Instagram ऐप पर आपके कंटेंट क्रिएशन को और बेहतर बनाने के लिए नए टूल्स

15 नवंबर, 2023

हम लगातार बेहतरीन टूल्स बनाने की कोशिश करते हैं. इन टूल्स की मदद से क्रिएटर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं, अपनी ऑडियंस से कनेक्ट कर सकते हैं और हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर सपोर्ट पा सकते हैं. आज हम Reels में किए गए कुछ सुधारों, फ़ीड फ़ोटो, कैरोसल और स्टोरीज़ से जुड़े अपडेट और नई इनसाइट अनाउंस कर रहे हैं, ताकि आप अपनी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझ पाएँ.

मुख्य अपडेट:

  • 'पहले जैसा करें' / 'फिर से करें' जैसे नए टूल्स का उपयोग करके वीडियो एडिट करने में लगने वाला समय बचाएँ. ये टूल्स अलग-अलग क्लिप को एडिट करना आसान बनाते हैं
  • हमारे नए मीडिया क्लिप हब से अपनी रील्स में ऑडियो वाली क्लिप जोड़कर नए मीम बनाएँ
  • नए टेक्स्ट-टू-स्पीच वॉइस और अपडेट किए गए फ़ॉन्ट व टेक्स्ट स्टाइल जैसे टेक्स्ट में किए गए सुधारों की मदद से अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ
  • अपनी रील्स और स्टोरीज़ में उपयोग होने वाली किसी फ़ोटो या वीडियो के हिस्से को कस्टम स्टिकर में बदलकर उन्हें सबसे अलग दिखाएँ
  • आप कैसा महसूस कर रहे हैं, यह दिखाने के लिए नए फ़ोटो फ़िल्टर का उपयोग करें और अपनी फ़ोटो व कैरोसल के लिए मूड के हिसाब से अलग-अलग फ़िल्टर एक्सप्लोर करें
  • 'दोबारा चलाए जाने की संख्या' और नए रिटेंशन चार्ट जैसी बेहतर इनसाइट के साथ अपनी परफ़ॉर्मेंस को समझें

Instagram पर रील्स बनाने के लिए नए और प्रेरित करने वाले तरीके

हम आपके कंटेंट को सीधे Instagram ऐप में बनाने और उसे बेहतर लेवल पर ले जाने की प्रोसेस को और भी मज़ेदार बना रहे हैं. हम आपके लिए अलग-अलग क्लिप को बढ़ाने, क्रॉप करने और उन्हें रोटेट करने की सुविधा को टेस्ट कर रहे हैं. क्या एडिट को पहले जैसा करना चाहते हैं? आगे आने वाले 'पहले जैसा करें' और 'फिर से करें' फ़ीचर्स के साथ एडिटिंग में लगने वाला समय बचाएँ. हम आपके लिए आपके पसंदीदा टूल्स को ढूँढना भी आसान बना रहे हैं, जैसे वॉइसओवर टूल.

ऑडियो वाली क्लिप जोड़कर मीम वाला कंटेंट बनाएँ. हम आपके लिए हमारे क्लिप हब से क्लिप निकालने और उन ऑडियो वाली क्लिप को अपनी रील्स में जोड़ने की सुविधा को टेस्ट कर रहे हैं. अलग अंदाज़ में मीम बनाकर अपने फ़ैन्स से कनेक्ट करने की कोशिश करें और उन्हें अपने मीम के साथ अपने खुद के रीमिक्स बनाने के लिए आमंत्रित करें.

वीडियो एडिट करना, क्रॉप रोटेट और क्लिप हब

हम अंग्रेज़ी में 10 नए टेक्स्ट-टू-स्पीच वॉइस भी जोड़ रहे हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं. ये चुनिंदा देशों में उपलब्ध हैं. सैकड़ों भाषाओं में उपलब्ध छह नए टेक्स्ट फ़ॉन्ट और स्टाइल की मदद से अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ. अपने टेक्स्ट को और भी बेहतरीन बनाने के लिए आप उनमें आउटलाइन जोड़ सकते हैं, ताकि वे ज़्यादा साफ़ तरीके से दिखें.

टेक्स्ट टू स्पीच और टेक्स्ट आउटलाइन

साथ ही, जब आप अपनी रील के लिए सही ऑडियो ढूँढ रहे हों, तब हम ऑडियो ब्राउज़र या ट्रेंडिंग ऑडियो को एक्सेस करने के नए तरीकों को टेस्ट करते हैं. ऑडियो पेज पर तुरंत पहुँचने के लिए कैमरा रोल के सबसे ऊपर देखें और देखें कि आपको क्या प्रेरित करता है.

हमारे 'ड्राफ़्ट' सरफ़ेस को नया रूप मिल रहा है! आपके सभी सेव किए गए ड्राफ़्ट का आसान व्यू देकर हम आपकी उन रील्स को आसानी से एडिट करने की सुविधा दे रहे हैं, जो बनाए जाने की प्रोसेस में हैं. आपको ध्यान नहीं है कि आप कौन-सा ड्राफ़्ट एडिट कर रहे थे? जल्द ही आप अपने ड्राफ़्ट का प्रीव्यू देख पाएँगे, उनका नाम बदल पाएँगे और उन्हें पहले शेड्यूल कर पाएँगे.

ज़्यादा यूनिक रील्स और स्टोरीज़ बनाने में आपकी मदद करने के लिए, हम आपके कैमरा रोल में आपकी फ़ोटो और वीडियो से या Instagram पर दिखने वाली योग्य फ़ोटो और वीडियो से कस्टम स्टिकर बनाकर उन्हें और भी आकर्षक बनाने की सुविधा को टेस्ट कर रहे हैं. कस्टम स्टिकर बनाने की सुविधा हमारे Segment Anything AI मॉडल की लर्निंग का उपयोग करती है.

किसी भी चीज़ के लिए स्टिकर बनाएँ

पोस्ट में अलग-अलग मूड को एक्सप्लोर करें

नए फ़िल्टर के साथ अपनी पोस्ट के लिए अलग-अलग टोन और मूड और आपके कैमरा रोल में किए गए सुधारों के साथ पोस्ट बनाने के आसान तरीकों को एक्सप्लोर करें.

नए फ़ोटो फ़िल्टर आ गए हैं! नए फ़िल्टर का उपयोग करके अपने मूड के हिसाब से अपनी फ़ोटो और कैरोसल को एडिट करें. हल्के-फुल्के कलर एडिट से लेकर बेहतर एक्सप्रेस करने वाले स्टाइल तक, ये अपडेट आपके लिए अपनी पोस्ट पर कई लुक को आज़माना आसान बनाते हैं.

हमने वह तरीका भी आसान बना दिया है, जिससे आप पोस्ट करते हैं, ताकि आप एडिट करने के दौरान ज़रूरी टूल्स को आसानी से ढूँढ सकें. अपने कैमरा रोल से बेहतर प्रीव्यू, ज़ूम करने की सुविधा या सर्च करने के विकल्प के साथ उन चीज़ों को ज़्यादा आसानी से ढूँढे, जिनकी आपको ज़रूरत है.

बेहतर इनसाइट के साथ अपने अकाउंट पर कंट्रोल रखें

हमने कई चीज़ों को बेहतर कर रहे हैं, जिनसे आपको समझने में मदद मिलेगी कि आपकी रील का कंटेंट कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है. Instagram और Facebook, दोनों पर नई Reels मीट्रिक शुरू किया गया है, जिसे “दोबारा चलाए जाने की संख्या” कहा जाता है. साथ ही, Reels “चलाए जाने की संख्या” की परिभाषा को अपडेट किया है, ताकि उसमें “शुरू में चलाए जाने की संख्या” के अलावा “दोबारा चलाए जाने की संख्या” भी जोड़ी जा सके. इसकी वजह से आपको अपनी Reels "चलाए जाने की संख्या" में बढ़ोतरी दिखाई दे सकती है.

इसके अलावा, आने वाले महीनों में हम क्रिएटर्स के लिए हमारे इंटरैक्टिव रिटेंशन चार्ट के साथ वह सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे वे पल-पल के हिसाब से देख पाएँगे कि कितने लोग उनकी रील देख रहे हैं.

ब्लॉग पोस्ट - रीप्ले

आपके जैसे क्रिएटर्स लोगों को प्रेरित करते हैं और हर दिन कल्चर को नया आयाम देते हैं. हम ज़्यादा प्रोडक्ट बनाने के लिए तत्पर हैं, ताकि आपको Instagram पर आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने में मदद मिले. आज के अपडेट इन्हीं में से कुछ तरीके हैं, जिनसे हम आपकी सफलता में अपना योगदान दे रहे हैं. यहाँ क्लिक करके इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम Instagram और Facebook पर क्रिएटर्स को कैसे सपोर्ट कर रहे हैं.

नई न्यूज़, फ़ीचर की गई प्रोफ़ाइल और ज़रूरी सुझावों के लिए @Creators को फ़ॉलो करें.