लोग अक्सर Instagram पर अपने दोस्तों से जुड़े रहने और अपडेट शेयर करने के लिए DM का उपयोग करते हैं. बात चाहे यह बताने की हो कि आपका मूड कैसा है या फिर असल में मुलाकात करनी हो, हम आपके DM में आपके लिए दोस्तों से कनेक्ट करने के नए फ़ीचर्स ला रहे हैं. 17 नए स्टिकर पैक, अपडेट किए गए DM स्टिकर ट्रे, आपके और आपके दोस्तों के लिए निकनेम, हैंगआउट को आसान बनाने के लिए लोकेशन शेयरिंग.
DM में मौजूद नए स्टिकर्स की मदद से अपनी भावनाएँ व्यक्त करें या किसी मज़ेदार रील का दिलचस्प ढंग से जवाब दें. जब शब्दों से बात न कही जा सके, तो आप अपने DM में मौजूद 17 नए स्टिकर पैक में से 300 नए स्टिकर्स का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, अब आप अपनी चैट से किसी स्टिकर को फ़ेवरेट बना सकेंगे, ताकि आप अपने दोस्तों द्वारा शेयर किए गए स्टिकर्स या कटआउट से बनाए गए स्टिकर्स का फिर से उपयोग कर सकें.
अब आप DM में खुद का या अपने दोस्तों का निकनेम जोड़कर सभी के नाम कस्टमाइज़ कर सकते हैं. अपने दोस्तों को हँसाने के लिए निकनेम से जुड़ा कोई मज़ेदार चुटकुला शेयर करें या फिर बड़े यूज़रनेम वाले लोगों को आसानी से पहचानने के लिए उनके नाम को निकनेम में बदलें. निकनेम सिर्फ़ आपके DM की चैट में दिखाई देंगे और इससे IG पर कहीं भी आपका यूज़रनेम नहीं बदलेगा. आप हमेशा यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपकी चैट में आपका निकनेम कौन बदल सकता है और आप कभी भी अपना निकनेम बदल सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, यह सेटिंग उन लोगों पर सेट होती है, जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं, लेकिन आप इसे बदल भी सकते हैं, ताकि सिर्फ़ आप अपना निकनेम अपडेट कर पाएँ.
निकनेम बनाने के लिए, अपनी चैट में सबसे ऊपर चैट के नाम पर टैप करें. फिर, निकनेम पर टैप करें और उस व्यक्ति के यूज़रनेम पर टैप करें जिसका निकनेम आप चैट में जोड़ना चाहते हैं.
अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं या मैप में कोई जगह पिन करें, ताकि पहुँचने के समय को लेकर आसानी से बातचीत की जा सके, कोई एक्टिविटी की जा सके या भीड़भाड़ वाली जगह पर एक-दूसरे को आसानी से ढूँढा जा सके. यह फ़ीचर उस समय बहुत उपयोगी होता है, जब आप अपने दोस्तों के साथ किसी कंसर्ट में, सैर-सपाटे पर या किसी कार्यक्रम में जा रहे हों. अपने दोस्तों से कॉर्डिनेट करने में ज़्यादा समय न गँवाते हुए उनके साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिताएँ.
लाइव लोकेशन सिर्फ़ प्राइवेट रूप से DM में ही शेयर की जा सकती है. आप किसी को निजी मैसेज या ग्रुप चैट में अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, इसकी समय-सीमा एक घंटे में समाप्त हो जाती है और यह फ़ीचर डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है. आपने जिन लोगों के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर की है, सिर्फ़ वे लोग ही उसे देख पाएँगे और वे दूसरी चैट में आपकी लाइव लोकेशन फ़ॉरवर्ड नहीं कर सकते. आपको चैट में ऊपर एक इंडिकेटर दिखाई देगा, ताकि आपको यह ध्यान रहे कि आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं. आप किसी भी समय अपनी लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकते हैं. याद रखें कि हमेशा अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहें और सिर्फ़ उन्हीं लोगों के साथ अपनी लोकेशन शेयर करें, जिन्हें आप असल ज़िंदगी में जानते हैं.
लोकेशन शेयर करने वाला फ़ीचर फ़िलहाल कुछ ही देशों में उपलब्ध है.
संबंधित आर्टिकल्स