Instagram Reels में म्यूज़िक या ओरिजनल ऑडियो जोड़ना

27 अप्रैल, 2023

Instagram Reels, Instagram पर छोटे वीडियो बनाने का एक शानदार तरीका है, जो आपको नई ऑडियंस तक पहुँचने, अपना व्यक्तित्व दिखाने और यूनिक व मज़ेदार कंटेंट शेयर करने में मदद कर सकता है. अपनी Instagram Reels में म्यूज़िक या ओरिजनल ऑडियो जोड़ने से आपके वीडियो में नई जान आ सकती है और Instagram के पास एक बहुत बड़ा कलेक्शन है, जिसमें से आप अपने वीडियो के लिए म्यूज़िक या ऑडियो चुन सकते हैं.

तो आप अपनी Instagram Reels में म्यूज़िक या ओरिजनल ऑडियो कैसे जोड़ते हैं? यह बहुत आसान है. बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

  1. Instagram ऐप पर जाएँ.
  2. Instagram कैमरा खोलें और “Reels” में सबसे नीचे मौजूद मेनू पर स्लाइड करें.
  3. रील बनाते समय, आप अपनी स्क्रीन में सबसे ऊपर ऑडियो बटन पर टैप कर सकते हैं.
    Reels में म्यूज़िक जोड़ने के लिए म्यूज़िक आइकन पर टैप करना.
  4. म्यूज़िक और ओरिजनल ऑडियो की लिस्ट ब्राउज़ करें या ख़ास ट्रैक सर्च करें.
    ऐप में ऑडियो और म्यूज़िक ब्राउज़ करना.
  5. अपना ट्रैक चुनने के बाद, आप जिस हिस्से का उपयोग करना चाहते हैं उसे ढूँढने के लिए स्क्रीन में सबसे नीचे टाइमलाइन को बाएँ या दाएँ स्लाइड कर सकते हैं.
    ऑडियो या गाने का सही सेक्शन चुनने के लिए टाइमलाइन स्लाइड करना.
  6. अपने चुनाव से संतुष्ट होने के बाद, अपनी स्क्रीन में सबसे ऊपर दाईं ओर “ओके” पर टैप करें.
  7. अपनी रील एडिट करें और फिर अपनी स्क्रीन में सबसे नीचे दाईं ओर “आगे बढ़ें” पर टैप करें.
    ऑडियो के साथ अपनी रील पूरी करना.
  8. कैप्शन जोड़ें, कवर एडिट करें, लोगों को टैग करें और बहुत कुछ करें. इसके बाद, जब आप अपनी रील से संतुष्ट हों, तो अपनी स्क्रीन में सबसे नीचे दाईं ओर “शेयर करें” पर टैप करें.
    अपनी स्क्रीन में सबसे नीचे 'शेयर करें' चुनना.

अब आप अपनी Instagram रील में सही साउंड ट्रैक जोड़ने के लिए तैयार हैं.

Instagram Reels बनाने से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें.