INSTAGRAM 'सर्च और एक्सप्लोर'

आपको जो विषय अच्छे लगते हैं, उन्हें खोजें और एक्सप्लोर करें

दिलचस्प फ़ोटो, रील्स, अकाउंट और अन्य कंटेंट ढूँढें.

कंटेंट सर्च करने का एक ऐसा अनुभव, जो आपकी दिलचस्पी की चीज़ों की तह तक जाने का रास्ता आसान बना देता है.

अपनी दिलचस्पी से जुड़ी ज़्यादा चीज़ें देखें

जिन पोस्ट से आपने पहले एंगेज किया है और जिन विषयों को आपने पहले सर्च किया है, उनके आधार पर, अपने किसी पसंदीदा विषय के बारे में और कंटेंट देखें.

कुछ नया खोजें

विषयों को एक्सप्लोर करने और अपनी पसंद के कंटेंट और क्रिएटर्स को खोजने के लिए कीवर्ड का उपयोग करें.

एस्ट्रोनॉट, तारों, गैलेक्सी जैसे अंतरिक्ष संबंधी सर्च रिज़ल्ट का कोलाज
Nasa SpaceX और इसी तरह के अकाउंट सहित अंतरिक्ष के लिए सर्च रिज़ल्ट

एक्सप्लोर एक ऐसा डिस्कवरी सरफ़ेस है, जहाँ Instagram उन अकाउंट के आधार पर, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं, उन फ़ोटो और वीडियो के आधार पर जिन्हें आप Instagram पर लाइक करते हैं और जिनके साथ आप कनेक्ट हैं, प्लेटफ़ॉर्म से कंटेंट को दिखाता है. लोग अपने Instagram होम पेज पर 'सर्च करें' आइकन पर क्लिक करके एक्सप्लोर को एक्सेस कर सकते हैं.

क्या आपको Instagram पर किसी खास चीज़ से जुड़ी मदद चाहिए?

हमारे पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने सभी सवालों के जवाब पाएँ.

Instagram पर 'एक्सप्लोर करें' आपको फ़ोटो और रील्स जैसे सुझाव दिखाता है, ताकि आपको उन अकाउंट का नया कंटेंट दिखाई दे, जिन्हें आप फ़ॉलो नहीं करते हैं. ये सुझाव आपकी दिलचस्पी के हिसाब से प्रासंगिक हो सकते हैं या ये उस कंटेंट से मिलते-जुलते हो सकते हैं, जिससे आपने पहले इंटरैक्ट किया है.

'एक्सप्लोर' में पोस्ट कई चीज़ों के आधार पर अपने आप चुनी जाती हैं, जिनमें ये शामिल हैं:

  • ऐसे Instagram अकाउंट, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं.

  • ऐसे फ़ोटो और वीडियो, जिन्हें आपने Instagram पर लाइक किया है.

  • Instagram पर आपके कनेक्शन.

आप इन पोस्ट को बाईं ओर explore पर क्लिक करके ढूँढ सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि 'सर्च और एक्सप्लोर' में आपको पसंद न आने वाली पोस्ट दिखने पर आप क्या कर सकते हैं.

Meta ट्रांसपेरेंसी सेंटर पर जाकर इस बारे में जानकारी पाएँ कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम उस कंटेंट को कैसे चुनता है, रैंक और डिलीवर करता है, जिसे आप Instagram एक्सप्लोर पर देखते हैं.

जब आप 'एक्सप्लोर करें' टैब पर जाने के लिए दाईं ओर explore पर क्लिक करते हैं, तो हो सकता है कि Instagram पर आपको दिखाई देने वाली पोस्ट वही कंटेंट न हो जो अन्य लोगों को दिखाई देता है.

हम 'एक्सप्लोर करें' टैब को आपकी पसंद के हिसाब से बनाने के लिए इसमें दिखाई देने वाले पोस्ट के प्रकार को हमेशा अपडेट करते रहते हैं. उदाहरण के लिए, हम आपको वे रील, फ़ोटो और वीडियो दिखा सकते हैं जिन्हें उन लोगों ने लाइक किया है जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं या जिन्हें बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक किया है.

अगर आपका अकाउंट प्राइवेट पर सेट है, तो सिर्फ़ आपके वे फ़ॉलोअर ही 'खोजें और एक्सप्लोर करें' में आपकी शेयर की गई रील्स, फ़ोटो और वीडियो देख पाएँगे जिन्हें आपने मंजूरी दी है.

अगर आपको Instagram पर लोकेशन टैग वाली पोस्ट दिखाई देती है, तो एक ही लोकेशन पर ली गई अन्य फ़ोटो देखने के लिए लोकेशन टैग पर क्लिक करें.

किसी मौजूदा पोस्ट में जोड़ने या एडिट करने का तरीका जानें.

आप बाईं ओर search पर क्लिक करके Instagram पर अपने हाल ही में सर्च किए गए हैशटैग, अकाउंट, ऑडियो, टैग और लोकेशन देख सकते हैं.

अकाउंट सेंटर में अपने मौजूदा अकाउंट की हाल ही की सर्च देखने के लिए:
  1. सबसे नीचे बाईं ओर menuज़्यादा पर क्लिक करें और फिर सेटिंगsettings पर क्लिक करें.

  2. अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें और फिर आपकी जानकारी और परमिशन पर क्लिक करें.

  3. उस अकाउंट पर क्लिक करें, जिसके लिए आप हाल ही की सर्च देखना और मैनेज करना चाहते हैं.

नोट: फ़िलहाल अकाउंट सेंटर में इस सेटिंग का एक्सेस सभी के लिए उपलब्ध नहीं है.

अगर आपको अपनी फ़ीड पर या Reels, एक्सप्लोर या सर्च में ऐसी पोस्ट दिखाई देती है, जिसमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो आप इस तरह की कम पोस्ट दिखाई देने का विकल्प चुन सकते हैं:

अगर आपको ऐसा कंटेंट दिखता है जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, तो आप रिपोर्ट करें चुनें और स्क्रीन पर दिए गए चरणों का पालन करें.

ध्यान रखें कि आपकी रिपोर्ट अनाम रखी जाती है, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जिनमें आप बौद्धिक संपदा के उल्लंघन की रिपोर्ट करते हैं. आपने जिस अकाउंट की रिपोर्ट की है, वह यह नहीं देख पाएगा कि उसकी रिपोर्ट किसने की है.

अगर किसी सर्च रिज़ल्ट के आगे एक नीला बिंदु दिखाई देता है, तो उसका मतलब है कि उस अकाउंट ने नई पोस्ट शेयर की हैं जिन्हें आपने अभी तक नहीं देखा है.

खोजें और एक्सप्लोर करें में पोस्ट खोजने के बारे में ज़्यादा जानें.

आप 'सर्च करें और एक्सप्लोर करें' टैब के ज़रिए उन लोगों को ढूँढ सकते हैं, जिन्हें आप Instagram पर फ़ॉलो करना चाहें.

सर्च या एक्सप्लोर पर जाने के लिए:

  • सर्च: बाईं ओर search पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे ऊपर सर्च बार में सर्च करें पर क्लिक करें और फिर जिसे या जिन्हें आप सर्च करना चाहते हैं वह नाम लिखें.

  • एक्सप्लोर: एक्सप्लोर पर जाने के लिए बाईं ओर explore पर क्लिक करें. एक्सप्लोर में, स्क्रॉल करके उन अकाउंट की फ़ोटो और वीडियो देखें, जिन्हें आप फ़िलहाल फ़ॉलो तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन आपको उनकी पोस्ट पसंद आ सकती हैं. किसी पोस्ट पर क्लिक करें, फिर इनमें से किसी एक अकाउंट को फ़ॉलो करने के लिए फ़ॉलो करें पर क्लिक करें.

आप अपने जानने वाले लोगों को ढूँढने के लिए अपने डिवाइस की संपर्क लिस्ट को Instagram ऐप से कनेक्ट भी कर सकते हैं.

Meta ट्रांसपेरेंसी सेंटर पर जाकर इस बारे में जानकारी पाएँ कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम उन लोगों को कैसे चुनता हैं, रैंक करता है और सुझाव देता है, जिन्हें आप Instagram पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

Instagram पर सर्च करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

आप यह तय कर सकते हैं कि जिन पोस्ट में आपको टैग किया गया है, वे आपकी प्रोफ़ाइल पर अपने आप दिखें या सिर्फ़ तभी दिखें, जब आप उन्हें मैन्युअल रूप से चुनें. जब आप मैन्युअल रूप से फ़ोटो और वीडियो जोड़ते हैं, तो वे आपकी प्रोफ़ाइल पर तभी दिखेंगे, जब आप मंज़ूरी देंगे. डिफ़ॉल्ट रूप से, जब कोई व्यक्ति आपकी फ़ोटो या वीडियो को टैग करता है, तो यह अपने आप आपकी प्रोफ़ाइल में जुड़ जाएगा.

आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई देने वाली फ़ोटो और वीडियो को मैन्युअल रूप से चुनने के लिए:

  1. सबसे नीचे बाईं ओर menuज़्यादा पर क्लिक करें और फिर सेटिंगsettings पर क्लिक करें.

  2. दूसरे लोग आपसे कैसे इंटरैक्ट कर सकते हैं के नीचे टैग और मेंशन पर क्लिक करें.

  3. टैग को खुद मंज़ूरी दें पर क्लिक करें

  4. टैग करने के विकल्प के आगे switch off पर क्लिक करें.

अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल पर मैन्युअल रूप से फ़ोटो और वीडियो जोड़ते हैं, तो भी जब कोई व्यक्ति आपको फ़ोटो या वीडियो में टैग करेगा, तो आपको इस बारे में बताया जाएगा. अपनी प्रोफ़ाइल पर फ़ोटो या वीडियो जोड़ने के लिए, फ़ोटो पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर पर क्लिक करें. पोस्ट विकल्प चुनें. इसके बाद, मेरी प्रोफ़ाइल पर दिखाएँ या मेरी प्रोफ़ाइल पर छिपाएँ चुनें.

अपनी प्रोफ़ाइल से किसी ऐसी पोस्ट को छिपाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें, जिसमें आपको टैग किया गया है.

अगर आप चाहते हैं कि अपनी पसंद की चीज़ें देखते रहें, तो Instagram पर हैशटैग फ़ॉलो कर सकते हैं.

किसी हैशटैग को फ़ॉलो करने के लिए:

  1. Instagram पर दिखाई देने वाले किसी भी हैशटैग (उदाहरण: #flower) पर क्लिक करें.

  2. फ़ॉलो करें पर क्लिक करें. किसी हैशटैग को फ़ॉलो करने के बाद, आप देखेंगे कि उसकी फ़ोटो और वीडियो फ़ीड में दिखाई दे रही हैं.

किसी हैशटैग को अनफ़ॉलो करने के लिए, हैशटैग पर क्लिक करें और फिर इन्हें फ़ॉलो कर रहे हैं पर क्लिक करें. कन्फ़र्म करने के लिए अनफ़ॉलो करें पर क्लिक करें.

Instagram पर हैशटैग को खोजने और हैशटैग का उपयोग करने के बारे में और जानें.

iOS/Android के लिए डाउनलोड करें.

Download on the App Store

Get it on Google Play

हमारे प्रोडक्ट के सभी फ़ीचर आपको ध्यान में रखकर बनाए गए हैं

संबंधित लेख

Instagram से जुड़े और अनाउंसमेंट देखें