THREADS

Threads का उपयोग करके अपने आइडिया शेयर करें और बातचीत के ज़रिए लोगों से कनेक्ट करें

आप क्या कहेंगे?

अपने Instagram अकाउंट की मदद से लॉग इन करके Threads का उपयोग शुरू करें. यहाँ आपका Instagram यूज़रनेम और वेरिफ़िकेशन बैज मौजूद रहता है.

अपने पसंदीदा क्रिएटर्स और दोस्तों से जुड़े रहें

उन लोगों और क्रिएटर्स के थ्रेड देखें, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं.

कई तरीकों से अपनी बातें शेयर करें

Instagram Stories या DM में थ्रेड शेयर करें. आप यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि आपके थ्रेड्स का कौन जवाब दे सकता है.

Threads ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस Instagram हैंडल का उपयोग करके पेज में Threads का साइन दिखा रहा है.
Threads ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस एप्लिकेशन फ़ीड दिखा रहा है.
Threads ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस आपके DM में थ्रेड भेजने का विकल्प दिखा रहा है.

iOS/Android के लिए डाउनलोड करें.

या डेस्कटॉप पर Threads एक्सेस करें

www.threads.net

Threads, Instagram टीम की ओर से बनाया गया एक नया ऐप है. लोग टेक्स्ट शेयर करने और लोगों की चर्चा में शामिल होने के लिए अपने Instagram अकाउंट की मदद से इस ऐप में लॉग इन कर सकते हैं. आप ऐप में ज़्यादा से ज़्यादा 500 कैरेक्टर वाली पोस्ट बना सकते हैं. इसमें आपको लिंक, फ़ोटो, कैरोसल और 5 मिनट तक का वीडियो शामिल करने का विकल्प मिलता है.

यहाँ इस नए प्रोडक्ट की अनाउंसमेंट से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देखें

क्या आपको किसी खास चीज़ से जुड़ी मदद चाहिए?

हमारे पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने सभी सवालों के जवाब पाएँ.

Threads, Instagram का एक ऐप है. यहाँ आप सार्वजनिक तौर पर हुई चैट देखते और शेयर करते हैं. आप Threads का उपयोग कैसे करते हैं, इसके आधार पर, आप Threads पोस्ट भी कर सकते हैं, दूसरों को जवाब दे सकते हैं और उन प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो कर सकते हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी है. थ्रेड और उनके जवाबों में छोटे टेक्स्ट वाली थ्रेड, लिंक, फ़ोटो, वीडियो या इनके मिले-जुले थ्रेड शामिल हो सकते हैं.

लोग अपनी फ़ीड में और आपकी प्रोफ़ाइल पर आपके थ्रेड और जवाबों को देखने के लिए भी आपको फ़ॉलो कर सकते हैं. आपकी पोस्ट कौन देख सकता है, यह आपकी प्रोफ़ाइल की प्राइवेसी सेटिंग और अन्य सेटिंग के आधार पर तय होता है. लोग चर्चा में जुड़ने के लिए आपकी पोस्ट पर जवाब दे सकते हैं या आपका कंटेंट लाइक, शेयर, कोट या रीपोस्ट कर सकते हैं. Instagram अकाउंट वाला कोई भी व्यक्ति Threads प्रोफ़ाइल बना सकता है.

थ्रेड शुरू करना

आप नया थ्रेड शुरू कर सकते हैं और यह चुन सकते हैं कि इसका जवाब कौन दे सकता है.

नया थ्रेड शुरू करने का तरीका जानें.

किसी थ्रेड का जवाब देना

अन्य लोगों को जवाब देकर आप चर्चा में जुड़ सकते हैं. आपका जवाब थ्रेड में और आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई देगा, जहाँ लोग उसका जवाब दे पाएँगे. ध्यान दें कि हो सकता है कि आपको मिले सभी जवाब आप न देख पाएँ. (उदाहरण: अगर कोई प्राइवेट प्रोफ़ाइल वाला व्यक्ति आपको जवाब देता है और आप उन्हें फ़ॉलो नहीं करते हैं.)

आपकी पोस्ट कौन देख सकता है, यह आपकी प्रोफ़ाइल की प्राइवेसी सेटिंग द्वारा तय किया जाता है. आप थ्रेड को लाइक, शेयर या रीपोस्ट भी कर सकते हैं.

किसी थ्रेड का जवाब देने और किसी थ्रेड को लाइक, रीपोस्ट या शेयर करने का तरीका जानें.

Threads पर आपके Instagram अकाउंट की जानकारी का उपयोग कैसे किया जाता है

Threads, Instagram का ऐप है. Threads पर प्रोफ़ाइल बनाने के बाद, यह उस Instagram अकाउंट के साथ कनेक्ट हो जाएगा, जिसमें आपने लाॅग इन किया है. हम आपकी Instagram की जानकारी का उपयोग Meta की प्राइवेसी पॉलिसी और Threads की अतिरिक्त प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी इंपोर्ट करने, आपकी Threads और Instagram फ़ीड को पर्सनलाइज़ करने व दोनों ऐप्स पर सुरक्षित रहने के लिए करते हैं. हम Threads से मिले डेटा का उपयोग Instagram पर आपके अनुभव को पर्सनलाइज़ करने और उसे बेहतर बनाने के लिए करते हैं और इसका उपयोग सुरक्षा और इंटीग्रिटी को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है.

आपके Instagram अकाउंट के डेटा का उपयोग Threads के लिए किया जाता है और इसमें ये शामिल हो सकते हैं:

  • आपकी Instagram लॉग इन जानकारी

  • आपकी Instagram अकाउंट ID

  • आपका Instagram नाम और यूज़रनेम

  • आपकी अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, जानकारी और लिंक जैसी आपकी Instagram प्रोफ़ाइल की जानकारी

  • आपके Instagram फ़ॉलोअर्स

  • वे अकाउंट, जिन्हें आप Instagram पर फ़ॉलो करते हैं

  • Instagram पर आपकी उम्र

  • बौद्धिक संपदा के उल्लंघन और Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ जाने वाले मामलों से संबंधित आपके Instagram अकाउंट का स्टेटस.

नोट: आपकी Threads प्रोफ़ाइल से संबंधित जानकारी को Meta की प्राइवेसी पॉलिसी और Threads की अतिरिक्त प्राइवेसी पॉलिसी के अनुपालन के हिसाब से प्रोसेस किया जाएगा. Instagram की उपयोग की शर्तें और Threads की उपयोग की शर्तें Threads पर आपके उपयोग पर लागू होती हैं.

आप Threads पर पोस्ट का जवाब देकर किसी चर्चा में अपनी राय दे सकते हैं. जब आप किसी पोस्ट का जवाब देते हैं, तो आपका जवाब आपकी प्रोफ़ाइल पर जवाब टैब में आपके थ्रेड के रूप में दिखाई देगा और लोग उसका जवाब दे पाएँगे.

नोट: अगर आपकी पब्लिक प्रोफ़ाइल है, तो Threads पर या उसके बाहर कोई भी व्यक्ति आपके जवाब देख सकता है. पब्लिक और प्राइवेट प्रोफ़ाइल के बीच के अंतर के बारे में ज़्यादा जानें.

पोस्ट पर जवाब देना

कंप्यूटर से Threads.net

  1. आप जिस पोस्ट पर जवाब देना चाहते हैं, उसके नीचे reply पर क्लिक करें. नोट: अगर आपकी प्राइवेट प्रोफ़ाइल है और आप उस व्यक्ति को जवाब देते हैं जिसे आप फ़ॉलो नहीं करते, तो सिर्फ़ वही व्यक्ति आपका जवाब देख सकता है.

  2. अपना जवाब डालें.

  3. आपके थ्रेड में कौन जवाब दे सकता है, यह चुनने के लिए, थ्रेड पोस्ट करने से पहले सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है पर क्लिक करें. आप 'कौन जवाब दे सकता है' को ऐसी प्रोफ़ाइलें, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं.

    • अगर आप जवाबों को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

    • यह सेटिंग उन प्राइवेट प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध नहीं है, जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करने वाले लोगों को जवाब देती हैं.

  4. सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर क्लिक करें.

Android और iPhone के लिए Threads ऐप

  1. आप जिस पोस्ट का जवाब देना चाहते हैं, उसके नीचे reply पर या [यूज़रनेम] को जवाब दें पर टैप करें. नोट: अगर आपकी प्राइवेट प्रोफ़ाइल है और आप उस व्यक्ति को जवाब देते हैं जो आपको फ़ॉलो नहीं करता है, तो सिर्फ़ वही व्यक्ति आपका जवाब देख सकता है.

  2. अपना जवाब डालें. आप टैप करके यह भी कर सकते हैं:

    • आप gallery पर टैप करके अपने जवाब में फ़ोटो या वीडियो अटैच कर सकते हैं. आप अटैच करने के लिए 10 आइटम तक चुन सकते हैं.

    • आप gifs पर टैप करके अपने जवाब में GIF शामिल कर सकते हैं.

    • आप voice पर टैप करके अपने जवाब में वॉइस रिकॉर्डिंग शामिल कर सकते हैं. रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए लाल बटन पर टैप करें. रिकॉर्डिंग पूरी हो जाने पर, लाल बटन पर दोबारा टैप करें. आपके जवाब में वॉइस रिकॉर्डिंग और वॉइस रिकॉर्डिंग का टेक्स्ट, दोनों शामिल हो जाएँगे.

    • आप poll पर टैप करके अपने जवाब में पोल जोड़ सकते हैं.

  3. आपके थ्रेड में कौन जवाब दे सकता है, यह चुनने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है पर टैप करें. आप 'कौन जवाब दे सकता है' को ऐसी प्रोफ़ाइलें, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं.

    • अगर आप जवाबों को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

    • यह सेटिंग उन प्राइवेट प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध नहीं है, जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करने वाले लोगों को जवाब देती हैं.

  4. सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर टैप करें.

ध्यान रखें
  • अगर कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट का जवाब देता है और आप अपनी पोस्ट डिलीट कर देते हैं, तो उनका जवाब डिलीट नहीं होगा.

  • अगर आपकी प्राइवेट प्रोफ़ाइल है और आप उस व्यक्ति को जवाब देते हैं, जो आपको फ़ॉलो नहीं करता है, तो आपके जवाब में सबसे ऊपर दाईं ओर शामिल होगा, जिससे यह पता चलेगा कि सिर्फ़ वह व्यक्ति आपका जवाब देख सकता है.

  • अगर आप और पोस्ट के लेखक, दोनों ने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो अपने जवाब का ड्राफ़्ट बनाने के दौरान आपको सबसे ऊपर मैसेज दिखाई देगा. यह मैसेज दिखाता है कि आप पोस्ट पर जो जवाब देंगे उसे अन्य सर्वर के यूज़र्स के साथ शेयर किया जाएगा. आप जिस पोस्ट का जवाब दे रहे हैं उसका फ़ॉर्मेट फ़ेडिवर्स के अन्य सर्वर पर उपलब्ध नहीं है या पोस्ट पर जवाब देने की सुविधा सीमित लोगों के लिए उपलब्ध है, तो आपके जवाब फ़ेडिवर्स में अन्य सर्वर पर दिखाई नहीं देंगे.

  • अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की है और अन्य फ़ेडिवर्स सर्वर को कोई व्यक्ति सीधे आपकी पोस्ट का जवाब देता है, तो आप उनके जवाब Threads पर देख सकते हैं. नोट: अन्य सर्वर पर भेजे गए जवाब Threads पर कुछ समय बाद दिखाई देंगे और फ़िलहाल इन्हें सिर्फ़ पोस्ट बनाने वाला व्यक्ति देख सकता है. हो सकता है कि कई वजहों से कुछ जवाब Threads पर दिखाई न दें, जैसे कि जवाब जिस फ़ॉर्मेट में दिया गया है वह काम नहीं करता या जवाब हमारे सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करता है.

  • फ़िलहाल आप Threads पर आपको दिखने वाले अन्य फ़ेडिवर्स सर्वर के यूज़र के जवाब शेयर नहीं कर सकते और न ही आप उनका जवाब दे सकते हैं, आप सिर्फ़ Threads पर उनके जवाब को लाइक कर सकते हैं.

अपना जवाब एडिट करने या लाइक, कोट, रीपोस्ट जैसी चीज़ें करने या थ्रेड शेयर करने का तरीका जानें.

Threads पर प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, आपको अपने Instagram अकाउंट में साइन इन करना होगा. अगर आपका Instagram अकाउंट नहीं है, तो आप अकाउंट बना सकते हैं. आप अपने हर Instagram अकाउंट के लिए, Threads पर एक प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.

अपनी प्रोफ़ाइल बनाना

कंप्यूटर से Threads.net पर जाएँ

  1. threads.net पर जाएँ.

  2. अपना Instagram यूज़रनेम व पासवर्ड डालें और लॉग इन करें पर क्लिक करें. आप सबसे नीचे मौजूद Instagram के साथ जारी रखें पर भी क्लिक कर सकते हैं.

  3. अपने Instagram अकाउंट से लॉग इन करने के बाद, अपनी Instagram प्रोफ़ाइल से प्रोफ़ाइल फ़ोटो, अपनी जानकारी, और लिंक इंपोर्ट करने के लिए Instagram से इंपोर्ट करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, आप यह भी कर सकते हैं:

    • प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपलोड करने के लिए नाम के आगे profile picture पर क्लिक करें और अपनी फ़ोटो अपलोड करने का तरीका चुनें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल पर परिचय लिखने के लिए, आपकी जानकारी पर क्लिक करें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल में लिंक जोड़ने के लिए, लिंक पर क्लिक करें. अपने लिंक के लिए URL और टाइटल डालें या सबसे नीचे Instagram से लिंक इंपोर्ट करें पर टैप करें.

  4. सबसे नीचे जारी रखें पर क्लिक करें.

  5. चुनें कि आप पब्लिक प्रोफ़ाइल चाहते हैं या प्राइवेट प्रोफ़ाइल, फिर सबसे नीचे जारी रखें पर क्लिक करें.

  6. किसी प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करने के लिए उसके नाम के आगे फ़ॉलो करें या सभी को फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.

  7. नियम और शर्तें देखें, इसके बाद Threads से जुड़ें पर क्लिक करें.

Android और iPhone के लिए Threads ऐप

  1. (iPhone) पर App Store से या (Android) पर Google Play स्टोर से Threads ऐप डाउनलोड करें.

  2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, उसे खोलने के लिए threads पर टैप करें.

  3. सबसे नीचे Instagram से साइन इन करें पर टैप करें. आपको वह अकाउंट दिखेगा, जिससे फ़िलहाल आप Instagram ऐप पर साइन इन हैं.

    • अगर आप Instagram ऐप में साइन इन नहीं हैं, तो अपने Instagram अकाउंट में लॉग इन करने के लिए सबसे नीचे Instagram से लॉग इन करें पर टैप करें. लॉग इन करने के बाद, आपको वापस Threads ऐप पर ले जाया जाएगा.

    • अगर आपके पास एक से ज़्यादा Instagram अकाउंट हैं और आप दूसरे अकाउंट से साइन इन करना चाहते हैं, तो सबसे नीचे अकाउंट स्विच करें पर टैप करें और दूसरा अकाउंट चुनें. अगर आपको लिस्ट में अपना दूसरा अकाउंट नहीं दिखता है, तो किसी और Instagram अकाउंट में लॉग इन करें पर टैप करें और अपने Instagram अकाउंट में लॉग इन करें.

  4. अपने Instagram अकाउंट से लॉग इन करने के बाद, अपनी Instagram प्रोफ़ाइल से प्रोफ़ाइल फ़ोटो, अपनी जानकारी, और लिंक इंपोर्ट करने के लिए, सबसे नीचे मौजूद Instagram से इंपोर्ट करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, आप यह भी कर सकते हैं:

    • प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपलोड करने के लिए, नाम के आगे profile picture पर टैप करें और अपनी फ़ोटो अपलोड करने का तरीका चुनें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल पर परिचय लिखने के लिए, आपकी जानकारी पर टैप करें. अपनी जानकारी डालें या सबसे नीचे Instagram से अपनी जानकारी इंपोर्ट करें पर टैप करें. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर ओके पर टैप करें.

    • अपनी प्रोफ़ाइल में लिंक जोड़ने के लिए, लिंक पर टैप करें. अपने लिंक के लिए URL और टाइटल डालें या सबसे नीचे Instagram से लिंक इंपोर्ट करें पर टैप करें. सबसे ऊपर दाईं ओर ओके पर टैप करें.

  5. सबसे नीचे आगे बढ़ें पर टैप करें.

  6. यह चुनें कि आप पब्लिक प्रोफ़ाइल चाहते हैं या प्राइवेट प्रोफ़ाइल, और इसके बाद सबसे नीचे आगे बढ़ें पर टैप करें.

  7. किसी प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करने के लिए उसके आगे मौजूद फ़ॉलो करें टैप करें या सबसे नीचे दिए गए सभी को फ़ॉलो करें पर टैप करें. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर आगे बढ़ें टैप करें.

  8. शर्तें और पॉलिसी पढ़ें, फिर सबसे नीचे Threads से जुड़ें पर टैप करें.

ध्यान रखें
  • Threads पर अपनी अलग प्रोफ़ाइल फ़ोटो, जानकारी या लिंक चुनने से Instagram पर आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, आपकी जानकारी या लिंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

  • Threads पर आप जिन प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करते हैं और जो प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं, इसका असर इस बात पर नहीं पड़ता है कि Instagram पर आप किन प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करते हैं और कौन-सी प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं.

  • आप किसी भी समय Threads पर अपनी प्रोफ़ाइल एडिट कर सकते हैं. अपना यूज़रनेम और निजी जानकारी जैसी अन्य चीज़ों को अपडेट करने के लिए, Instagram पर अपनी प्रोफ़ाइल एडिट करें.

  • अगर आपका Instagram अकाउंट वेरिफ़ाई किया गया है, तो आप Instagram पर सिर्फ़ अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदल सकते हैं. आपकी Threads प्रोफ़ाइल की जानकारी के साथ वेरिफ़िकेशन बैज भी दिखाया जाएगा.

थ्रेड आपके द्वारा पोस्ट किया गया वह कंटेंट है, जो आपकी प्रोफ़ाइल और फ़ीड में दिखाई देता है. इसमें कम साइज़ वाले टेक्स्ट, लिंक, फ़ोटो, वीडियो या इनके कॉम्बिनेशन शामिल हो सकते हैं. आपका थ्रेड कौन देख सकता है, यह आपकी प्रोफ़ाइल की प्राइवेसी सेटिंग के आधार पर तय होता है.

थ्रेड पोस्ट करना

कंप्यूटर से Threads.net पर जाएँ

  1. सबसे नीचे दाईं ओर post पर क्लिक करें.

  2. आप अपनी पोस्ट में जो शामिल करना चाहते हैं, वह डालें. आप यह भी कर सकते हैं:

    • gallery पर क्लिक करके अपने थ्रेड में फ़ोटो या वीडियो अटैच करें.

    • gifs पर क्लिक करके अपनी पोस्ट में GIF शामिल करें.

    • tag पर क्लिक करके अपनी पोस्ट में किसी विषय को टैग कर सकते हैं.

    • poll पर क्लिक करके अपनी पोस्ट में पोल जोड़ें.

  3. आपके थ्रेड का कौन जवाब दे सकता है, यह बदलने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है पर क्लिक करें. आप 'कौन जवाब दे सकता है' को जिन प्रोफ़ाइल को आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं. अगर आप जवाबों को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

  4. सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर क्लिक करें.

आप अपनी पोस्ट के नीचे send पर क्लिक करके अपने थ्रेड का लिंक कॉपी कर सकते हैं.

Android और iPhone के लिए Threads ऐप

  1. सबसे नीचे post पर टैप करें.

  2. आप थ्रेड में जो चीज़ें शामिल करना चाहते हैं, उन्हें डालें.

  3. आप टैप करके यह भी कर सकते हैं:

    • आप gallery पर टैप करके अपनी पोस्ट में फ़ोटो या वीडियो अटैच कर सकते हैं. आप अटैच करने के लिए 10 आइटम तक चुन सकते हैं.

    • gifs पर टैप करके अपनी पोस्ट में GIF शामिल करें.

    • आप voice पर टैप करके अपने जवाब में वॉइस रिकॉर्डिंग शामिल कर सकते हैं. रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए लाल बटन पर टैप करें. रिकॉर्डिंग पूरी हो जाने पर, लाल बटन पर दोबारा टैप करें. आपके जवाब में वॉइस रिकॉर्डिंग और वॉइस रिकॉर्डिंग का टेक्स्ट, दोनों शामिल हो जाएँगे.

    • tag पर क्लिक करके अपनी पोस्ट में किसी विषय को टैग कर सकते हैं.

    • poll पर क्लिक करके अपनी पोस्ट में पोल जोड़ें.

  4. अपने थ्रेड में जोड़ने के लिए, थ्रेड में जोड़ें पर टैप करें. अगर आपके थ्रेड में 500 से ज़्यादा कैरेक्टर हैं, तो अपने आप दूसरा थ्रेड जोड़ दिया जाएगा.

  5. आपके थ्रेड में कौन जवाब दे सकता है यह बदलने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर कोई भी जवाब दे सकता है पर टैप करें. आप 'कौन जवाब दे सकता है' को जिन प्रोफ़ाइल को आप फ़ॉलो करते हैं या सिर्फ़ वे जिन्हें मेंशन किया गया है पर सीमित कर सकते हैं. अगर आप जवाबों को सीमित करते हैं, तो आपके थ्रेड को आपके फ़ेडिवर्स फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

  6. सबसे नीचे दाईं ओर पोस्ट करें पर टैप करें. आपका थ्रेड पोस्ट होते समय, आपको सबसे ऊपर एक प्रोग्रेस बार दिखेगा.

आप अपनी पोस्ट के नीचे send पर टैप करके अपने थ्रेड को Instagram और अन्य ऐप पर शेयर कर सकते हैं.

फ़ेडिवर्स पर शेयर करना

अगर आपने फ़ेडिवर्स पर शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो आपकी Threads पोस्ट अपने आप फ़ेडिवर्स के अन्य सर्वर पर शेयर हो जाती हैं. ध्यान दें कि यह सुविधा उन पोस्ट पर लागू नहीं होगी, जो आपने फ़ेडिवर्स पर शेयरिंग चालू करने से पहले बनाई हैं. हम आपकी पोस्ट को अन्य सर्वर पर शेयर करने में 5 मिनट का समय लेते हैं, ताकि आप Threads पर अपनी पोस्ट को एडिट कर सकें.

जब लोग Threads में किसी अन्य सर्वर पर शेयर किए गए थ्रेड्स को देखने के लिए उन पर टैप करते हैं, तो उन थ्रेड के ऊपर दाईं ओर fediverse का निशान दिखाई देगा. आपकी पोस्ट से सिर्फ़ टेक्स्ट, फ़ोटो और वीडियो अन्य सर्वर पर शेयर किए जाते हैं. अन्य सर्वर पर ऑडियो वाली पोस्ट का सिर्फ़ टेक्स्ट दिखेगा.

अगर आप Threads पर कोई ऐसी पोस्ट ड्राफ़्ट कर रहे हैं जिसे अन्य सर्वर पर शेयर नहीं किया जा सकेगा, तो आपको पोस्ट ड्राफ़्ट करते समय, इस बारे में बताने के लिए सबसे ऊपर एक मैसेज दिखेगा. आपकी पोस्ट को अन्य सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा अगर उसमें ये चीज़ें हैं:

  • पोल शामिल है

  • यह सीमित करना कि कौन जवाब दे सकता है

  • इसमें कॉपीराइट किया हुआ ऑडियो शामिल है, जो हमारे ऑडियो लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन करता है. ध्यान दें: थ्रेड पोस्ट करने से पहले, Threads आपको यह नोटिफ़िकेशन नहीं भेज पाएगा कि अगर वह पोस्ट हमारे ऑडियो लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का पालन नहीं करती है, तो उसे अन्य फ़ेडिवर्स सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा.

ध्यान रखें
  • अगर कोई व्यक्ति आपके थ्रेड का जवाब देता है और आप अपना थ्रेड डिलीट कर देते हैं, तो उनका जवाब डिलीट नहीं होगा.

  • अगर कोई ऐसी प्राइवेट प्रोफ़ाइल आपके थ्रेड का जवाब देती है, जिसे आप नहीं जानते, तो आपको उनका जवाब नहीं दिखेगा.

  • अगर आपने पहले ही पोस्ट फ़ेडिवर्स पर शेयर कर दी है, तो आप यह नहीं बदल सकते कि उसका जवाब कौन दे सकता है.

  • ऐसा हो सकता है कि फ़ेडिवर्स पर शेयर की गईं पोस्ट सभी सर्वर पर शेयर न की जाएँ. ऐसा इसलिए है,क्योंकि मॉडरेशन पॉलिसी और फ़ेडरेशन के नियमों के आधार पर, हमें अन्य सर्वर पर प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं और हो सकता है कि अन्य सर्वर हम पर प्रतिबंध लगाएँ.

  • Threads पर आप जो भी चीज़ें पोस्ट करते हैं, वे सभी Meta की म्यूज़िक के उपयोग से जुड़ी गाइडलाइन के अधीन हैं.

  • Instagram के जैसे, Threads फ़िलहाल ब्रांडेड कंटेंट टूल की सुविधा नहीं देता है. अगर आप अपनी Threads प्रोफ़ाइल पर ब्रांडेड कंटेंट को पोस्ट कर रहे हैं, तो उस पोस्ट में टेक्स्ट या हैशटैग जोड़कर बताएँ कि वह पोस्ट पेड प्रमोशन है, ताकि यह पता चल सके कि वह पोस्ट पेड पार्टनरशिप वाली है. Meta की ब्रांडेड कंटेंट पॉलिसी के बारे में ज़्यादा जानें.

Threads पर अपनी पोस्ट को एडिट करने का तरीका जानें.

आप Threads पर किसी थ्रेड या जवाब को लाइक, रीपोस्ट और कोट कर सकते हैं.

कंप्यूटर से Threads.net पर जाएँ

थ्रेड के नीचे, इन पर क्लिक करें:

  • थ्रेड को लाइक करने के लिए, like पर.

  • थ्रेड को रीपोस्ट या कोट करने के लिए reshare पर. जब आप किसी थ्रेड को रीपोस्ट करते हैं, तो वह थ्रेड आपकी प्रोफ़ाइल या फ़ीड में रीपोस्ट किए गए थ्रेड के रूप में दिखाई देगा. जब आप किसी थ्रेड को कोट करते हैं, तो उसे आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले थ्रेड में शामिल किया जाएगा.

Android और iPhone के लिए Threads ऐप

थ्रेड के नीचे, इन पर टैप करें:

  • थ्रेड को लाइक करने के लिए, like पर.

  • थ्रेड को रीपोस्ट या कोट करने के लिए reshare पर. जब आप किसी थ्रेड को रीपोस्ट करते हैं, तो वह थ्रेड आपकी प्रोफ़ाइल या फ़ीड में रीपोस्ट किए गए थ्रेड के रूप में दिखाई देगा. जब आप किसी थ्रेड को कोट करते हैं, तो उसे आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले थ्रेड में शामिल किया जाएगा.

Threads में मौजूद अन्य लोग और कभी-कभी फ़ेडिवर्स में मौजूद अन्य लोग, यह देख सकेंगे कि थ्रेड को किसने लाइक किया है.

Threads पर आपको दिखने वाली पोस्ट शेयर करने का तरीका जानें.

नोट: अगर आप 16 साल से कम उम्र के हैं, तो Threads प्रोफ़ाइल बनाते समय, आपके पास पब्लिक या प्राइवेट प्रोफ़ाइल चुनने का विकल्प होगा. हालाँकि, डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट का विकल्प ही चुना हुआ होता है, भले ही आपका Instagram अकाउंट पब्लिक हो.

जब आप अपनी Threads प्रोफ़ाइल को पब्लिक या प्राइवेट पर स्विच करते हैं, तो इससे यह सेटिंग बदल जाती है कि आपकी पोस्ट कौन देख सकता है. आप यह मैनेज भी कर सकते हैं कि Meta किस तरह Threads पर आपके द्वारा पोस्ट किए गए पब्लिक कंटेंट का सुझाव, Meta के सभी प्रोडक्ट पर देता है.

Threads पर पब्लिक और प्राइवेट प्रोफ़ाइल के बीच अंतर

Threads पर पब्लिक प्रोफ़ाइल

Threads पर प्राइवेट प्रोफ़ाइल

आपको कौन फ़ॉलो कर सकता है?

आपकी परमिशन के बिना Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति आपकी परमिशन के बिना आपको फ़ॉलो कर सकता है.

जिन फ़ॉलोअर्स को आपने Threads पर परमिशन दी है.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स पर जिन फ़ॉलोअर्स को आपने परमिशन दी है.

आप जिन Threads प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करते हैं और जो Threads प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं, उन्हें कौन देख सकता है?

Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति.

Threads पर आपके फ़ॉलोअर्स.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाले आपके फ़ॉलोअर्स.

आप Threads पर जिन प्राइवेट प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करते हैं और Threads पर जो प्राइवेट प्रोफ़ाइल आपको फ़ॉलो करती हैं, उन्हें कौन देख सकता है?

Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति.

Threads पर आपके फ़ॉलोअर्स.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाले आपके फ़ॉलोअर्स.

Threads पर आपकी पोस्ट कौन देख सकता है?

Facebook जैसे Meta के अन्य सभी प्रोडक्ट सहित, Threads पर या उसके बाहर कोई भी.

जब फ़ेडिवर्स उपलब्ध हो, तो उस पर मौजूद कोई भी.

Threads पर आपके फ़ॉलोअर्स.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाले आपके फ़ॉलोअर्स.

आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, नाम, यूज़रनेम और आपकी जानकारी के साथ-साथ आपकी Threads प्रोफ़ाइल की जानकारी कौन देख सकता है?

Facebook जैसे Meta के अन्य प्रोडक्ट सहित, Threads पर या उसके बाहर कोई भी.

Facebook जैसे Meta के अन्य प्रोडक्ट सहित, Threads पर या उसके बाहर कोई भी.

आपके थ्रेड के लिंक कौन शेयर कर सकता है?

कोई भी.

कोई भी.

आपके थ्रेड को अपनी Instagram और/या Facebook स्टोरी में कौन शेयर कर सकता है?

Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति.

कोई भी नहीं.

आपका कंटेंट कौन रीपोस्ट कर सकता है?

Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति.

Threads पर आपके फ़ॉलोअर्स.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाले आपके फ़ॉलोअर्स.

आपका कंटेंट कौन कोट कर सकता है?

Threads पर मौजूद कोई भी व्यक्ति.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति.

Threads पर आपके फ़ॉलोअर्स.

जब यह उपलब्ध हो जाता है, तो फ़ेडिवर्स का उपयोग करने वाले आपके फ़ॉलोअर्स.

आपकी पोस्ट को Threads के बाहर कौन एम्बेड कर सकता है?

Threads पर मौजूद या उससे बाहर कोई भी व्यक्ति.

कोई भी नहीं.

प्राइवेट प्रोफ़ाइल के लिए:

सभी प्रोफ़ाइल के लिए:

  • आपकी Threads प्रोफ़ाइल और Instagram प्रोफ़ाइल की प्राइवेसी अलग-अलग हो सकती है.

  • Threads पर मौजूद अन्य लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल फ़ॉलो करने का सुझाव दिया जा सकता है.

  • आपकी प्रोफ़ाइल Threads पर सर्च रिज़ल्ट में दिखाई दे सकती है.

  • जब तक आप अपनी टैग करने की सेटिंग अपडेट नहीं करते हैं, तब तक Threads पर कोई भी आपको टैग कर सकता है.

  • आपकी प्रोफ़ाइल सर्च इंजन के परिणामों में दिख सकती है. हालाँकि, इसमें सिर्फ़ आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी दिखेगी (आपका यूज़रनेम, नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, आपकी जानकारी और लिंक).

  • जिस व्यक्ति को आपका थ्रेड दिखेगा, वह आपके थ्रेड का स्क्रीनशॉट ले सकता है और उसे शेयर कर सकता है.

जब आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं, तो वे Threads पर आपके द्वारा पोस्ट किया गया कोई भी कंटेंट नहीं देख पाएँगे. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.

Threads पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के कई तरीके हैं.

फ़ीड के ज़रिए:

  1. आप जिस प्रोफ़ाइल को ब्लॉक या अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसकी पोस्ट पर more पर क्लिक करें.

  2. ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

  3. कन्फ़र्म करने के लिए सबसे नीचे ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

उनकी प्रोफ़ाइल के ज़रिए:

  1. किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर जाएँ.

  2. उनकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे more पर क्लिक करें और फिर ब्लॉक करें या अनब्लॉक करें पर क्लिक करें.

  3. अपना विकल्प कन्फ़र्म करें.

आप उनकी प्रोफ़ाइल पर फ़ॉलोअर्स की संख्या के नीचे अनब्लॉक करें पर क्लिक करके भी किसी व्यक्ति को अनब्लॉक कर सकते हैं.

अगर आपने Threads पर किसी प्रोफ़ाइल को ब्लॉक किया हुआ है, तो उस प्रोफ़ाइल से कनेक्ट Instagram अकाउंट भी ब्लॉक हो जाएगा. अगर आपने Instagram पर कोई अकाउंट ब्लॉक किया है, तो उस अकाउंट से कनेक्ट Threads प्रोफ़ाइल भी ब्लॉक हो जाएगी.

जब आप Threads पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं, तो क्या होता है

जब आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं, तो:

  • आपकी पोस्ट से उनके लाइक हटा दिए जाएँगे. किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करने से उनके पिछले लाइक रीस्टोर नहीं होंगे.

  • वे आपके जवाब या आपके द्वारा रीपोस्ट किया गया कोई भी कंटेंट नहीं देख पाएँगे.

  • वे आपका यूज़रनेम मेंशन नहीं कर पाएँगे या आपको टैग नहीं कर पाएँगे, भले ही आप अपना यूज़रनेम बदल दें.

यहाँ कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप Threads पर आपको दिखने वाली उन पोस्ट को छिपा सकते हैं, जिनमें संभावित रूप से आपत्तिजनक, गुमराह करने वाला या स्पैम वाला कंटेंट हो सकता है.

अपनी पोस्ट से मैन्युअल तरीके से जवाब छिपाना

सीधे अपनी पोस्ट से जवाब छिपाने के लिए:

कंप्यूटर से Threads.net पर जाएँ

  1. जवाब के आगे more पर क्लिक करें.

  2. सभी के लिए छिपाएँ पर क्लिक करें.

आपत्तिजनक कंटेंट और स्पैम को अपने आप छिपाना

आप Threads पर छिपाए गए शब्दों से जुड़ी सेटिंग में ऐसे जवाबों और पोस्ट को अपने आप छिपाने का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करते हैं, लेकिन हो सकता है कि वे अनुचित, अपमानजनक या आपत्तिजनक (उदाहरण: नस्लीय अपशब्द, भला-बुरा कहना या स्कैम) हों. इन सेटिंग में ये शामिल हैं:

  • कस्टम शब्द: जिन शब्दों, वाक्यांशों, नंबर और इमोजी को Threads पर नहीं देखना चाहते, आप उन्हें छिपाए गए शब्दों की लिस्ट में जोड़ सकते हैं. Threads पर ऐसी पोस्ट को आपकी फ़ीड से फ़िल्टर कर दिया जाएगा जिनमें आपकी लिस्ट के आइटम शामिल होंगे. हालाँकि, ये शब्द सर्च रिज़ल्ट और अन्य लोगों की प्रोफ़ाइल में दिखाई देंगे. आपकी पोस्ट के जवाबों को आपकी पोस्ट में सबसे नीचे 'छिपाए गए जवाब' सेक्शन में छिपा दिया जाएगा. यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है, लेकिन आप इसे किसी भी समय बदल सकते हैं और इसकी लिस्ट एडिट कर सकते हैं. नोट: Instagram और Threads के लिए शब्दों और वाक्यों की आपकी कस्टम लिस्ट एक ही होती है.

  • अनचाहे जवाब: आपकी पोस्ट के ऐसे जवाबों को अपने आप छिपा दिया जाएगा, जिनमें संभावित रूप से आपत्तिजनक, गुमराह करने वाले और स्पैम से जुड़े समान्य शब्द, वाक्यांश या इमोजी होते हैं. आपके थ्रेड में मौजूद छिपाए गए जवाब थ्रेड में सबसे नीचे 'न दिखाएँ' सेक्शन में भेज दिए जाते हैं. अन्य लोग अब भी इन जवाबों को देख सकते हैं. यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है, लेकिन आप इसे कभी भी बदल सकते हैं.

threads.net से छिपाए गए शब्द मैनेज करने के लिए:

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर settings पर क्लिक करें और फिर सेटिंग पर क्लिक करें.

  2. सबसे ऊपर प्राइवेसी पर क्लिक करें.

  3. hideछिपाए गए शब्दों पर क्लिक करें. यहाँ से आप ऐसा कर सकते हैं:

    • सेटिंग के नीचे चालू करें या बंद करें के आगे मौजूद select पर क्लिक करें.

    • कस्टम शब्द और वाक्यों को मैनेज करें पर क्लिक करें और उन शब्दों, वाक्यों या इमोजी को लिखें, जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं. अपनी लिस्ट में हर एक कस्टम शब्द और वाक्य को जोड़ने के लिए जोड़ें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें कि छिपाए गए शब्दों से जुड़ी आपकी सेटिंग उन पोस्ट पर ही लागू होती है जो आपके द्वारा सेटिंग चालू करने या आपके द्वारा शब्दों को कस्टम शब्दों और वाक्यांशों की लिस्ट में जोड़ने के बाद पोस्ट की जाती हैं.

हमारे प्रोडक्ट के सभी फ़ीचर आपको ध्यान में रखकर बनाए गए हैं