मार्क ज़करबर्ग ने हाल ही में Threads के शुरुआती वर्जन की घोषणा की, जो टेक्स्ट के ज़रिए अपनी बात शेयर करने के लिए Instagram टीम द्वारा बनाया गया एक ऐप है. चाहे आप क्रिएटर हों या फिर कभी-कभार पोस्ट करने वाले सामान्य यूज़र, Threads रियल-टाइम के अपडेट और सार्वजनिक रूप से बातचीत लिए एक नया व अलग प्लेटफ़ॉर्म ऑफ़र करता है. Threads ओपन और इंटरऑपरेबल सोशल नेटवर्क के साथ काम करेगा, हम इस पर काम कर रहे हैं. हमारा मानना है कि इस तरह के नेटवर्क इंटरनेट की दिशा पूरी तरह से बदल देंगे.
Instagram ऐसी जगह है जहाँ दुनिया भर के करोड़ों लोग फ़ोटो और वीडियो के ज़रिए कनेक्ट करते हैं. Threads को बनाने का हमारा मकसद Instagram के फ़ायदों को टेक्स्ट के ज़रिए उपलब्ध कराना है, जिससे आपके विचारों को ज़ाहिर करने के लिए सकारात्मक और क्रिएटिव प्लेटफ़ॉर्म तैयार हो सके. Instagram की तरह ही, Threads के ज़रिए आप उन दोस्तों और क्रिएटर को फ़ॉलो कर सकते हैं और उनके साथ कनेक्ट कर सकते हैं जो आपके जैसे शौक रखते हैं – इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें आप Instagram और उसके बाहर फ़ॉलो करते हैं. साथ ही, आप सुरक्षा और यूज़र कंट्रोल के हमारे मौजूदा सुइट का उपयोग कर सकते हैं.
Threads का उपयोग करना आसान है: लॉग इन करने के लिए बस अपने Instagram अकाउंट का उपयोग करें. आपका Instagram यूज़रनेम और वेरिफ़िकेशन, ख़ास तौर पर Threads के लिए आपकी प्रोफ़ाइल को कस्टमाइज़ करने के लिए उपयोग किया जाएगा.
16 साल से कम उम्र (या कुछ देशों में 18 साल से कम उम्र) वाले लोग जब Threads में जुड़ते हैं, तो उनकी प्रोफ़ाइल डिफ़ॉल्ट तौर पर प्राइवेट प्रोफ़ाइल के तौर पर सेट होगी. आप उन अकाउंट को फ़ॉलो कर सकते हैं जिन्हें आप Instagram पर फ़ॉलो करते हैं और ऐसे अन्य लोगों को ढूँढ सकते हैं जिनकी व आपकी दिलचस्पी एक जैसे विषयों में है. आज Instagram पर उपलब्ध कोर एक्सेसिबिलिटी फ़ीचर (जैसे स्क्रीन रीडर सपोर्ट और AI द्वारा जेनरेट की गई फ़ोटो डिस्क्रिप्शन) Threads पर भी चालू हैं.
Threads पर आपकी फ़ीड में उन लोगों के पोस्ट किए गए थ्रेड शामिल हैं जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं. साथ ही, इसमें उन नए क्रिएटर का सुझाया गया कंटेंट भी शामिल है जिन्हें आपने अभी तक डिस्कवर नहीं किया है. पोस्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 500 कैरेक्टर हो सकते हैं. साथ ही, इन पोस्ट में लिंक, फ़ोटो और ज़्यादा से ज़्यादा 5 मिनट तक के वीडियो हो सकते हैं. आप अपनी Instagram स्टोरी पर Threads पोस्ट को आसानी से शेयर कर सकते हैं या अपनी पोस्ट को अपने द्वारा चुने गए किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर लिंक के रूप में शेयर कर सकते हैं.
हमने Threads को ऐसे टूल्स की मदद से बनाया है जिससे सकारात्मक और उपयोगी चैट को बढ़ावा दिया जा सके. आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि Threads में आपको कौन टैग कर सकता है या आपको कौन जवाब दे सकता है. Instagram की तरह, आप अपने थ्रेड में ख़ास शब्दों वाले जवाबों को फ़िल्टर करने के लिए छिपाए गए शब्द जोड़ सकते हैं. आप तीन बिंदु वाले मेनू पर टैप करके Threads पर किसी प्रोफ़ाइल को अनफ़ॉलो, ब्लॉक, प्रतिबंधित या रिपोर्ट कर सकते हैं. साथ ही, आपने जिन अकाउंट को Instagram पर ब्लॉक किया है वे अपने आप Threads पर ब्लॉक हो जाएँगे.
अपने सभी प्रोडक्ट की तरह, हम सुरक्षा को गंभीरता से ले रहे हैं और हम ऐप में मौजूद कंटेंट व इंटरैक्शन पर Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइन लागू करेंगे. 2016 से हमने अपने यूज़र की सुरक्षा के लिए ज़रूरी टीमों और टेक्नोलॉजी बनाने में $16 बिलियन से ज़्यादा का निवेश किया है. साथ ही, हम अपनी कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए अपनी इंडस्ट्री पर आधारित निष्पक्षता से जुड़े हमारे प्रयासों और निवेश को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं.
जल्द ही, हम ActivityPub के साथ काम करने वाले Threads ऐप को बनाने का प्लान बना करे हैं. यह World Wide Web Consortium (W3C) द्वारा बनाया गया ओपन सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है. W3C आधुनिक वेब को चलाने वाले ओपन स्टैंडर्ड बनाने का काम करती है. इसकी मदद से Threads, ActivityPub प्रोटोकॉल को सपोर्ट करने वाले अन्य ऐप्स (जैसे कि Mastodon और WordPress) के साथ काम कर पाएगा. इससे नए तरह के कनेक्शन बन सकते हैं जो आज ज़्यादातर सोशल ऐप्स पर संभव नहीं हैं. Tumblr जैसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म ने आने वाले समय में ActivityPub प्रोटोकॉल के साथ काम करने के प्लान शेयर किए हैं.
हम Threads पर आपको अपनी ऑडियंस पर ज़्यादा कंट्रोल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा प्लान ActivityPub के साथ काम करके यह सुविधा देना है कि आपके पास Threads का उपयोग बंद करने और अपना कंटेंट किसी अन्य सर्विस में ट्रांसफ़र करने का विकल्प हो. हमारी योजना यह है कि ActivityPub पर काम करने वाले लोग बिना किसी Threads अकाउंट के Threads के यूज़र को फ़ॉलो कर पाएँ और उनके साथ इंटरैक्ट कर पाएँ. इसके अलावा Threads के यूज़र उन लोगों को फ़ॉलो कर पाएँ और उनके साथ इंटरैक्ट कर पाएँ जिनका अन्य ऐप्स पर अकाउंट नहीं है. इससे कई प्रकार के और साथ काम करने वाले नेटवर्क की नई दिशा तय होगी. अगर Threads पर आपकी पब्लिक प्रोफ़ाइल है, तो इसका मतलब है कि आपकी पोस्ट को अन्य ऐप्स से एक्सेस किया जा सकता है. ऐसा करके आप आसानी से नए लोगों से संपर्क कर पाएँगे. अगर आपकी प्राइवेट प्रोफ़ाइल है, तो आप Threads पर उन यूज़र को मंज़ूरी दे पाएँगे जो आपको फ़ॉलो करना चाहते हैं और जो आपके कंटेंट के साथ इंटरैक्ट करना चाहते हैं. यह अनुभव Instagram पर आपको मिलने वाले अनुभव के जैसा ही है.
ओपन सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल के फ़ायदे में लोगों द्वारा एक-दूसरे को फ़ॉलो करने के अलावा कई चीज़ें शामिल हैं. डेवलपर्स नए तरह के फ़ीचर और यूज़र अनुभव बना सकते हैं जो आसानी से अन्य ओपन सोशल नेटवर्क में प्लग इन हो सकते हैं. इससे इनोवेशन और एक्सपेरिमेंट की गति तेज़ हो सकती है. हर एक काम करने वाला ऐप अपने कम्युनिटी स्टैंडर्ड और कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी सेट कर सकता है, जिसका मतलब है कि लोगों के पास अपनी वैल्यू से अलाइन होने वाला प्लेटफ़ॉर्म चुनने की स्वतंत्रता होगी. हमारा मानना है कि यह ख़ास मकसद, ईमेल और वेब को नियंत्रित करने वाले प्रोटोकॉल की तरह, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म को आने वाले समय में बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Threads Meta का पहला ऐप है जो ओपन सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल के साथ काम करने के लिए बनाया गया है. हमें उम्मीद है कि इंटरऑपरेबल सर्विस के इस तेज़ी से विकसित होने वाले इकोसिस्टम में जुड़कर, Threads लोगों को अपनी कम्युनिटी ढूँढने में मदद करेगा, चाहे वे किसी भी ऐप का उपयोग कर रहे हों.
आज हम iOS और Android के लिए 100 से ज़्यादा देशों में Threads लॉन्च कर रहे हैं और उन देशों के लोग Apple App Store और Google Play स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
ActivityPub प्रोटोकॉल के साथ काम करने वाला Threads बनाने के अलावा, हम जल्द ही कई नए फ़ीचर्स जोड़ेंगे जिनसे आप उन थ्रेड्स और क्रिएटर्स को देख पाएँगे जिनमें आपकी दिलचस्पी है. इसमें फ़ीड में बेहतर सुझाव और ज़्यादा बेहतर सर्च करने का तरीका शामिल है जिससे रियल टाइम में विषयों और ट्रेंड को फ़ॉलो करना आसान बनाता है.
आपका फ़ीडबैक हमारे लिए ज़रूरी है, क्योंकि हम नए फ़ीचर्स बनाने के लिए काम कर रहे हैं और ऐप पर कनेक्ट करने के नए मज़ेदार तरीके पेश कर रहे हैं.
संबंधित आर्टिकल्स