फ़ोटो लेता हुआ लड़का

Instagram पर सुरक्षा

सिर पर स्वेटर पहनकर फ़ोटो लेता हुआ लड़का
स्पेगेटी खाती हुई दो लड़कियाँ

अकाउंट की सुरक्षा

अपने अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ाएँ, ताकि कोई भी अनचाहा व्यक्ति उसे एक्सेस न कर पाए.

वेरिफ़िकेशन कोड डाले जाने का स्क्रीनशॉट

टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन

टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन चालू करना, अपने अकाउंट को सुरक्षित बनाने के सबसे अहम तरीकों में से एक है. ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, WhatsApp या थर्ड पार्टी ऐप सेट करें, ताकि इसकी मदद से हम यह कन्फ़र्म कर पाएँ कि अगर किसी नए डिवाइस से लॉग इन किया जा रहा है, तो वह आप ही कर रहे हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

संदिग्ध लॉग इन अलर्ट का स्क्रीनशॉट

संदिग्ध लॉग इन नोटिफ़िकेशन

अगर कोई व्यक्ति आपके अकाउंट में अनजान लोकेशन या डिवाइस से लॉग इन करता है, तो कन्फ़र्म करने के लिए कि यह आप ही हैं, हम आपको नोटिफ़िकेशन भेजेंगे.

अगर यह लॉग इन आपने नहीं किया है, तो आप तुरंत अपना पासवर्ड रीसेट कर पाएँगे, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉग इन न कर पाए.

Instagram से आए हालिया ऑफ़िशियल ईमेल की लिस्ट का स्क्रीनशॉट

Instagram के ईमेल

अगर Instagram कभी आपको आपके अकाउंट के बारे में ईमेल भेजता है, तो वे आपके ऐप में “Instagram के ईमेल” सेक्शन में दिखाई देंगे. इस सेक्शन पर जाने के लिए, “सेटिंग,” “सुरक्षा” और “Instagram के ईमेल” पर टैप करें. आप इस सेक्शन को देखकर यह भरोसा कर सकते हैं कि आपको यहाँ मिले ईमेल Instagram की ओर से ही भेजे गए हैं और प्रामाणिक हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

पासवर्ड बदलने वाली स्क्रीन का स्क्रीनशॉट

मज़बूत पासवर्ड

यूनिक पासवर्ड सेट करें और उसे किसी के साथ शेयर न करें. आपका Instagram पासवर्ड, उन पासवर्ड से अलग होना चाहिए, जिनका उपयोग आप अन्य अकाउंट में लॉग इन करने के लिए करते हैं, जैसे आपका ईमेल या बैंक अकाउंट. आप इसे किसी भी समय बदल सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

अकाउंट रिकवरी के स्टेप्स का स्क्रीनशॉट

हैक किए गए अकाउंट

अगर आपका अकाउंट हैक कर लिया जाता है, तो हम यह कन्फ़र्म करेंगे कि वह अकाउंट आप ही का है. इसके लिए, जब आप लॉग इन करने की कोशिश करेंगे, तो हम आपसे वह कोड डालने के लिए कहेंगे, जो ईमेल या मोबाइल पर आपको भेजा गया होगा. अपने डिवाइस से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर को हमेशा अप-टू-डेट रखें. ये स्टेप आपका अकाउंट रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

<- एक्सप्लोर करने के लिए स्वाइप करें ->

सुरक्षा जाँच

यह पक्का करने के लिए कि आपका अकाउंट हर समय सुरक्षित है, सुरक्षा जाँच पूरी करें

सुरक्षा जाँच आपके अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए ज़रूरी स्टेप के ज़रिए आपको गाइड करती है, जिसमें ये चीज़ें शामिल हैं: लॉग इन एक्टिविटी की जाँच करना, प्रोफ़ाइल की जानकारी को रिव्यू करना, लॉग इन जानकारी शेयर करने वाले अकाउंट को कन्फ़र्म करना और अकाउंट रिकवरी की संपर्क जानकारी (जैसे कि मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस) अपडेट करना.

सुरक्षा जाँच पूरी करने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ और ऊपर दाएँ कोने में मेनू पर टैप करें. इसके बाद, “सेटिंग”, “सुरक्षा” पर टैप करें और फिर “सुरक्षा जाँच” पर टैप करें. हेल्प सेंटर में ज़्यादा जानें.

Instagram के ग्रेडिएंट कलर का बैकग्राउंड

डेटा की सुरक्षा

किसी भी समय अपने डेटा को एक्सेस करें और उसे डाउनलोड करें

जब भी आप चाहें, अपना अकाउंट डेटा देखें — या अपने कमेंट, पोस्ट और मैसेज की कॉपी डाउनलोड करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.

अकाउंट रिकवरी

  1. instagram.com/hacked पर जाएँ
  2. अपने ईमेल में IG से आया मैसेज देखें
  3. IG के लॉग इन लिंक की रिक्वेस्ट भेजें
  4. IG के सुरक्षा कोड की रिक्वेस्ट भेजें
  5. अपनी पहचान वेरिफ़ाई करें

Instagram ऐप पर सुरक्षा टूल दिखाने वाला स्क्रीनशॉट

वीडियो लाइब्रेरी

कम्युनिटी में अकाउंट की सुरक्षा से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देखने के लिए वीडियो एक्सप्लोर करें.

अगर अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें

टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन कैसे एक्टिवेट करें

अपना पासवर्ड कैसे बदलें

लॉग इन एक्टिविटी कैसे देखें

Instagram के ईमेल कैसे देखें

अकाउंट की सुरक्षा के अलावा, आप Instagram पर प्राइवेसी या सुरक्षा को सपोर्ट करने के लिए हमारे पास मौजूद टूल के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

यहाँ सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें

यहाँ अकाउंट की प्राइवेसी के बारे में ज़्यादा जानें

संबंधित लेख

Instagram पर अकाउंट की सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें