Instagram को सुरक्षित और सपोर्टिव बनाए रखना

सेल्फ़ी लेती हुई लड़की

Instagram पर सुरक्षा, प्राइवेसी और अकाउंट सुरक्षा फ़ीचर एक्सप्लोर करें

परिवारों के लिए टूल्स

हम मशहूर विशेषज्ञों, विश्वसनीय संगठनों, माता-पिता और युवाओं के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि परिवारों को अच्छा ऑनलाइन अनुभव दिया जा सके.

माता-पिता के लिए गाइड

माता-पिता हमारी माता-पिता के लिए गाइड से इस बारे में जान सकते हैं कि वे अपने टीनएजर बच्चों को Instagram का उपयोग करने में कैसे मदद करें. इसमें बातचीत के लिए सुझाव, सुरक्षा के बारे में जानकारी और अच्छी सेहत से जुड़े टूल व फ़ीचर, शब्दों की ग्लॉसरी वगैरह शामिल हैं.

फ़ैमिली सेंटर

फ़ैमिली सेंटर पर, माता-पिता निगरानी करने वाले टूल सेट कर सकते हैं. साथ ही, वे इस पर एजुकेशन हब को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें उन्हें भरोसेमंद विशेषज्ञों के सुझाव, लेख और अन्य चीज़ें मिलती हैं. माता-पिता रोज़ की समय-सीमा सेट कर सकते हैं या ब्रेक शेड्यूल कर सकते हैं, यह देख सकते हैं कि उनके टीनएजर बच्चे किसे फ़ॉलो करते हैं और कौन उन्हें फ़ॉलो करता है. साथ ही, जब उनके टीनएजर बच्चे यह शेयर करेंगे कि उन्होंने किसी चीज़ की रिपोर्ट की है, तो माता-पिता को इस बारे में बताया जाएगा. इसमें और भी कई चीज़ें शामिल हैं..

Instagram के ग्रेडिएंट कलर का बैकग्राउंड

Instagram टीनएजर अकाउंट

देखें कि किस तरह Instagram टीनएजर यूज़र्स की सुरक्षा और अच्छी सेहत के लिए प्रतिबद्ध है. इस बारे में यहाँ ज़्यादा जानें.

Instagram पर सभी के लिए सुरक्षित और मददगार माहौल को बढ़ावा देने से जुड़ी हमारी गाइडलाइन के बारे में ज़्यादा जानें.

संबंधित लेख

Instagram पर सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें