माता-पिता के लिए
हमने 50 से ज़्यादा टूल्स, फ़ीचर्स और रिसोर्स डेवलप किए हैं, जिनकी मदद से टीनएजर बच्चों को सुरक्षित, सकारात्मक अनुभव मिलता है.
ज़्यादा जानें
INSTAGRAM के लिए आपकी गाइड
डिस्कवर फ़ीचर जिससे आपका टीनएजर बच्चा सुरक्षित तरीके से हमारा ऐप एक्सप्लोर कर सकता है.
ऐसे सवाल, जिनकी मदद से आप यह पक्का कर सकते हैं कि Instagram पर आपके टीनएजर बच्चे को अच्छा अनुभव हो रहा है या नहीं.
हमारे फ़ीचर्स और सेटिंग के बारे में जानें, ताकि आप बेहतर तरीके से अपने टीनएजर बच्चे के साथ Instagram चला सकें.
META फ़ैमिली सेंटर
फ़ैमिली सेंटर की मदद से आप अपने टीनएजर बच्चे के लिए Instagram का अनुभव बेहतर बना सकते हैं.
हमने Instagram और Messenger पर 18 साल से ज़्यादा उम्र के वयस्कों को उन टीनएजर बच्चों के साथ प्राइवेट चैट शुरू करने से प्रतिबंधित किया जिनके साथ वे कनेक्टेड नहीं हैं.
16 साल से कम उम्र (या कुछ देशों में 18 साल से कम उम्र) के सभी टीनएजर बच्चे जब Instagram पर अकाउंट बनाते हैं, तो उनका अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट अकाउंट रहता है. प्राइवेट अकाउंट लोगों को यह कंट्रोल करने की सुविधा देता है कि कौन उनके कंटेंट को देख सकता है या उस पर जवाब दे सकता है. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो लोगों को आपकी पोस्ट, स्टोरीज़ और रील देखने के लिए आपको फ़ॉलो करना होगा, जब तक कि आप दूसरों को अपना कंटेंट फिर से शेयर करने की परमिशन नहीं देते. लोग उन जगहों पर आपके कंटेंट पर कमेंट भी नहीं कर सकते.
हम उन वयस्कों के लिए टीनएजर बच्चों से इंटरैक्ट कर पाना और भी मुश्किल बना देते हैं, जो संभावित रूप से संदिग्ध व्यवहार करते हुए मालूम पड़ते हैं. ऐसा करने के लिए, हम इन वयस्कों को ‘सुझाए गए यूज़र’ में टीनएजर बच्चों के अकाउंट नहीं दिखाते हैं. साथ ही, हम Reels या एक्सप्लोर में इन लोगों को टीनएजर बच्चों के कंटेंट को डिस्कवर करने से रोक देते हैं.
अपने टीनएजर बच्चे से “कमेंट कंट्रोल” का उपयोग करने के लिए कहें, ताकि उन्हें अनचाहे इंटरैक्शन का सामना न करना पड़े. हमारे रिपोर्टिंग और ब्लॉकिंग टूल की मदद से वे यह मैनेज कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर कौन कमेंट कर सकता है. हम उन वयस्कों के लिए टीनएजर बच्चों से इंटरैक्ट कर पाना और भी मुश्किल बना देते हैं, जो टीनएजर बच्चों के साथ संभावित रूप से संदिग्ध व्यवहार करते हुए मालूम पड़ते हैं. ऐसा करने के लिए हम टीनएजर बच्चों की पब्लिक पोस्ट पर उनके कमेंट अपने आप छिपा देते हैं.
Instagram पर समय मैनेज करने में अपने टीनएजर बच्चे की मदद करें. इसके लिए 'एक्टिविटी डैशबोर्ड' में मौजूद फ़ीचर्स की मदद लें, जैसे कि रोज़ाना के रिमाइंडर और पुश नोटिफ़िकेशन म्यूट करना. आप फ़ैमिली सेंटर की मदद से यह भी देख सकते हैं कि आपके टीनएजर बच्चे Instagram पर कितना समय बिता रहे हैं. साथ ही, उनके लिए लिमिट सेट कर सकते हैं.
अपने 'संवेदनशील कंटेंट कंट्रोल' में हम 16 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चों को डिफ़ॉल्ट रूप से “कम” पर सेट करके रखते हैं. यह सेटिंग टीनएजर बच्चों को संभावित रूप से संवेदनशील कंटेंट के संपर्क में आने से रोकती है. आपका टीनएजर बच्चा इस सेटिंग को बदल भी सकता है. उनके साथ उनकी प्रोफ़ाइल पर जाएँ और ऊपर दाएँ कोने में मौजूद सेटिंग मेनू पर टैप करें. सेटिंग, अकाउंट पर टैप करें और फिर 'सेंसेटिव कंटेंट कंट्रोल' चुनें. “कम” के आगे टैप करें. इससे, वह कंटेंट कम दिखाई देगा जो उन्हें परेशान कर सकता है. हेल्प सेंटर पर जाकर इस बारे में ज़्यादा जानें कि युवाओं को ज़्यादा सुरक्षित अनुभव कैसे दिया जाए.
हमने मशहूर संगठनों और कंपनियों के साथ मिलकर अपनी 'माता-पिता की गाइड' बनाई है.
टीनएजर बच्चे और उनके माता-पिता को सपोर्ट करना हमारी सबसे अहम प्राथमिकताओं में से एक है. हमने पिछले कई सालों में Instagram पर युवाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
Instagram पर सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें