INSTAGRAM STORIES

अपने रोज़मर्रा के पलों को शेयर करें

आप जो कर रहे हैं, उन्हें आसानी से कैप्चर करें

आप स्टोरीज़ की मदद से रोज़मर्रा की ज़िंदगी को कैप्चर कर सकते हैं, खास पलों को हाइलाइट कर सकते हैं या टेक्स्ट, म्यूज़िक, इंटरैक्टिव स्टिकर्स, फ़िल्टर और GIF का उपयोग करके अपनी भावनाएँ व्यक्त कर सकते हैं. इन सभी से आप अपनी स्टोरीज़ को और भी ज़्यादा आकर्षक बना सकते हैं.

कनेक्शन बनाएँ

अपने दोस्तों की स्टोरी लाइक करके या DM से उनकी स्टोरी का जवाब देकर सीधे उनसे संपर्क करके दोस्तों के साथ प्यार बाँटे.

दोस्तों के साथ जुड़ें

सुझाव पाने के लिए अपना कंटेंट डालें, पोल या सवाल स्टिकर का उपयोग करके दोस्तों के साथ पल शेयर करें.

प्रोफ़ाइल पर अपने फ़ेवरेट पलों को हाइलाइट करें

अपनी स्टोरीज़ को अपनी प्रोफ़ाइल पर हाइलाइट के रूप में पोस्ट करके, 24 घंटे के बाद भी उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल पर दिखाएँ.

स्टोरीज़ की मदद से आप रोज़ के पलों को शेयर कर सकते हैं और 24 घंटे के बाद गायब हो जाने वाली फ़ोटो और वीडियो के ज़रिए आपके लिए मायने रखने वाले लोगों और शौक के करीब जा सकते हैं. आप अपने सभी फ़ॉलोअर्स या अपने खास दोस्तों की लिस्ट के साथ अपनी स्टोरीज़ शेयर कर सकते हैं. साथ ही, आप स्टोरी के हाइलाइट के रूप में उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल में भी जोड़ सकते हैं.

क्या आपको Instagram पर किसी खास चीज़ से जुड़ी मदद चाहिए?

हमारे पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने सभी सवालों के जवाब पाएँ.

अपनी स्टोरी में फ़ोटो या वीडियो शेयर करना

Android और iPhone के लिए Instagram ऐप

  1. सबसे नीचे create new पर टैप करें या फ़ीड में कहीं भी दाईं ओर स्वाइप करें.

  2. सबसे नीचे स्क्रॉल करके स्टोरी पर जाएँ.

  3. फ़ोटो लेने के लिए स्क्रीन पर सबसे नीचे पर टैप करें या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए टैप करके रखें. अपने मोबाइल की गैलरी या कैमरा रोल से फ़ोटो या वीडियो चुनने के लिए, स्क्रीन पर कहीं भी ऊपर की ओर स्वाइप करें.

  4. अपनी फ़ोटो या वीडियो पर ड्रॉ करने, उसमें टेक्स्ट या स्टिकर जोड़ने के लिए पर, पर या पर टैप करें. टेक्स्ट या स्टिकर हटाने के लिए, उसे खींचकर स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद पर छोड़ें.

  5. जब आप शेयर करने के लिए तैयार हों, तो सबसे नीचे बाईं ओर आपकी स्टोरी पर टैप करें.

स्टोरीज़ 24 घंटों के बाद आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ीड और डायरेक्ट इनबॉक्स से गायब हो जाती हैं और अगर आप उन्हें स्टोरी हाइलाइट के रूप में अपनी प्रोफ़ाइल में जोड़ देते हैं, तो वे मौजूद रहती हैं.

Instagram Lite ऐप के लिए

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर पर टैप करें.

  2. फ़ोटो लेने के लिए स्क्रीन के सबसे नीचे पर टैप करें. अपने मोबाइल की गैलरी या कैमरा रोल से फ़ोटो चुनने के लिए, बाईं ओर फ़ोटो पर टैप करें.

  3. अपनी फ़ोटो पर ड्रॉ करने, उसमें टेक्स्ट या स्टिकर जोड़ने के लिए पर, पर या पर टैप करें. स्टिकर हटाने के लिए, स्टिकर पर टैप करें और फिर पर टैप करें.

  4. जब आप शेयर करने के लिए तैयार हों, तो सबसे नीचे बाईं ओर स्टोरी में जोड़ें पर टैप करें.

स्टोरीज़ 24 घंटों के बाद आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ीड और डायरेक्ट इनबॉक्स से गायब हो जाती हैं और अगर आप उन्हें स्टोरी हाइलाइट के रूप में अपनी प्रोफ़ाइल में जोड़ देते हैं, तो वे मौजूद रहती हैं.

नोट: जब आप अपनी स्टोरीज़ में 60 सेकंड तक का वीडियो शेयर करते हैं, तो यह एक क्लिप की तरह दिखाई देगा. लंबी अवधि वाले वीडियो से कई छोटे-छोटे क्लिप बनाए जाएँगे और सबसे नीचे दिए गए वीडियो ट्रिमर का उपयोग करके उसे एडिट किया जा सकेगा. वीडियो ट्रिमर की सुविधा इस समय सिर्फ़ iOS डिवाइस पर उपलब्ध है.

“Instagram Stories के ज़रिए अपनी कम्युनिटी के साथ एंगेजमेंट करें” से जुड़ी क्रिएटर्स के लिए Instagram की गाइड के बारे में जानें और आज ही सार्थक इंटरैक्शन बनाना शुरू करें.

यह पता करने के लिए कि आपकी स्टोरी किसने देखी है, अपनी स्टोरी में जाएँ और स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्वाइप करें. जिन लोगों ने आपकी स्टोरी में फ़ोटो या वीडियो देखे हैं, उन लोगों की संख्या और उनके Instagram यूज़रनेम आपको यहाँ दिखाई देंगे. अगर आपने अपनी स्टोरी Facebook पर शेयर की है, तो नीचे स्क्रॉल करके देखें कि Facebook पर आपकी स्टोरी किसने देखी.

आपकी स्टोरी किसने देखी है, यह सिर्फ़ आप देख सकते हैं.

अगर आपको अपनी स्टोरी पोस्ट किए 24 घंटे से ज़्यादा समय हो गया है, तो क्या होगा?

आप अपनी स्टोरी पोस्ट करने के 48 घंटे बाद तक यह पता कर सकते हैं कि आपकी स्टोरी किस-किस ने देखी है.

ध्यान दें कि स्टोरी देखें जाने कि संख्या में आपकी स्टोरी के सभी रीप्ले शामिल होते हैं. अगर उसी अकाउंट से आपकी स्टोरी को एक से ज़्यादा बार देखा गया है, तो आपको यूज़रनेम की तुलना में देखे जाने की संख्या ज़्यादा दिखाई दे सकती है.

आप फ़ीड से किसी व्यक्ति की पोस्ट को अपनी स्टोरी में सिर्फ़ तभी शेयर कर सकते हैं, जब उनका अकाउंट पब्लिक हो और उन्होंने अपनी पोस्ट को फिर से शेयर करने की परमिशन दी हो. फ़ीड से स्टोरीज़ में पोस्ट शेयर करने की सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं है.

किसी व्यक्ति की पोस्ट को फ़ीड से अपनी स्टोरी में शेयर करने के लिए:
Android और iPhone के लिए Instagram ऐप
  1. फ़ीड में फ़ोटो या वीडियो के नीचे पर टैप करें.

  2. अपनी स्टोरी में पोस्ट/वीडियो/रील जोड़ें पर टैप करें.

  3. सबसे नीचे दाईं ओर Story arrow to confirm story before sharing पर टैप करें.

  4. शेयर करें पर टैप करें.

Android के लिए Instagram Lite ऐप
  1. फ़ीड में फ़ोटो या वीडियो के नीचे पर टैप करें.

  2. अपनी स्टोरी में पोस्ट/वीडियो जोड़ें पर टैप करें.

  3. स्टोरी में जोड़ें पर टैप करें.

ध्यान रखें कि जब आप किसी व्यक्ति की पोस्ट को अपनी स्टोरी में शेयर करते हैं, तो उस स्टोरी को देखने वाला कोई भी व्यक्ति यह देख सकता है कि उसे मूल रूप से किसने पोस्ट किया था. साथ ही, वह ओरिजनल अकाउंट भी देख सकता है. अपनी Instagram Stories में शॉप शेयर करने का तरीका जानें.

अगर आपका पब्लिक अकाउंट है, तो आप अपनी पोस्ट को फिर से शेयर करने की सुविधा को बंद कर सकते हैं.

किसी और व्यक्ति को अपनी पोस्ट फिर से शेयर करने की परमिशन न देने के लिए:
Android और iPhone के लिए Instagram ऐप
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर more options पर टैप करें.

  3. प्राइवेसी पर टैप करें, फिर स्टोरी पर टैप करें.

  4. स्टोरी में शेयर करने की परमिशन दें के आगे पर टैप करें.

Android के लिए Instagram Lite ऐप
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर more options पर टैप करें.

  3. प्राइवेसी पर टैप करें, फिर स्टोरी पर टैप करें.

  4. स्टोरीज़ में फिर से शेयर करने की परमिशन दें के आगे पर टैप करें.

Facebook पर अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने Facebook और Instagram अकाउंट एक ही अकाउंट सेंटर में जोड़ने होंगे. इस समय, आप सिर्फ़ Android या iPhone के लिए Instagram ऐप से Facebook पर स्टोरी शेयर कर सकते हैं.
Facebook पर अपनी स्टोरी शेयर करना

Facebook पर अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए:

  1. स्टोरी बनाना शुरू करें और फिर Story arrow to confirm story before sharing पर टैप करें.

  2. आपकी स्टोरी के नीचे, शेयर करने के विकल्प पर टैप करें.

  3. हर बार Facebook पर शेयर करें या एक बार शेयर करें चुनें.

  4. शेयर करें पर टैप करें.

आगे की सभी स्टोरीज़ को अपने आप Facebook पर शेयर करना

आगे की सभी स्टोरी को Facebook पर अपने आप शेयर करने के लिए, आप अपनी सेटिंग को एडजस्ट भी कर सकते हैं:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर more options पर टैप करें.

  3. प्राइवेसी पर टैप करें और फ़िर स्टोरी पर टैप करें.

  4. नीचे की ओर स्क्रॉल करके शेयर करने पर जाएँ और फिर Facebook पर अपनी स्टोरी शेयर करें के आगे पर टैप करें.

Facebook पर अपनी स्टोरी शेयर करने पर तो क्या होता है?

ध्यान दें कि जब आप अपनी Instagram स्टोरी को Facebook पर शेयर करते हैं, तो वह आपकी फ़ीड में सबसे ऊपर स्टोरी के रूप में दिखाई देती है. आपकी Facebook स्टोरी वाली मौजूदा ऑडियंस आपकी Instagram स्टोरी देख सकती है.

जब कोई व्यक्ति आपकी स्टोरी को Facebook से देखता है, तो आप यह देखते समय कि आपकी स्टोरी किसने देखी है, उनका Facebook नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो देख सकते हैं.

Facebook पर आपके द्वारा शेयर की गई Instagram स्टोरी डिलीट करने का तरीका जानें.

किसी फ़ोटो या वीडियो को अपनी स्टोरी में शेयर करने से पहले, उसे अपने फ़ोन में सेव करने के लिए, आप स्क्रीन में सबसे ऊपर पर टैप कर सकते हैं.

आप किसी ऐसी फ़ोटो या वीडियो को भी सेव कर सकते हैं, जिसे आप पहले ही शेयर कर चुके हैं:

Android के लिए Instagram ऐप
  1. अपनी स्टोरी खोलें.

  2. आप जिस फ़ोटो या वीडियो को सेव करना चाहते हैं, उसके सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें.

  3. फ़ोटो/वीडियो सेव करें पर टैप करें.

iPhone के लिए Instagram ऐप
  1. अपनी स्टोरी खोलें.

  2. आप जिस फ़ोटो या वीडियो को सेव करना चाहते हैं, उसके सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें.

  3. सेव करें... पर टैप करें.

  4. अलग-अलग फ़ोटो या वीडियो सेव करने के लिए फ़ोटो/वीडियो सेव करें पर टैप करें या अपनी स्टोरी की हर चीज़ को एक वीडियो के रूप में सेव करने के लिए स्टोरी सेव करें पर टैप करें.

Instagram Lite ऐप
  1. अपनी स्टोरी खोलें.

  2. आप जिस फ़ोटो या वीडियो को सेव करना चाहते हैं, उसके सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें.

  3. गैलरी में सेव करें पर टैप करें.

किसी मौजूदा हाइलाइट में स्टोरी जोड़ना

आप स्टोरीज़ को अपनी प्रोफ़ाइल पर हाइलाइट के रूप में दिखाने के लिए जोड़ सकते हैं. यह सुविधा स्टोरीज़ गायब होने के बाद भी उपलब्ध है. हाइलाइट आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे दिखाई देते हैं.

  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.

  2. उस हाइलाइट पर क्लिक करें जिसमें आप स्टोरी जोड़ना चाहते हैं और सबसे ऊपर दाईं ओर more actions पर क्लिक करें.

  3. अगर आप अपने हाइलाइट का नाम अपडेट करना चाहते हैं, तो उसे टेक्स्ट बॉक्स में डालें. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

  4. चुनी गई के आगे स्टोरीज़ पर क्लिक करें और उस स्टोरी या उन स्टोरीज़ को चुनें जिन्हें आप अपने हाइलाइट में जोड़ना चाहते हैं.

  5. सबसे नीचे आगे बढ़ें पर क्लिक करें और फिर ओके पर क्लिक करें.

नई हाइलाइट बनाना

आप स्टोरीज़ को अपनी प्रोफ़ाइल पर हाइलाइट के रूप में दिखाने के लिए जोड़ सकते हैं. यह सुविधा स्टोरीज़ गायब होने के बाद भी उपलब्ध है. हाइलाइट आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे दिखाई देते हैं.

स्टोरी के हाइलाइट जोड़ने के लिए, Android या iPhone के लिए Instagram ऐप में लॉग इन करें. इसके बाद, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

हाइलाइट में स्टोरी जोड़ने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.

  2. नया पर क्लिक करें. अगर आपको नया दिखाई न दे, तो स्टोरी हाइलाइट पर क्लिक करें.

  3. अपने हाइलाइट के लिए कोई हाइलाइट नाम डालें और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

  4. आप जिस स्टोरी या जिन स्टोरीज़ को हाइलाइट में जोड़ना चाहते हैं, उनको चुनने के लिए क्लिक करें, फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

  5. कोई कवर फ़ोटो चुनें और ओके पर क्लिक करें.

आप हाइलाइट पर क्लिक करके, फिर सबसे नीचे दाईं ओर more actions पर क्लिक करके और फिर हाइलाइट एडिट करें पर क्लिक करके अपना हाइलाइट कभी भी एडिट कर सकते हैं.

नोट: आपके द्वारा हाइलाइट के रूप में जोड़ी जाने वाली स्टोरीज़, हाइलाइट के रूप में तब तक दिखती रहती हैं, जब तक कि आप उन्हें ना हटाएँ, भले ही ओरिजनल स्टोरी गायब हो चुकी हो. ध्यान रखें कि जिन लोगों को आपने अपनी स्टोरीज़ देखने की परमिशन दी है वे आपकी हाइलाइट भी देख सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से, कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपकी स्टोरी देख सकता है वह उसका जवाब सीधे मैसेज से दे सकता है. जब आप किसी व्यक्ति को जवाब देने से रोकते हैं, तो वह आपकी स्टोरी में उस विकल्प को नहीं देख पाएगा.

आपकी स्टोरी का जवाब कौन दे सकता है यह कंट्रोल करने के लिए:

Android और iPhone के लिए Instagram ऐप
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर more options पर टैप करें.

  3. दूसरे लोग आपसे कैसे इंटरैक्ट कर सकते हैं के नीचे मैसेज और स्टोरी पर मिले जवाब पर टैप करें.

  4. स्टोरी के जवाब पर टैप करें, फिर चुनें कि आपकी स्टोरीज़ पर कौन जवाब दे सकता है.

Instagram Lite ऐप
  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए profile पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर more options पर टैप करें और फिर settingsसेटिंग पर टैप करें.

  3. प्राइवेसी पर टैप करें, फ़िर स्टोरी पर टैप करें.

  4. चुनें कि आपकी स्टोरीज़ पर कौन जवाब दे सकता है.

ध्यान रखें कि अगर आप अपनी स्टोरी को हाइलाइट के रूप में नहीं जोड़ते हैं, तो आपकी स्टोरी 24 घंटों के बाद फ़ीड, आपकी प्रोफ़ाइल और Direct से गायब हो जाएगी. इसके बाद, उस व्यक्ति की स्टोरी की फ़ोटो और वीडियो, चैट में नहीं दिखाई देगी. मैसेज में शामिल कोई भी टेक्स्ट, फ़ोटो या वीडियो के गायब हो जाने के बाद भी दिखाई देगा.

आप लोगों से अपनी स्टोरी छिपा भी सकते हैं.

iOS/Android के लिए डाउनलोड करें.

Download on the App Store

Get it on Google Play

हमारे प्रोडक्ट के सभी फ़ीचर आपको ध्यान में रखकर बनाए गए हैं

संबंधित लेख

Instagram से जुड़े और अनाउंसमेंट देखें