हम पूरी शिद्दत से ऐसी कम्युनिटी बनाने में लगे हुए हैं जहाँ सभी को यह एहसास हो कि उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है. जानें कि आप किस तरह सुरक्षित रहते हुए अपनी बात खुलकर रख सकते हैं और अपनी पसंद की चीज़ें एक्सप्लोर कर सकते हैं.
परिवारों के लिए टूल्स
माता-पिता हमारी माता-पिता के लिए गाइड के ज़रिए यह जान सकते हैं कि Instagram को चलाने में वे अपने टीनएजर बच्चे की मदद कैसे कर सकते हैं. इस गाइड में बातचीत के लिए सुझाव, सुरक्षा और वेल-बीइंग के टूल्स व फ़ीचर्स के बारे में जानकारी, शब्दों की ग्लॉसरी और दूसरी कई चीज़ें दी गई हैं.
फ़ैमिली सेंटर में माता-पिता अलग-अलग तरह के निगरानी टूल्स के बारे में जान सकते हैं और उन्हें सेट कर सकते हैं. साथ ही, वे एजुकेशन हब भी देख सकते हैं जिसमें भरोसेमंद एक्सपर्ट्स की ओर से सुझाव, लेख और अन्य जानकारी दी गई है. माता-पिता रोज़ के लिए समय की लिमिट सेट कर सकते हैं या ब्रेक शेड्यूल कर सकते हैं, यह देख सकते हैं कि उनके टीनएजर बच्चे किसे फ़ॉलो करते हैं और कौन उन्हें फ़ॉलो करता है. साथ ही, जब उनके टीनएजर बच्चे यह शेयर करेंगे कि उन्होंने किसी चीज़ की रिपोर्ट की है, तो माता-पिता को इस बारे में बता दिया जाएगा. इसके अलावा भी वे दूसरी कई चीज़ें कर सकते हैं.
अकाउंट की सुरक्षा
अपने अकाउंट को ज़्यादा सुरक्षित बनाएँ, ताकि कोई भी अनचाहा व्यक्ति उसे एक्सेस न कर पाए.
प्राइवेसी फ़ीचर
सुरक्षा के टूल्स
आप जब किसी को ब्लॉक कर देते हैं, तो वे आपकी प्रोफ़ाइल, पोस्ट या स्टोरीज़ नहीं देख पाते हैं. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
अगर आप किसी को अपनी पोस्ट पर कमेंट करने से ब्लॉक कर देते हैं, तो उनके कमेंट सिर्फ़ उन्हें दिखाई देते हैं, किसी और को नहीं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
कमेंट कंट्रोल सेटिंग में जाकर यह तय करें कि आपको किसे कमेंट करने की परमिशन देना चाहते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
ऐसे कमेंट और मैसेज रिक्वेस्ट को अपने आप फ़िल्टर किया जा सकता है, जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ तो नहीं हैं, लेकिन वे अनुचित, आपत्तिजनक, धमकाने वाली य स्पैम हो सकती हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
आपकी सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के तरीके जानें.
दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करना
धमकी से निपटने के लिए टूल्स
जब कोई आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन की याद दिलाने वाली चेतावनी दिखाएँगे और उन्हें बताएँगे कि अगर वे आपत्तिजनक कमेंट करते हैं, तो हम उनका कमेंट हटा या छिपा सकते हैं.
आप यह चुन सकते हैं कि कमेंट, कैप्शन या स्टोरी में आपको कौन टैग या मेंशन कर सकता है, जैसे कि सभी लोग, सिर्फ़ वे लोग जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं. आप यह भी चुन सकते हैं कोई भी आपको टैग या मेंशन न कर पाए.
अगर आपको हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली कोई चीज़ दिखाई देती है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें, ताकि हमारी टीम उसे रिव्यू करके हटा सके. जब आप लोगों की रिपोर्ट करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.
जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो वे Instagram पर आपकी प्रोफ़ाइल, पोस्ट या स्टोरीज़ नहीं देख पाते हैं. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है. अगर वह व्यक्ति नए अकाउंट बनाता है, तो आप उन अकाउंट को भी ब्लॉक कर सकते हैं.
ऐसे कमेंट और मैसेज की रिक्वेस्ट जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ नहीं हैं, लेकिन अनुचित या आपत्तिजनक हो सकती हैं, उन्हें फ़िल्टर किया जा सकता है. आप शब्दों की अपनी कस्टम लिस्ट भी बना सकते हैं.
लिमिट लगाकर आप कुछ समय के लिए अनचाहे इंटरैक्शन से बच सकते हैं. इसमें ऐसे लोग के कमेंट या मैसेज रिक्वेस्ट को अपने आप छिपा दिया जाता है जो आपको फ़ॉलो नहीं करते हैं या जिन्होंने हाल ही में आपको फ़ॉलो किया है.
जब आप किसी को प्रतिबंधित करते हैं, तो आपकी पोस्ट पर उनके कमेंट सिर्फ़ उन्हें ही दिखाई देंगे. आप “कमेंट देखें” पर टैप करके कमेंट देख सकते हैं; कमेंट को मंज़ूरी दे सकते हैं, ताकि सभी इसे देख पाएँ; उसे डिलीट कर सकते हैं; या इग्नोर कर सकते हैं. प्रतिबंधित अकाउंट को यह भी पता नहीं चलेगा कि आपने उसके DM कब पढ़े हैं या आप Instagram पर कब एक्टिव हैं. जब आप लोगों को प्रतिबंधित करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.
अपना अनुभव मैनेज करना
हमारी कम्युनिटी को सुरक्षित रखना
वीडियो लाइब्रेरी
कम्युनिटी में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देखने के लिए वीडियो एक्सप्लोर करें.
हमारी कम्युनिटी गाइडलाइंस, Instagram का उपयोग करने वाले व्यक्ति के अलग-अलग नज़रिए का सम्मान करती हैं, ताकि सभी के लिए सुरक्षित और मददगार माहौल को बढ़ावा दिया जा सके.
कम्युनिटी
अगर आप या आपका कोई अपना मुश्किल समय से गुज़र रहा है, तो कृपया किसी ऐसे संगठन से संपर्क करें जो आपकी मदद कर पाए.