़िक सेव नहीं होगा, जिसे आपने Instagram म्यूज़िक लाइब्रेरी से जोड़ा है.

अपने Instagram में अपनी रील का ड्राफ़्ट सेव करना
  1. उस रील पर आगे बढ़ें पर टैप करें, जिसे आप रिकॉर्ड कर रहे हैं.

  2. आगे बढ़ें पर टैप करें, फिर सबसे नीचे ड्राफ़्ट सेव करें पर टैप करें.

अपने Instagram से अपनी रील का ड्राफ़्ट एडिट करना
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी के नीचे reels पर टैप करें.

  3. ड्राफ़्ट पर टैप करें, फिर आप जिस रील को एडिट करना चाहते हैं उसे चुनें.

अपने कैमरा रोल में अपनी रील का ड्राफ़्ट सेव करना
  1. उस रील पर आगे बढ़ें पर टैप करें, जिसे आप रिकॉर्ड कर रहे हैं.

  2. सबसे ऊपर पर टैप करें.

अपने कैमरा रोल से अपनी रील का ड्राफ़्ट एडिट करना
  1. सबसे ऊपर पर टैप करें या फ़ीड में कहीं भी दाईं ओर स्वाइप करें.

  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करके रील पर जाएँ.

  3. सबसे नीचे बाईं ओर पर टैप करें और अपने कैमरा रोल से अपने वीडियो के ड्राफ़्ट को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

आप कई क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपनी रील में म्यूज़िक, इफ़ेक्ट, स्टिकर और टेक्स्ट जोड़ सकते हैं.

यह फ़ीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. Facebook पर अपनी रील शेयर करने के लिए, आपको अपने Instagram और Facebook अकाउंट को एक ही अकाउंट सेंटर में जोड़ना होगा. इस समय, आप सिर्फ़ Android या iPhone के लिए Instagram ऐप से Facebook पर रील शेयर कर सकते हैं.

आपके सभी अकाउंट एक ही अकाउंट सेंटर में जुड़ जाने के बाद, आप अपनी रील को Facebook पर शेयर कर सकते हैं.

Facebook पर अपनी रील शेयर करना
  1. रील रिकॉर्ड करें.

  2. अपनी रील शेयर करने से पहले, Facebook पर शेयर करें के आगे टैप करें.

  3. आप जिस Facebook अकाउंट पर अपनी रील शेयर करना चाहते हैं, उसके आगे switch off पर टैप करें.

  4. चुनें कि आप भविष्य की अपनी सभी रील को Facebook पर शेयर करना चाहते हैं या केवल मौजूदा रील को शेयर करना चाहेंगे.

  5. सबसे ऊपर बाईं ओर back पर टैप करें, फिर शेयर करें पर टैप करें.

आगे की सभी रील को अपने आप Facebook पर शेयर करना
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर more options पर टैप करें.

  3. अकाउंट सेंटर पर टैप करें, फिर सभी प्रोफ़ाइल में शेयर करना पर टैप करें.

  4. वह अकाउंट चुनें, जिससे आप अपनी रील शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद, वह अकाउंट चुनें जिस पर आप अपनी रील शेयर करना चाहते हैं.

  5. अपने आप शेयर करें के नीचे, आपकी Instagram रील के आगे switch off पर या सेट करें पर टैप करें.

Facebook पर अपनी रील शेयर करने पर क्या होता है?

जब आप Facebook पर अपनी Instagram रील शेयर करते हैं, तो वे Facebook पर रील के रूप में दिखाई देंगी.

अगर आपनेFacebook पर रील के लिए डिफ़ॉल्ट ऑडियंस को नहीं चुना है, तो Facebook पर रील के लिए आपकी डिफ़ॉल्ट ऑडियंस आपके Instagram अकाउंट प्राइवेसी सेटिंग के आधार पर होगी:

  • पब्लिक Instagram अकाउंट: आपकी Facebook रील्स की ऑडियंस डिफ़ॉल्ट रूप से पब्लिक हो जाएगी.

  • प्राइवेट Instagram अकाउंट: Facebook पर आपकी Facebook Reels की ऑडियंस डिफ़ॉल्ट रूप से दोस्त की श्रेणी में शामिल हो जाएगी.

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो आपकी Facebook Reels की ऑडियंस डिफ़ॉल्ट रूप से Facebook पर दोस्त की श्रेणी में शामिल हो जाएगी.

ध्यान रखें कि Instagram पर आपके फ़ॉलोअर्स Facebook पर मौजूद आपके दोस्तों के समान नहीं हो सकते हैं. इसलिए, अगर आप Instagram से Facebook पर रील शेयर करते हैं, तो हो सकता है कि आप अपनी रील अलग-अलग लोगों के साथ शेयर कर रहे हों. आप Facebook पर रील्स के लिए किसी भी समय अपनी डिफ़ॉल्ट ऑडियंस बदल सकते हैं. Facebook पर Reels फ़ीड, Watch और अन्य जगहों पर दिखाई दे सकती हैं.

अगर आपकी रील Facebook पर सार्वजनिक रूप से शेयर की जाती है, तो Facebook पर मौजूद लोग आपकी रील के ओरिजनल ऑडियो का उपयोग कर सकेंगे. अगर Facebook पर रील के लिए आपकी डिफ़ॉल्ट ऑडियंस पब्लिक है और आपने Instagram पर रीमिक्सिंग चालू की हुई है, तो वे आपकी रील को रीमिक्स भी कर सकेंगे. आप Instagram ऐप में किसी भी समय अपनी रीमिक्स सेटिंग बदल सकते हैं.

Instagram पर आपकी रील कौन देख सकता है, यह आपके अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग के आधार पर तय होता है. अगर आप Instagram पर कोई रील पोस्ट करते हैं और आपका अकाउंट पब्लिक है, तो आप अपनी रील को Facebook पर सुझाया गया कंटेंट के रूप में दिखा सकते हैं.

Facebook पर आपके द्वारा शेयर की गई रील डिलीट करना
Android के लिए:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी के नीचे टैप करें. फिर, आप जिस रील को डिलीट करना चाहते हैं, उस पर टैप करें.

  3. रील के सबसे नीचे दाईं ओर more actions ज़्यादा पर टैप करें.

  4. डिलीट करें पर टैप करें. यहाँ से आप ऐसा कर सकते हैं:

    • अगर आपने अपनी रील Facebook पर शेयर की थी और आप उसे Instagram व Facebook, दोनों से डिलीट करना चाहते हैं, तो दोनों से डिलीट करें पर टैप करें.

    • अगर आप अपनी रील सिर्फ़ Instagram से डिलीट करना चाहते हैं, तो सिर्फ़ Instagram से डिलीट करें पर टैप करें.

iPhone के लिए:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी के नीचे टैप करें. फिर, आप जिस रील को डिलीट करना चाहते हैं, उस पर टैप करें.

  3. रील के सबसे नीचे दाईं ओर more actions ज़्यादा पर टैप करें.

  4. डिलीट करें पर टैप करें. यहाँ से आप ऐसा कर सकते हैं:

    • अगर आपने अपनी रील Facebook पर शेयर की थी और आप उसे Instagram व Facebook, दोनों से डिलीट करना चाहते हैं, तो दोनों से डिलीट करें पर टैप करें.

    • अगर आप अपनी रील सिर्फ़ Instagram से डिलीट करना चाहते हैं, तो सिर्फ़ Instagram से डिलीट करें पर टैप करें.

अगर आप अपनी ऐसी Instagram रील डिलीट करते हैं जिसमें आपका ओरिजनल ऑडियो शामिल है, तो उस ऑडियो का उपयोग करने वाली अन्य रील को Instagram और Facebook पर म्यूट कर दिया जाएगा. अगर आप अपनी डिलीट की गई रील रीस्टोर करते हैं, तो:

  • Instagram रील्स: आपके ओरिजनल ऑडियो का उपयोग करने वाली Instagram रील्स को अनम्यूट कर दिया जाएगा.

  • Facebook रील्स: आपके ओरिजनल ऑडियो का उपयोग करने वाली Facebook रील्स, जिन्हें Instagram से शेयर किया गया था, उन्हें अनम्यूट कर दिया जाएगा. आपके ओरिजनल ऑडियो का उपयोग करके Facebook पर बनाई गई अन्य रिल्स को अनम्यूट नहीं किया जाएगा.

Facebook पर आपके ओरिजनल ऑडियो के साथ बनाई गई Reels अब भी म्यूट रहेंगी.

रील पोस्ट करने के बाद, आप उस रील को शेयर, सेव, मैनेज या डिलीट कर सकते हैं.

अपनी रील को शेयर और सेव करना
Android के लिए:
  1. अपनी रील पर जाएँ.

  2. रील में सबसे नीचे दाईं ओर more actions पर टैप करें.

  3. यहाँ से, आप ऐसा कर सकते हैं:

    • share शेयर करें पर टैप करें और चुनें कि आप अपनी रील को Instagram पर या अन्य ऐप के ज़रिए कैसे शेयर करना चाहते हैं.

    • अपनी रील का लिंक काॅपी करने के लिए links लिंक पर टैप करें.

    • अपनी रील को अपनी सेव की गई पोस्ट में जोड़ने के लिए save सेव करें पर टैप करें. आप अपनी रील को कलेक्शन में भी जोड़ सकते हैं या अन्य Instagram अकाउंट के साथ कोलेबरेटिव कलेक्शन बना सकते हैं.

    • अपनी रील डाउनलोड करने के लिए download अपने डिवाइस पर सेव करें पर टैप करें.

iPhone के लिए:
  1. अपनी रील पर जाएँ.

  2. रील में सबसे नीचे दाईं ओर more actions पर टैप करें.

  3. यहाँ से, आप ऐसा कर सकते हैं:

    • share to शेयर करें पर टैप करें और वह ऐप चुनें जिसके ज़रिए आप अपनी रील शेयर करना चाहते हैं.

    • अपनी रील का लिंक काॅपी करने के लिए links लिंक पर टैप करें.

    • अपनी रील को अपनी सेव की गई पोस्ट में जोड़ने के लिए save सेव करें पर टैप करें. आप अपनी रील को कलेक्शन में भी जोड़ सकते हैं या अन्य Instagram अकाउंट के साथ कोलेबरेटिव कलेक्शन बना सकते हैं.

    • अपनी रील डाउनलोड करने के लिए download अपने डिवाइस पर सेव करें पर टैप करें.

Instagram Lite ऐप के लिए:
  1. अपनी रील पर जाएँ.

  2. रील में सबसे नीचे दाईं ओर more actions पर टैप करें.

  3. यहाँ से, आप ऐसा कर सकते हैं:

    • share शेयर करें पर टैप करें और चुनें कि आप अपनी रील को Instagram पर या अन्य ऐप के ज़रिए कैसे शेयर करना चाहते हैं.

    • अपनी रील का लिंक काॅपी करने के लिए links लिंक पर टैप करें.

    • अपनी रील को अपनी सेव की गई पोस्ट में जोड़ने के लिए save सेव करें पर टैप करें.

अपनी रील मैनेज करना
Android के लिए:
  1. अपनी रील पर जाएँ.

  2. रील में सबसे नीचे दाईं ओर more actions पर टैप करें.

  3. reels मैनेज करें पर टैप करें. यहाँ से, आप ऐसा कर सकते हैं:

    • अपनी रील में कैप्शन और लोकेशन जैसी चीज़ें एडिट करने के लिए editएडिट करें पर टैप करें.

    • अपनी रील पर अन्य लोगों को कमेंट करने से रोकने के लिए turn off commenting कमेंट करने की सुविधा बंद करें पर टैप करें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल पर Reels टैब में सबसे ऊपर इस रील को पिन करने के लिए pin अपनी रील्स में पिन करें पर टैप करें.

    • आपकी रील को कितने लोगों ने लाइक किया है, इसकी संख्या बाकी लोगों को न दिखाने के लिए hide likes लाइक छिपाएँ पर टैप करें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल के मुख्य ग्रिड में रील शामिल करने के लिए profile grid प्रोफ़ाइल ग्रिड में जोड़ें पर टैप करें.

    • रील को अपने आर्काइव में भेजने के लिए archive आर्काइव में भेजें पर टैप करें.

iPhone के लिए:
  1. अपनी रील पर जाएँ.

  2. रील में सबसे नीचे दाईं ओर more actions पर टैप करें.

  3. reels मैनेज करें पर टैप करें. यहाँ से, आप ऐसा कर सकते हैं:

    • अपनी रील में कैप्शन और लोकेशन जैसी चीज़ें एडिट करने के लिए edit एडिट करें पर टैप करें.

    • अपनी रील पर अन्य लोगों को कमेंट करने से रोकने के लिए turn off commenting कमेंट करने की सुविधा बंद करें पर टैप करें.

    • आपकी रील को कितने लोगों ने लाइक किया है, इसकी संख्या बाकी लोगों को न दिखाने के लिए hide likes लाइक छिपाएँ पर टैप करें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल के मुख्य ग्रिड में रील शामिल करने के लिए profile grid प्रोफ़ाइल ग्रिड में जोड़ें पर टैप करें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल पर Reels टैब में सबसे ऊपर इस रील को पिन करने के लिए pin अपनी रील्स में पिन करें पर टैप करें.

    • रील को अपने आर्काइव में भेजने के लिए archive आर्काइव में भेजें पर टैप करें.

Instagram Lite ऐप के लिए:
  1. अपनी रील पर जाएँ.

  2. रील में सबसे नीचे दाईं ओर more actions पर टैप करें.

  3. यहाँ से, आप ऐसा कर सकते हैं:

    • अपनी रील पर अन्य लोगों को कमेंट करने से रोकने के लिए कमेंट करने की सुविधा बंद करें पर टैप करें.

    • अपनी रील का कैप्शन और लोकेशन जैसी चीज़ें एडिट करने के लिए एडिट करें पर टैप करें.

Reels से जुड़ी अन्य सेटिंग
आप अपनी रील्स के लिए अन्य सेटिंग भी मैनेज कर सकते हैं, जिनमें ये सेटिंग शामिल हैं:

आप यह जानकारी देख सकते हैं कि Instagram पर आपकी रील कितने लोगों ने लाइक की, कितने लोगों ने उस पर कमेंट किया और कितने लोगों ने उसे फिर से शेयर किया.

अपनी रील के बारे में जानकारी देखने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.

  2. अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी के नीचे ReelsReels पर क्लिक करें. हर रील के सबसे नीचे बाईं ओर, आपको वीडियो चलाए जाने (आपकी रील कितनी बार चलाई जाती है) की संख्या दिखाई देगी. इसमें रीप्ले शामिल नहीं हैं.

  3. आप जिस रील के बारे में ज़्यादा जानकारी देखना चाहते हैं, उस पर होवर करें. यहाँ से आपको अपनी रील के बारे में नीचे दी गई जानकारी दिखाई देगी

  • like दिखाता है कि कितने लोगों ने आपकी रील लाइक की.

  • comment दिखाता है कि कितने लोगों ने आपकी रील पर कमेंट किया है. कमेंट देखने के लिए रील पर क्लिक करें.

  • दिखाता है कि कितने लोगों ने आपकी रील को अपनी स्टोरी या डायरेक्ट मैसेज में फिर से शेयर किया है. ध्यान रखें कि अगर आपकी रील फिर से शेयर करने की संख्या वाली सुविधा चालू होने से पहले शेयर की गई है, तो हो सकता है कि यह संख्या सही न हो.

ध्यान रखें कि अगर आप यह विकल्प चुनते हैं कि आपकी रील को Facebook पर सुझाव में दिया जाए, तो आपकी रील के चलाए जाने की संख्या और लाइक में Facebook से चलाए जाने की संख्या और लाइक शामिल हो सकते हैं.

हमारे प्रोडक्ट के सभी फ़ीचर आपको ध्यान में रखकर बनाए गए हैं

संबंधित लेख

Instagram से जुड़े और अनाउंसमेंट देखें