Instagram को सुरक्षित और सपोर्टिव जगह बनाए रखना

आँखों पर इंद्रधनुष के रंगों वाला मेकअप लगाए लड़की

हम पूरी शिद्दत से ऐसी कम्युनिटी बनाने में लगे हुए हैं जहाँ सभी को यह एहसास हो कि उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है. जानें कि आप किस तरह सुरक्षित रहते हुए अपनी बात खुलकर रख सकते हैं और अपनी पसंद की चीज़ें एक्सप्लोर कर सकते हैं.

परिवारों के लिए टूल्स

हमने मशहूर एक्सपर्ट्स, विश्वसनीय संगठनों, माता-पिता और युवाओं के साथ मिलकर काम किया है, ताकि परिवारों को पॉज़िटिव ऑनलाइन अनुभव दिया जा सके.

माता-पिता के लिए गाइड

माता-पिता हमारी माता-पिता के लिए गाइड के ज़रिए यह जान सकते हैं कि Instagram को चलाने में वे अपने टीनएजर बच्चे की मदद कैसे कर सकते हैं. इस गाइड में बातचीत के लिए सुझाव, सुरक्षा और वेल-बीइंग के टूल्स व फ़ीचर्स के बारे में जानकारी, शब्दों की ग्लॉसरी और दूसरी कई चीज़ें दी गई हैं.

फ़ैमिली सेंटर

फ़ैमिली सेंटर में माता-पिता अलग-अलग तरह के निगरानी टूल्स के बारे में जान सकते हैं और उन्हें सेट कर सकते हैं. साथ ही, वे एजुकेशन हब भी देख सकते हैं जिसमें भरोसेमंद एक्सपर्ट्स की ओर से सुझाव, लेख और अन्य जानकारी दी गई है. माता-पिता रोज़ के लिए समय की लिमिट सेट कर सकते हैं या ब्रेक शेड्यूल कर सकते हैं, यह देख सकते हैं कि उनके टीनएजर बच्चे किसे फ़ॉलो करते हैं और कौन उन्हें फ़ॉलो करता है. साथ ही, जब उनके टीनएजर बच्चे यह शेयर करेंगे कि उन्होंने किसी चीज़ की रिपोर्ट की है, तो माता-पिता को इस बारे में बता दिया जाएगा. इसके अलावा भी वे दूसरी कई चीज़ें कर सकते हैं.

अकाउंट की सुरक्षा

अपने अकाउंट को ज़्यादा सुरक्षित बनाएँ, ताकि कोई भी अनचाहा व्यक्ति उसे एक्सेस न कर पाए.

प्राइवेसी फ़ीचर

हमारे प्राइवेसी फ़ीचर देखें जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं.

सुरक्षा के टूल्स

अनचाहे व्यवहार और परेशान करने वाले लोगों से अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें.

डिवाइस पर Instagram यूज़र को ब्लॉक करने का उदाहरण

अकाउंट ब्लॉक करना

आप जब किसी को ब्लॉक कर देते हैं, तो वे आपकी प्रोफ़ाइल, पोस्ट या स्टोरीज़ नहीं देख पाते हैं. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

Instagram पर ब्लॉक किए गए कमेंट करने वाले लोगों की लिस्ट

कमेंट करने वालों को ब्लॉक करना

अगर आप किसी को अपनी पोस्ट पर कमेंट करने से ब्लॉक कर देते हैं, तो उनके कमेंट सिर्फ़ उन्हें दिखाई देते हैं, किसी और को नहीं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

Instagram पर कमेंट को कंट्रोल करने वाला पेज

कमेंट कंट्रोल

कमेंट कंट्रोल सेटिंग में जाकर यह तय करें कि आपको किसे कमेंट करने की परमिशन देना चाहते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

मैनेज करें कि मैसेज के ज़रिए आपसे कौन संपर्क कर सकता है

आपत्तिजनक कंटेंट को छिपाना

ऐसे कमेंट और मैसेज रिक्वेस्ट को अपने आप फ़िल्टर किया जा सकता है, जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ तो नहीं हैं, लेकिन वे अनुचित, आपत्तिजनक, धमकाने वाली य स्पैम हो सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

<- Swipe to explore ->
पार्क में स्केटबोर्डर

आपकी सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के तरीके जानें.

दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करना

ऐसे कंटेंट और अकाउंट की रिपोर्ट करें जो आपके हिसाब से आपत्तिजनक हैं या हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ हैं.

धमकी से निपटने के लिए टूल्स

हम Instagram पर आपको किसी भी तरह की धमकी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने आपको सुरक्षित रखने के लिए जो फ़ीचर्स और टूल्स बनाए हैं, उनके बारे में ज़्यादा जानें.

कमेंट की चेतावनी

जब कोई आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन की याद दिलाने वाली चेतावनी दिखाएँगे और उन्हें बताएँगे कि अगर वे आपत्तिजनक कमेंट करते हैं, तो हम उनका कमेंट हटा या छिपा सकते हैं.

टैग और मेंशन करने के कंट्रोल

आप यह चुन सकते हैं कि कमेंट, कैप्शन या स्टोरी में आपको कौन टैग या मेंशन कर सकता है, जैसे कि सभी लोग, सिर्फ़ वे लोग जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं. आप यह भी चुन सकते हैं कोई भी आपको टैग या मेंशन न कर पाए.

रिपोर्ट करना

अगर आपको हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली कोई चीज़ दिखाई देती है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें, ताकि हमारी टीम उसे रिव्यू करके हटा सके. जब आप लोगों की रिपोर्ट करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.

ब्लॉक करना

जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो वे Instagram पर आपकी प्रोफ़ाइल, पोस्ट या स्टोरीज़ नहीं देख पाते हैं. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है. अगर वह व्यक्ति नए अकाउंट बनाता है, तो आप उन अकाउंट को भी ब्लॉक कर सकते हैं.

छिपाए गए शब्द

ऐसे कमेंट और मैसेज की रिक्वेस्ट जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ नहीं हैं, लेकिन अनुचित या आपत्तिजनक हो सकती हैं, उन्हें फ़िल्टर किया जा सकता है. आप शब्दों की अपनी कस्टम लिस्ट भी बना सकते हैं.

लिमिट

लिमिट लगाकर आप कुछ समय के लिए अनचाहे इंटरैक्शन से बच सकते हैं. इसमें ऐसे लोग के कमेंट या मैसेज रिक्वेस्ट को अपने आप छिपा दिया जाता है जो आपको फ़ॉलो नहीं करते हैं या जिन्होंने हाल ही में आपको फ़ॉलो किया है.

प्रतिबंधित करना

जब आप किसी को प्रतिबंधित करते हैं, तो आपकी पोस्ट पर उनके कमेंट सिर्फ़ उन्हें ही दिखाई देंगे. आप “कमेंट देखें” पर टैप करके कमेंट देख सकते हैं; कमेंट को मंज़ूरी दे सकते हैं, ताकि सभी इसे देख पाएँ; उसे डिलीट कर सकते हैं; या इग्नोर कर सकते हैं. प्रतिबंधित अकाउंट को यह भी पता नहीं चलेगा कि आपने उसके DM कब पढ़े हैं या आप Instagram पर कब एक्टिव हैं. जब आप लोगों को प्रतिबंधित करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.

अपना अनुभव मैनेज करना

Instagram पर आपका अनुभव आपके मनमुताबिक और प्रेरित करने वाला होना चाहिए. ये टूल ऑनलाइन समय मैनेज करने में आपकी मदद करेंगे.

हमारी कम्युनिटी को सुरक्षित रखना

अगर आपके जान-पहचान वाले किसी व्यक्ति को चोट लगने या शारीरिक नुकसान होने का खतरा है, तो तुरंत कानून लागू करने वाली स्थानीय संस्था से संपर्क करें. यहाँ कुछ और तरीके भी बताए गए हैं जिनसे आप एक्शन ले सकते हैं.

वीडियो लाइब्रेरी

कम्युनिटी में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देखने के लिए वीडियो एक्सप्लोर करें.

अगर अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें

टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन कैसे एक्टिवेट करें

अपना पासवर्ड कैसे बदलें

अकाउंट को प्राइवेट कैसे बनाएँ

फ़ॉलोअर्स को कैसे हटाएँ

कमेंट कैसे डिलीट करें और कमेंट करने की सुविधा कैसे बंद करें

लॉग इन एक्टिविटी कैसे देखें

Instagram के ईमेल कैसे देखें

किसी को म्यूट कैसे करें

कंटेंट की रिपोर्ट कैसे करें

हमारी कम्युनिटी गाइडलाइंस, Instagram का उपयोग करने वाले व्यक्ति के अलग-अलग नज़रिए का सम्मान करती हैं, ताकि सभी के लिए सुरक्षित और मददगार माहौल को बढ़ावा दिया जा सके.

कम्युनिटी

अगर आप या आपका कोई अपना मुश्किल समय से गुज़र रहा है, तो कृपया किसी ऐसे संगठन से संपर्क करें जो आपकी मदद कर पाए.

ग्लोबल

जर्मनी

हमारी कम्युनिटी की पॉलिसी और गाइडलाइन के बारे में ज़्यादा जानें.