Instagram कम्युनिटी गाइडलाइन से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

19 अप्रैल, 2018

कम्युनिटी गाइडलाइन क्या हैं और ये उपयोग की शर्तों से कैसे अलग हैं?

हम Instagram को प्रेरणा और अभिव्यक्ति के लिए एक सुरक्षित जगह बनाए रखना चाहते हैं. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन ने इस बात के लिए हमारी पॉलिसी बनाई हैं कि हम Instagram पर किन चीज़ों की परमिशन देते हैं और किन चीज़ों की नहीं. दूसरी ओर, हमारी उपयोग की शर्तें एक एग्रीमेंट हैं. ये आपके प्रति हमारी ज़िम्मेदारियों और हमारे प्रति आपकी ज़िम्मेदारियों के बारे में बताती हैं (हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन न करना, इनमें से एक है). हमारी उपयोग की शर्तें पढ़ें.

हमारी कम्युनिटी गाइडलाइंस के अंतर्गत क्या-क्या आता है?

  • बौद्धिक संपदा – यह पक्का करना कि आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले कंटेंट को पोस्ट करने के अधिकार आपके पास हैं.
  • सही फ़ोटो – हम Instagram पर नग्नता की परमिशन नहीं देते. हालाँकि, कुछ मामलों में ऐसा किया जा सकता है, जैसे कि सर्जिकल ऑपरेशन से स्तन हटाने के बाद के निशान और स्तनपान में सक्रिय रूप से शामिल महिलाओं की फ़ोटो. पेंटिंग और मूर्तियों की फ़ोटो में दिखाई देने वाली नग्नता की भी परमिशन है.
  • स्पैम – Instagram पर इसकी परमिशन नहीं है (अनचाहे ईमेल, कमेंट, लाइक या किसी अन्य तरह के विज्ञापन या उत्पीड़न करने वाली बातचीत करना या सबमिट करना).
  • गैर-कानूनी कंटेंट – हम Instagram पर आतंकवाद, संगठित अपराध या नफ़रत फैलाने वाले ग्रुप के सपोर्ट या प्रशंसा की परमिशन नहीं देते हैं. यौन सेवाओं की पेशकश व बंदूकों और ड्रग्स की बिक्री भी प्रतिबंधित है.
  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा, धमकाना और दुर्व्यवहार – हम हिंसा, नफ़रत फैलाने वाली भाषा और किसी व्यक्ति को निशाना बनाने के लिए सीधे तौर पर दी जाने वाली धमकियों से जुड़ा कंटेंट हटा देते हैं. हम नस्ल, जाति, राष्ट्रीय मूल, लिंग, लैंगिक पहचान, सेक्शुअल ओरिएंटेशन, धर्म, दिव्यांगता या बीमारी के आधार पर निजी हमलों या दुर्व्यवहार की परमिशन नहीं देते हैं.
  • खुद को चोट पहुँचाना – हम खान-पान से जुड़े विकारों के साथ-साथ खुद को चोट पहुँचाने जैसी चीज़ों की प्रशंसा करने या उन्हें प्रोत्साहन देने की परमिशन नहीं देते हैं. हम खुद को चोट पहुँचाने से रोकने और खान-पान से जुड़े विकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने वाले या इसे लेकर आवाज़ उठाने वाले कंटेंट की परमिशन देते हैं.
  • खून खराबे वाली हिंसा – खून खराबे वाली हिंसा दिखाने की परमिशन नहीं दी जाती है. साथ ही, हम यह पक्का करने के लिए खून खराबे वाली गंभीर हिंसा के वीडियो या फ़ोटो हटा सकते हैं, ताकि Instagram सभी लोगों के लिए सही जगह बना रहे. अगर महत्वपूर्ण और ख़बरों में रहने लायक ईवेंट के संबंध में ऐसा कंटेंट शेयर किया जाता है और इस फ़ोटो को निंदा करने या जागरूकता बढ़ाने और शिक्षित करने के लिए शेयर किया जाता है, तो इसकी परमिशन दी जा सकती है.

यह कौन तय करता है कि कम्युनिटी गाइडलाइन में क्या-क्या आना चाहिए?

Instagram हमारी कम्युनिटी की ही एक झलक है, जो कि अलग-अलग संस्कृतियों, युगों और मान्यताओं से मिलकर बनी है. हर किसी के लिए सुरक्षित और मुक्त वातावरण बनाने हेतु हमने लंबे समय तक अलग-अलग पहलुओं पर विचार-विमर्श किया है. इस अद्भुत कम्युनिटी को प्रोत्साहन देने और सुरक्षित रखने में आप हमारी मदद कर सकें, इसके लिए हमने कुछ कम्युनिटी गाइडलाइन बनाई हैं.

मुझे लगता है कि मैंने Instagram पर जो फ़ोटो, वीडियो या कमेंट देखा है वह कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है. मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप कोई ऐसी चीज़ देखते हैं, जो आपके अनुसार हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करती है, तो कृपया हमारे प्रोडक्ट में मौजूद रिपोर्टिंग विकल्प का उपयोग करके हमारी मदद करें.

हमारे पास एक ग्लोबल टीम है, जो इन रिपोर्ट को रिव्यू करती है और हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले किसी भी कंटेंट को हटाने के लिए काम करती है. ये टीम हफ़्ते के सातों दिन 24 घंटे रिपोर्ट की कवरेज देने के लिए दुनिया भर की सभी लोकेशन पर मौजूद हैं.

आपका या आपके जानने वाले किसी व्यक्ति का Instagram अकाउंट न हो, तब भी आप रिपोर्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट पूरी करने के बाद, जितनी ज़्यादा हो सके उतनी ज़्यादा जानकारी (जैसे कि लिंक, यूज़रनेम, कंटेंट का डिस्क्रिप्शन) दें, ताकि हम उसे जल्दी से खोजकर उसका रिव्यू कर सकें.

अगर कोई व्यक्ति कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है, तो क्या होगा?

हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाना हमारी पॉलिसी है. अगर कोई फ़ोटो या उससे जुड़े कैप्शन हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं, तो हम पूरी पोस्ट को हटा सकते हैं. हम अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए पूरे अकाउंट को भी बंद कर सकते हैं.

हम तब भी कानून लागू करने वाली संस्था के साथ काम कर सकते हैं, जब हमें यह भरोसा हो कि किसी व्यक्ति को जान-माल का नुकसान पहुँचने या जनता की सुरक्षा को खतरा है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारे पूरे ब्लॉग सेक्शन पर जाएँ या हमारे हेल्प सेंटर पर जाकर पूरी गाइडलाइन देखें.

हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के बारे में ज़्यादा जानें.