Instagram ने स्टोरीज़ में चार नए स्टिकर लॉन्च किए

3 मई, 2024

आज Instagram स्टोरीज़ में नए स्टिकर लॉन्च कर रहा है, जिनसे आपको अपने दोस्तों से उन चीज़ों के बारे में कनेक्ट करने के नए तरीके मिलेंगे जिनकी आप सबसे ज़्यादा परवाह करते हैं. चाहे आप दिन का अपना पसंदीदा गाना शेयर करना चाहते हों (साथ ही, आप अपने दोस्त द्वारा सबसे ज़्यादा सुना जाने वाला गाने के बारे में जानें) या फिर आप अपनी फ़ोटो या वीडियो से खुद का कस्टम स्टिकर बनाना चाहते हों, हमें उम्मीद है कि इन नए टूल्स की मदद से आप अपनी स्टोरीज़ में ज़्यादा क्रिएटिव बनने के लिए प्रेरित हो सकते हैं.

अपना म्यूज़िक जोड़ना

अपना कंटेंट डालने और म्यूज़िक स्टिकर की लोकप्रिय सुविधा के फ़ायदों को मिलाकर बनाया गया 'अपना म्यूज़िक जोड़ें' स्टिकर का उपयोग करके आप अपने मूड के हिसाब से अपना पसंदीदा गाना शेयर करके म्यूज़िक ट्रेंड में शामिल हो सकते हैं. साथ ही, कोई नया म्यूज़िक या उस दिन आपको पसंद आ रही किसी खास ट्यून को अपने फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके बाद, आपके फ़ॉलोअर भी अपना पसंदीदा म्यूज़िक जोड़ सकते हैं.

  • स्टिकर आइकन stickers पर टैप करें. इसके बाद, ‘अपना म्यूज़िक जोड़ें’ आइकन पर टैप करें.
  • उसे चुनने के बाद, Instagram की म्यूज़िक लाइब्रेरी से गाना चुनने के लिए ‘+ / म्यूज़िक जोड़ें’ पर टैप करें.
  • अपनी स्टोरी पोस्ट करने के बाद, आपके दोस्त ‘अपना कंटेंट डालें’ बटन का उपयोग करके उस गाने को जोड़ सकते हैं जिसे वे सुन रहे हैं.
'अपना म्यूज़िक जोड़ें' फ़्लो को दिखाते स्क्रीनशॉट.

फ़्रेम्स

चाहे आप दोस्तों के साथ बिताई गई यादों को हाइलाइट करना चाहते हों या किसी खास पल को याद, फ़्रेम्स स्टिकर किसी भी फ़ोटो को इंस्टेंट प्रिंट में बदल देता है. उसमें मौजूद कंटेंट को देखने के लिए, आपके फ़ॉलोअर्स को उसे (उनके मोबाइल को) हिलाना होगा, ताकि फ़ोटो डेवलप की जा सके.

  • स्टोरी बनाते समय, स्टिकर आइकन stickers पर टैप करें. इसके बाद, 'फ़्रेम्स स्टिकर' पर टैप करें.
  • इससे आपकी फ़ोटो गैलरी खुल जाएगी, जहाँ आप फ़्रेम करने के लिए एक फ़ोटो चुन सकते हैं.
  • फ़ोटो चुनने के बाद, अगर आप चाहें तो कैप्शन भी जोड़ सकते हैं. इससे अपने आप वह तारीख और टाइम स्टैंप जुड़ जाएगा जब फ़ोटो ली गई थी.
  • आपके द्वारा अपनी स्टोरी पोस्ट करने के बाद, आपके दोस्त और फ़ॉलोअर्स फ़ोटो को फ़्रेम में डेवलप करने के लिए अपने मोबाइल को हिला सकते हैं या ‘देखने के लिए फ़ोन को हिलाएँ’ बटन पर टैप कर सकते हैं.
फ़्रेम्स स्टिकर का फ़्लो दिखाने वाले स्क्रीनशॉट.

सीक्रेट

सीक्रेट स्टिकर की मदद से, आप अपने दोस्तों और फ़ॉलोअर्स के लिए छिपाई गई स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं जिसे वे अनकवर कर सकते हैं. वे आपको DM भेजकर ही कंटेंट को देख सकते हैं.

  • स्टोरी बनाते समय, स्टिकर आइकन stickers पर टैप करें. इसके बाद, 'सीक्रेट' वाले आइकन पर टैप करें.
  • सीक्रेट स्टिकर चुनने के बाद, आपसे उनकी मदद करने के लिए कोई सुझाव टाइप करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आपको उन्हें यह बताना होगा कि धुँधली की गई स्टोरी में क्या हो सकता है.
  • आप यह देखने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर के कोने में ‘प्रीव्यू करें’ आइकन पर टैप कर सकते हैं कि आपकी स्टोरी आपके दोस्तों को कैसी दिखेगी.
  • स्टोरी पोस्ट करने के बाद, आपके दोस्त सिर्फ़ आपको DM करके ही आपकी स्टोरी का कंटेंट देख सकते हैं. हालाँकि, आपको चिंता करने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपको अपनी स्टोरी दिखाने के लिए हर DM को मंज़ूरी नहीं देनी होगी.
सीक्रेट स्टिकर का फ़्लो दिखाने वाले स्क्रीनशॉट.

कटआउट

कटआउट स्टिकर की मदद से आप अपने रोज़मर्रा के आम पलों को यूनीक बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. अपने कैमरा रोल में मौजूद किसी भी वीडियो या फ़ोटो के हिस्से को कटआउट स्टिकर में बदलें, जिसे आप अपनी स्टोरी या रील्स में जोड़ सकते हैं. आपके द्वारा कटआउट बनाने के बाद, उन्हें सेव कर लिया जाता है और वे स्टिकर ट्रे में आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं, ताकि आप जब चाहें तब वापस आकर उन्हें देख सकें.

अपने कैमरा रोल से स्टिकर बनाने के लिए:

  • सबसे ऊपर stickers स्टिकर आइकन पर टैप करें. इसके बाद, कटआउट के बारे में बताने वाले सिज़र आइकन पर टैप करें.
  • अपनी गैलरी से ऐसी फ़ोटो या वीडियो चुनें, जिसमें सब्जेक्ट साफ़ तौर पर दिखाई देता हो.
  • स्टिकर अपने आप जेनरेट हो जाएगा. अगर आपको यह नही पसंद है, तो आप स्टिकर के लिए अपनी पसंद का ऑब्जेक्ट मैन्युअल रूप से चुन सकते हैं. नोट: आप सिर्फ़ एक ऑब्जेक्ट चुन सकते हैं.
  • स्टिकर को अपनी रील्स या स्टोरी में जोड़ने के लिए “स्टिकर का उपयोग करें” बटन पर टैप करें.

Instagram पर फ़ोटो से स्टिकर बनाने के लिए:

  • उस फ़ोटो पर जाएँ जिसका उपयोग करके आप स्टिकर बनाना चाहते हैं. नोट: आप Instagram पर पब्लिक अकाउंट द्वारा शेयर की गई योग्य फ़ोटो से ही स्टिकर बनाने का विकल्प दिखता है.
  • पोस्ट के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन बिंदुओं पर टैप करें.
  • स्टिकर बनाएँ पर टैप करें.
कटआउट स्टिकर का फ़्लो दिखाने वाले स्क्रीनशॉट.

हम लगातार आपके और आपके दोस्तों के लिए Instagram Stories अनुभव को मज़ेदार बनाने के नए तरीकों पर काम करते हैं. उन नए फ़ीचर के लिए हमारे साथ जुड़े रहें जिनका उपयोग करके आप अपनी स्टोरीज़ के ज़रिए कनेक्ट कर सकते हैं और क्रिएटिव हो सकते हैं.