Instagram ने नए मैसेजिंग फ़ीचर्स का अनाउंसमेंट किया है

4 मार्च, 2024

आज, हमें कई नए DM फ़ीचर्स का अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आपको इनकी मदद से दोस्तों के साथ शानदार तरीके से कनेक्ट करने का अनुभव मिलेगा. इससे आपके मैसेजिंग अनुभव को ज़्यादा आसान और मनोरंजक बनाने में भी मदद मिलेगी. लोग हर रोज़ पोस्ट और स्टोरी के ज़रिए Instagram पर एक-दूसरे से कनेक्ट करते हैं, लेकिन यह निजी तौर पर मैसेजिंग के ज़रिए होता है. इसलिए हम Instagram पर इन नए मैसेजिंग फ़ीचर्स को लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

अपने मैसेज एडिट करना

चाहे वह टाइपिंग की गलती हो या कुछ ठीक न लग रहा हो, अब आप मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक उसे एडिट कर सकते हैं.

बदलाव करने के लिए, भेजे गए मैसेज को दबाकर रखें, फिर ड्रॉपडाउन मेनू से "एडिट करें" चुनें.

स्क्रीनशॉट में मैसेज एडिट करने का तरीका बताया गया है

इनबॉक्स में सबसे ऊपर चैट पिन करना

अपने सबसे अच्छे दोस्तों या परिवार या सिर्फ़ उन चैट को जिन्हें आप अपने इनबॉक्स में सबसे ऊपर रखना चाहते हैं, अब जल्द ही आप 3 ग्रुप या व्यक्तिगत चैट को आसानी से एक्सेस करने के लिए पिन कर पाएँगे.

किसी चैट को अपने इनबॉक्स में सबसे ऊपर ले जाने के लिए, बाईं ओर स्वाइप करें या चैट पर टैप करके रखें, फिर "पिन करें" पर टैप करें. आप किसी भी समय थ्रेड को अनपिन कर सकते हैं.

स्क्रीनशॉट में चैट पिन करने का तरीका बताया गया है

DM में 'पढ़े गए मैसेज' टॉगल करना

'पढ़े गए मैसेज' चालू होने से लोगों को पता चल जाता है कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है. अब आप अपनी सभी चैट या चुनिंदा चैट के लिए 'पढ़े गए मैसेज' को चालू या बंद करने का विकल्प चुन सकते हैं.

सभी चैट के लिए इसे चालू या बंद करने का तरीका:

  • अकाउंट सेटिंग पर जाएँ
  • 'मैसेज और स्टोरी पर मिले जवाब' पर टैप करें
  • 'पढ़े गए मैसेज दिखाएँ' पर टैप करें
  • अपनी सभी चैट के लिए 'पढ़े गए मैसेज' के आगे टॉगल का बटन चालू या बंद करें
स्क्रीनशॉट में अकाउंट लेवल पर 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग चालू या बंद करने का तरीका बताया गया है

'पढ़े गए मैसेज' कैसे काम करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारा हेल्प सेंटर देखें. आप किसी भी समय 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को बदल सकते हैं.

अपने पसंदीदा स्टिकर सेव करें और अपने जवाबों को अपग्रेड करें

अब आप अपने पसंदीदा स्टिकर को DM में सेव करके उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. आप जिस स्टिकर को सेव करना चाहते हैं, उसे दबाकर रखें और अगली बार जब आप स्टिकर पर जाएँगे, तो वे आपको सबसे ऊपर दिखेंगे.

इसके अलावा, जब आप किसी मैसेज का जवाब देते हैं, तो स्टिकर, GIF, वीडियो, फ़ोटो और वॉइस मैसेज भेजने की सुविधा भी उपलब्ध होती है. आपको जिस मैसेज का जवाब देना है, उसे बस दबाकर रखें. इसके बाद 'जवाब दें' चुनें और आपको voicestickerscontent विकल्प दिखेंगे.

स्क्रीनशॉट में फ़ेवरेट स्टिकर और बिना टेक्स्ट वाले अन्य विकल्प के साथ मैसेज का जवाब देने का तरीका बताया गया है

ज़्यादा थीम के साथ चैट को पर्सनलाइज़ करना

थीम के ज़रिए अपनी चैट का मूड सेट करें. चाहे वह मिलने-जुलने का प्लान हो या दोस्तों के साथ हँसी-मज़ाक करना, उसके लिए भी थीम है. लव (जल्द ही एनिमेटेड होने वाला है), लॉलीपॉप, अवतार: द लास्ट एयरबेंडर जैसी हमारी कई नई थीम देखें.

किसी चैट की थीम बदलने के लिए, चैट के नाम पर टैप करें, थीम में जाएँ और उपलब्ध थीम में से कोई एक थीम चुनें.

स्क्रीनशॉट में अलग-अलग चैट थीम दिखाई गई हैं

हम Instagram पर मैसेजिंग को लोगों के लिए एक-दूसरे से जुड़ने का मजे़दार और निजी तरीका बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. जल्द ही आने वाले नए फ़ीचर्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.