कैमरा नीचे रखकर ऊपर से कैमरे की तरफ़ देखते हुए फोटो खींच रहे तीन दोस्त

धमकी की समस्या से निपटना

Instagram ऑनलाइन धमकी की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है

अपने हाथ आगे की ओर फैलाकर फ़ोटो लेती हुई दो लड़कियाँ
अपने चेहरे को हरे रंग की टोपी से ढके हुए लड़का

धमकी से निपटने के लिए टूल्स

हम Instagram पर आपको किसी भी तरह की धमकी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने आपको सुरक्षित रखने के लिए जो फ़ीचर्स और टूल्स बनाए हैं, उनके बारे में ज़्यादा जानें.

कमेंट की चेतावनी

जब कोई आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन की याद दिलाने वाली चेतावनी दिखाएँगे और उन्हें बताएँगे कि अगर वे आपत्तिजनक कमेंट करते हैं, तो हम उनका कमेंट हटा या छिपा सकते हैं.

टैग और मेंशन करने के कंट्रोल

आप यह चुन सकते हैं कि कमेंट, कैप्शन या स्टोरी में आपको कौन टैग या मेंशन कर सकता है, जैसे कि सभी लोग, सिर्फ़ वे लोग जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं. आप यह भी चुन सकते हैं कोई भी आपको टैग या मेंशन न कर पाए.

रिपोर्ट करना

अगर आपको हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली कोई चीज़ दिखाई देती है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें, ताकि हमारी टीम उसे रिव्यू करके हटा सके. जब आप लोगों की रिपोर्ट करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.

ब्लॉक करना

जब आप किसी को ब्लॉक कर देते हैं, तो वे Instagram पर आपकी प्रोफ़ाइल, पोस्ट या स्टोरीज़ नहीं देख पाएँगे. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है. अगर वह व्यक्ति नए अकाउंट बनाता है, तो आप उन अकाउंट को भी ब्लॉक कर सकते हैं.

छिपाए गए शब्द

ऐसे कमेंट और मैसेज की रिक्वेस्ट जो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ नहीं हैं, लेकिन अनुचित या आपत्तिजनक हो सकते हैं, उन्हें फ़िल्टर किया जा सकता है. आप शब्दों की अपनी कस्टम लिस्ट भी बना सकते हैं.

सीमित करें

सीमा लगाकर आप कुछ समय के लिए अनचाहे इंटरैक्शन से बच सकते हैं. इसमें ऐसे लोगों के कमेंट और मैसेज रिक्वेस्ट को अपने आप छिपा दिया जाता है, जो आपको फ़ॉलो नहीं करते हैं या जिन्होंने हाल ही में आपको फ़ॉलो किया है.

प्रतिबंधित करना

जब आप किसी को प्रतिबंधित करते हैं, तो आपकी पोस्ट पर उनके कमेंट सिर्फ़ उसी व्यक्ति को दिखाई देते हैं. आप “कमेंट देखें” पर टैप करके कमेंट देख सकते हैं; कमेंट को मंज़ूरी दे सकते हैं, ताकि सभी इसे देख पाएँ; आप इसे डिलीट कर सकते हैं; या इसे इग्नोर कर सकते हैं. प्रतिबंधित अकाउंट को यह भी पता नहीं चलेगा कि आपने उनके DM कब पढ़े हैं या आप Instagram पर कब एक्टिव हैं. जब आप लोगों को प्रतिबंधित करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है.

सभी के लिए सुरक्षित और सपोर्टिव कम्युनिटी तैयार करना हमारी ज़िम्मेदारी है.

संबंधित लेख

Instagram पर सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें