Instagram ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं और दोस्तों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. आज हम म्यूज़िक, फ़ोटो और रील्स के ज़रिए दोस्तों और क्रिएटर से जुड़ने के नए व मज़ेदार तरीके पेश कर रहे हैं.
चाहे आप अपने दोस्तों के साथ गर्मियों की यादें या अपने कैमरा रोल के किन्हीं पलों को शेयर कर रहे हों, अब आप अपने फ़ोटो कैरोसल में म्यूज़िक जोड़ सकते हैं. हमने फ़ीड फ़ोटो के लिए म्यूज़िक की सुविधा उपलब्ध कराई है. इससे कोई भी व्यक्ति अपने मूड के हिसाब से गाने जोड़ सकता है और अपने कैरोसल का उपयोग कर सकता है.
हम कोलेबरेशन करने के लिए और भी सुविधाएँ दे रहे हैं: अब आप फ़ीड पोस्ट, कैरोसल या रील में कोलेबरेशन करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा तीन दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं. आमंत्रण स्वीकार करने के बाद, कंटेंट दोनों कोलेबरेटर की ऑडियंस और अकाउंट की प्रोफ़ाइल ग्रिड में दिखाई देगा.
क्या आपका प्राइवेट अकाउंट है? कोई बात नहीं, पोस्ट या रील पर प्राइवेट और पब्लिक, दोनों अकाउंट को कोलेबरेटर के रूप में जोड़ा जा सकता है. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो आप अपनी पोस्ट या रील बना सकते हैं और आपको फ़ॉलो करने वाले कोलेबरेटर को आमंत्रित कर सकते हैं.
'अपना कंटेंट डालें' स्टिकर से, क्रिएटर या आर्टिस्ट अपने फ़ॉलोअर को आमंत्रित कर सकते हैं, ताकि वे Reels पर बनाए जाने वाले मज़ेदार प्रॉम्प्ट और चैलेंज में जुड़ सकें. इसके बाद, अपनी फ़ेवरेट रील चुनकर अपने फ़ैन्स की क्रिएटिविटी को सराह सकते हैं.
अपने क्रिएटर से सराहना पाने के लिए कोई भी व्यक्ति 'अपना कंटेंट डालें' प्रॉम्प्ट पर अपने विचार डालकर रील बना सकता है. अगर कोई क्रिएटर आपकी रील को अपने फ़ेवरेट के रूप में चुनता है, तो आपको इस बारे में बताया जाएगा. साथ ही, आपका अकाउंट पब्लिक होने पर 'अपना कंटेंट डालें' वाले स्टिकर पर टैप करने के बाद Instagram पर अन्य लोग आपकी रील देख पाएँगे.
म्यूज़िक एक अहम हिस्सा होता है, जिसके ज़रिए लोग Instagram पर अपनी क्रिएटिव और दिलचस्पी दिखा सकते हैं. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम आने वाले हफ़्तों में हमारी म्यूज़िक लाइब्रेरी को अन्य देशों में उपलब्ध करा रहे हैं. हम मेक्सिको और ब्राज़ील में Spotify के साथ पार्टनरशिप भी कर रहे हैं, ताकि Spotify पर नए रील्स म्यूज़िक चार्ट के साथ Instagram Reels के 50 सबसे ज़्यादा लोकप्रिय गानों को फ़ीचर कर पाए.
हम Instagram पर आपके अनुभव को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं. हम नए फ़ीचर बनाते रहेंगे, ताकि आप आसानी से और मज़ेदार तरीके से कंटेंट बनाकर इसे Instagram पर शेयर कर पाएँ.
संबंधित आर्टिकल्स