Instagram लाइव प्रोड्यूसर

2 नवंबर, 2022

डेस्कटॉप पर लाइव प्रोड्यूसर और मोबाइल ऐप में लाइव वीडियो

डिस्क्लेमर: इस समय लाइव प्रोड्यूसर का एक्सेस सीमित है.

मैं स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके Instagram पर लाइव कैसे जाऊँ?

Instagram लाइव प्रोड्यूसर की मदद से आप स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर (OBS, Streamlabs वगैरह) के ज़रिए Instagram पर लाइव जा सकते हैं. इस तरह लाइव जाने के लिए स्ट्रीम कोड का उपयोग किया जाता है. इस इंटीग्रेशन से आपके सामान्य मोबाइल कैमरा के अलावा कई तरह के प्रोडक्शन फ़ीचर मिलते हैं. इसमें अतिरिक्त कैमरा, एक्सटर्नल माइक्रोफ़ोन और ग्राफ़िक्स शामिल हैं. यह फ़ीचर सिर्फ़ instagram.com पर उपलब्ध है.

तकनीकी ज़रूरतें

स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर के ज़रिए लाइव ब्रॉडकास्ट करने से पहले, देख लें आपका वीडियो आगे दी गई तकनीकी ज़रूरतों के हिसाब से है. स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

हम जिस सेटिंग का सुझाव देते हैं उन्हें टेस्ट किया गया है, ताकि कई तरह के डिवाइस और नेटवर्क पर दर्शकों के लिए क्वालिटी और अनुभव को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके:

वीडियो फ़ॉर्मेट

  • 9x16 आस्पेक्ट रेश्यो (इसका सुझाव दिया जाता है, लेकिन ज़रूरी नहीं है आप इसी का उपयोग करें)
  • 720p @ 30 fps (नोट: 30 fps का सुझाव दिया जाता है, लेकिन अगर ज़रूरत हो, तो लाइव प्रोड्यूसर के साथ 60 fps का उपयोग भी किया जा सकता है. 60 fps का उपयोग करते समय, लाइव प्रोड्यूसर की प्रीव्यू स्क्रीन पर 30 fps ही दिखाया जाएगा. इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है और हम इस समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.)
    • रिज़ॉल्यूशन: 720x1280
    • वीडियो बिटरेट रेंज: 2,250–6,000 Kbps
    • ये ऑप्शन भी आज़माए जा सकते हैं (ये काम तो करते हैं, लेकिन इनका सुझाव नहीं दिया जाता): 480p @ 30 fps, 360p

ऑडियो फ़ॉर्मेट – नीचे बताई गई सेटिंग, OBS सहित ज़्यादातर स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के लिए डिफ़ॉल्ट रहती है:

  • सैंपल रेट: 44.1 KHz
  • चैनल लेआउट: स्टीरियो
  • बिट रेट: ज़्यादा से ज़्यादा 256 Kbps

सेटअप

  1. चुनें कि आप अपने ईवेंट के लिए किस स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करेंगे. (आप Streamlabs, OBS और Streamyard जैसे ऑप्शन में से कोई चुन सकते हैं.)
  2. अपने स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर का इंटरफ़ेस खोलें और देखें कि आपको URL और स्ट्रीम कोड कहाँ डालना है.

    URL और स्ट्रीम कोड (नीचे ज़्यादा जानकारी देखें) की मदद से आप अपने स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर सेटअप के ज़रिए सीधे Instagram Live पर ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं.
  3. instagram.com खोलें और “पोस्ट जोड़ें” बटन (चौकोर बॉक्स के अंदर एक प्लस का निशान) पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से “Live” चुनें.
  4. “लाइव जाएँ” स्क्रीन पर, अपने लाइव वीडियो का टाइटल लिखें और अपनी ऑडियंस चुनें: “प्रैक्टिस” चुनने पर ब्रॉडकास्ट किसी को दिखाई नहीं देगा और “पब्लिक” चुनने पर यह ब्रॉडकास्ट आपके सामान्य लाइव वीडियो की तरह आपके सभी फ़ॉलोअर को दिखाई देगा.

    लाइव वीडियो के लिए टाइटल और ऑडियंस डालना
  5. इसके बाद, आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर आपका यूनिक URL और स्ट्रीम कोड होगा. साथ ही, वहाँ इन्हें उपयोग करने का तरीका भी बताया गया होगा.

    आप चाहें तो स्ट्रीम कोड को कॉपी कर सकते हैं या अगर आपको नया कोड चाहिए हो, तो आप उसे रीसेट भी कर सकते हैं. नोट: स्ट्रीम कोड स्टेटिक नहीं होता है और आप हर बार जब लाइव प्रोड्यूसर का उपयोग करेंगे, तो वह बदल जाएगा.

    स्ट्रीम URL और कोड बनाया गया

Instagram Live पर स्ट्रीम करना

  1. आपके स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर में, अपने URL और स्ट्रीम कोड का उपयोग करके Instagram Live को अपने स्ट्रीमिंग एंड पॉइंट के रूप में जोड़ें.

    नोट: Instagram Live को “कस्टम RTMP” के रूप में जोड़ना होगा. कस्टम RTMP चुनकर आप URL और स्ट्रीम कोड जोड़ पाएँगे. कस्टम RTMP डालने की लोकेशन अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर अलग-अलग होती है, लेकिन आम तौर पर स्ट्रीम सेटिंग में यह आपको मिल जाती है.
  2. जब आप अपने हिसाब से अपनी स्ट्रीम सेट कर लें, तो अपने स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर से स्ट्रीम करना शुरू करें. instagram.com पर लाइव प्रोड्यूसर व्यूअर में, आप प्रीव्यू देख सकते हैं कि आपकी स्ट्रीम Instagram Live पर कैसी दिखाई देगी. लाइव प्रोड्यूसर के प्रीव्यू में आपकी स्ट्रीम ठीक वैसी ही दिखनी चाहिए, जैसी आपने अपने स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर में सेट की है. प्रीव्यू स्क्रीन पर प्रीव्यू दिखाई देने में कुछ सेकेंड लग सकते हैं.
  3. अपना प्रीव्यू देखकर उसे कन्फ़र्म करने के बाद, स्ट्रीम शुरू करने के लिए लाइव प्रोड्यूसर में “लाइव जाएँ” पर क्लिक करें. लाइव जाने के बाद, आप “कमेंट” टैब में दर्शकों के कमेंट देख पाएँगे और उनका जवाब दे पाएँगे.
  4. अगर आप लाइव वीडियो बंद करना चाहते हैं, तो “लाइव वीडियो समाप्त करें” पर क्लिक करें.

    प्रोड्यूसर व्यू में लाइव वीडियो बंद करना

नोट: अगर आप अपने लाइव प्रोड्यूसर का ब्रॉडकास्ट बंद करने से पहले स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर में अपनी स्ट्रीम खत्म कर देते हैं, तो लाइव वीडियो चलता रहेगा और उस पर स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर से मिला आखिरी फ़्रेम दिखाई देता रहेगा. बिना किसी परेशानी के अपना लाइव वीडियो खत्म करने के लिए, स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर पर स्ट्रीम खत्म करने से पहले लाइव प्रोड्यूसर से अपना ब्रॉडकास्ट बंद करें.

कमेंट मैनेज करना

  1. लाइव जाने के बाद, आप “कमेंट” टैब में दर्शकों के कमेंट देख पाएँगे और उनका जवाब दे पाएँगे.
  2. किसी कमेंट पर क्लिक करने से आपको एक मेनू दिखाई देगा जिसमें आगे दिए गए विकल्प शामिल होंगे:
    • “रिपोर्ट करें” पर क्लिक करने से अनुचित व्यवहार के लिए कमेंट को फ़्लैग कर दिया जाएगा.
    • “कमेंट पिन करें” पर क्लिक करने से कमेंट फ़ीड में सबसे ऊपर दिखाई देगा. आप दाईं ओर “X” पर क्लिक करके पिन किया गया कमेंट हटा सकते हैं.

लाइव जाने के बाद वीडियो को VOD में सेव करना

आप अपने पूरे हुए ब्रॉडकास्ट को लाइव आर्काइव में देख सकते हैं, वहाँ से इसे शेयर कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. लाइव आर्काइव को एक्सेस करने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल पर, सबसे ऊपर दाएँ कोने में मेनू (3 हॉरिज़ॉन्टल लाइन) बटन पर टैप करें.
  2. इस मेनू में, आर्काइव बटन पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद ड्रॉपडाउन पर टैप करें और “स्टोरीज़ आर्काइव” से “लाइव आर्काइव” पर स्विच करें.
  4. अब आपको अपने पूरे हो चुके लाइव वीडियो दिखाई देंगे और यहाँ से आप उन्हें Instagram पर शेयर कर पाएँगे या अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर पाएँगे.

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य सवाल

हाँ. हालाँकि, ब्रॉडकास्टर को कमेंट्स लाइव प्रोड्यूसर इंटरफ़ेस में ही दिखाई देंगे और वे उनका जवाब दे पाएँगे. फ़िलहाल लाइव प्रोड्यूसर में अन्य फ़ीचर्स (लाइव रूम, शॉपिंग, फ़ंडरेज़र और सवाल-जवाब) उपलब्ध नहीं हैं.

हाँ. हालाँकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर लाइव आर्काइव की सुविधा चालू की हुई है, तभी आप इसमें से पूरे हो चुके लाइव वीडियो शेयर और डाउनलोड कर पाएँगे. Instagram मोबाइल ऐप से अपनी प्रोफ़ाइल पर जाकर लाइव आर्काइव एक्सेस किया जा सकता है.

दो प्लेटफ़ॉर्म पर एक साथ लाइव ब्रॉडकास्ट करने की सुविधा अभी हमारे सिस्टम पर उपलब्ध नहीं है. हालाँकि, आप ऐसे स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं जिस पर एक साथ कई प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकता है और Instagram Live को कस्टम RTMP एंड पॉइंट के रूप में जोड़ सकते हैं.

हाँ. हालाँकि, हमारा सुझाव है कि आप अपने स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म को वर्टिकल (9:16) आस्पेक्ट रेश्यो दिखाने के लिए सेट करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो लाइव व्यूअर में किनारों को अपने आप क्रॉप कर दिया जाएगा और वीडियो को 9:16 में फ़िट करने के लिए ज़ूम-इन कर दिया जाएगा. हमारा सुझाव कि आप यह कदम ज़रूर उठाएँ, भले ही आप अपनी स्ट्रीम में हॉरिज़ॉन्टल वीडियो फ़ीड का उपयोग करने का प्लान बना रहे हों. ऐसा करने से वीडियो को क्रॉप नहीं किया जाएगा और आप अपनी हॉरिज़ॉन्टल वीडियो फ़ीड में ऊपर और नीचे की खाली जगह में PiP, ग्राफ़िक्स वगैरह जैसे फ़ीचर का उपयोग कर पाएँगे.

फ़िलहाल लाइव प्रोड्यूसर में मॉडरेशन की सुविधा काम नहीं करती है.

नहीं. फ़िलहाल लाइव रूम का उपयोग करके को-होस्ट या मेहमानों को जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

फ़िलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है.