हम चाहते हैं कि Instagram और Threads पर सभी यूज़र्स का अनुभव शानदार हो. अगर आप राजनीतिक कंटेंट पोस्ट करने वाले अकाउंट को फ़ॉलो करने का फ़ैसला लेते हैं, तो हम आपके और उन अकाउंट की पोस्ट के बीच नहीं आना चाहते. हालाँकि, हम यह भी नहीं चाहते हैं कि आपको उन अकाउंट के राजनीतिक कंटेंट का एक्टिव रूप से सुझाव मिले, जिन्हें आप फ़ॉलो नहीं करते हैं. इसलिए हम राजनीतिक कंटेंट के प्रति अपने मौजूदा नज़रिए को बेहतर बना रहे हैं – और अब हम आपको Instagram और Threads के सुझाव के सर्फ़ेस पर एक्टिव रूप से राजनीतिक कंटेंट का सुझाव नहीं देंगे. अगर आप फिर भी चाहते हैं कि आपको Instagram और Threads पर राजनीतिक कंटेंट से जुड़ी पोस्ट का सुझाव मिलें, तो आपके पास इन्हें देखने का कंट्रोल रहेगा.
सुझाव दिखाने से जुड़े ये अपडेट पब्लिक अकाउंट और उन जगहों पर लागू होते हैं, जहाँ हम कंटेंट का सुझाव देते हैं. इनमें एक्सप्लोर, Reels, फ़ीड में आने वाले सुझाव और सुझाए गए यूज़र शामिल हैं – इससे लोगों को उन अकाउंट का कंटेंट दिखाने के हमारे तरीके पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं. अगर ऐसा राजनीतिक कंटेंट, जो कानून, चुनाव या सामाजिक मुद्दों जैसी चीज़ों से जुड़ा हो सकता है, उसे किसी ऐसे अकाउंट ने पोस्ट किया है, जिसका सुझाव नहीं दिया जा सकता, तो भी उस अकाउंट का कंटेंट उसके फ़ॉलोअर्स की फ़ीड और स्टोरीज़ में दिखाई देगा.
Instagram पर मौजूद प्रोफ़ेशनल अकाउंट सुझाए जाने की अपनी योग्यता देखने के लिए अकाउंट स्टेटस का उपयोग कर पाएँगे. यह योग्यता इस बात पर निर्भर करती है कि उस अकाउंट ने हाल ही में राजनीतिक कंटेंट से जुड़ी कोई पोस्ट तो नहीं डाली है. अकाउंट स्टेटस से, वे अपनी हालिया पोस्ट को एडिट कर सकते हैं या हटा सकते हैं. साथ ही, अगर वे हमारे फ़ैसले से असहमत हैं, तो वे रिव्यू की रिक्वेस्ट कर सकते हैं या कुछ समय के लिए इस तरह का कंटेंट पोस्ट करना रोक सकते हैं, ताकि वे दोबारा से सुझाए जाने के लिए योग्य हो सकें.
अगर लोग अब भी Threads और Instagram के सुझाव के सर्फ़ेस पर इस तरह का राजनीतिक कंटेंट देखना चाहते हैं, तो यहाँ इन लोगों के लिए एक कंट्रोल होगा, जिससे वे इसे देखने का विकल्प चुन सकते हैं. कुछ समय बाद Facebook पर भी इस तरह के कंटेंट को कंट्रोल करने की सुविधा दी जाएगी.
नोट: कंटेंट और डिज़ाइन में बदलाव हो सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम लॉन्च से पहले प्रोडक्ट को बेहतर बनाते हैं.
हम लगातार अपने सुझाव देने वाले सिस्टम को बेहतर बनाने की ओर काम कर रहे हैं और लोगों को कंट्रोल दे रहे हैं, ताकि हम लोगों को उन पोस्ट से कनेक्ट कर सकें, जो उनके लिए सबसे ज़्यादा प्रासंगिक हैं. हम अपने सुझाव सिस्टम को सबसे बेहतर बनाने के लिए आने वाले कुछ समय में इन बदलावों को धीरे-धीरे लागू करेंगे.
संबंधित आर्टिकल्स