अगर आपको कोई अन्य रील पसंद है, तो आप उसके एलिमेंट का फिर से उपयोग करके Reels टेंप्लेट की मदद से आसानी से रील बना सकते हैं. अपना समय बचाने के लिए सिर्फ़ अपना वीडियो और फ़ोटो डालें और रील को अपने हिसाब से क्रिएटिव अंदाज़ में बनाएँ.
आज, हम आपके साथ Reels टेंप्लेट के कुछ अपग्रेड शेयर करने के लिए उत्साहित हैं. इनकी मदद से आप ज़्यादा आसानी से रील्स बनाने के लिए प्रेरणा ढूँढ पाएँगे और दिलचस्प लगने वाली रील्स बना पाएँगे.
हम नए और बेहतर बनाए गए टेंप्लेट ब्राउज़र की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे आपके लिए अपनी अगली रील के लिए प्रेरणा ढूँढना आसान होगा. अब, आप टेंप्लेट ब्राउज़र में दी गई कैटेगरी के हिसाब से टेंप्लेट ब्राउज़ कर सकते हैं. ये कैटेगरी 'सुझाया गया', 'ट्रेंडिंग' और आपने जो टेंप्लेट या ऑडियो सेव किया है उनके हिसाब से व्यवस्थित होंगी.
आप रील बनाने की शुरुआत करने के दौरान ब्राउज़र को एक्सेस कर सकते हैं:
आप 'कैमरा आइकन' पर टैप करके “टेंप्लेट” पर टैप करने के बाद, Reels टैब में टेंप्लेट ब्राउज़र भी देख सकते हैं.
क्या आपको प्रकृति से जुड़ा पसंदीदा टेंप्लेट दिखाई दिया? शुरुआत करने के लिए रील पर मौजूद “टेंप्लेट का उपयोग करें ” बटन पर टैप करें. आप रील में दिए गए “इसका टेंप्लेट” बटन पर टैप करके यह भी देख सकते हैं कि आपके फ़ेवरेट क्रिएटर द्वारा बनाए गए टेंप्लेट का अन्य लोगों ने कैसे उपयोग किया है. यहाँ टैप करके आप उस पेज पर पहुँच जाएँगे, जहाँ कई उदाहरण हैं कि लोगों ने उस टेंप्लेट से रील को कैसे क्रिएटिव बनाया है और उसमें अपना अनोखा अंदाज़ जोड़ा है.
हम टेंप्लेट के लिए क्रिएशन और एडिट करने का अनुभव भी बेहतर बना रहे हैं, ताकि आप कुछ ही टैप में अपनी रील को शानदार बना पाएँ.
अगर आप आज ही टेंप्लेट से रील बनाते हैं, तो ऑडियो, क्लिप की संख्या, क्लिप की अवधि और AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) इफ़ेक्ट अपने आप आपकी रील में जोड़ दिए जाएँगे.
आने वाले हफ़्तों में, हम आपकी रील में टेक्स्ट और ट्रांज़िशन को अपने आप जोड़ने की सुविधा भी शुरू कर देंगे, जिनका ओरिजनल रील में उपयोग किया गया है. आप टेंप्लेट को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर पाएँगे – जिसमें आप क्लिप को जोड़ या हटा पाएँगे, अलग-अलग क्लिप की समय अवधि को एडजस्ट कर पाएँगे या उनमें पहले से मौजूद किसी एलिमेंट को एडिट कर पाएँगे.
चाहे आप किसी ट्रेंड से जुड़ रहे हों या अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए कोई मज़ेदार रील बनाना चाहते हों, Reels टेंप्लेट की मदद से आप कुछ ही टैप में इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
हम हमेशा आपकी Reels से जुड़े अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं. हम Reels टेंप्लेट के नए फ़ीचर बनाते रहेंगे, ताकि आप आसानी से और मज़ेदार तरीके से रील बना पाएँ. साथ ही, इसे Instagram पर शेयर कर पाएँ.
संबंधित आर्टिकल्स