2 नवंबर, 2022
डिस्क्लेमर: इस समय लाइव प्रोड्यूसर का एक्सेस सीमित है.
Instagram लाइव प्रोड्यूसर की मदद से आप स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर (OBS, Streamlabs वगैरह) के ज़रिए Instagram पर लाइव जा सकते हैं. इस तरह लाइव जाने के लिए स्ट्रीम कोड का उपयोग किया जाता है. इस इंटीग्रेशन से आपके सामान्य मोबाइल कैमरा के अलावा कई तरह के प्रोडक्शन फ़ीचर मिलते हैं. इसमें अतिरिक्त कैमरा, एक्सटर्नल माइक्रोफ़ोन और ग्राफ़िक्स शामिल हैं. यह फ़ीचर सिर्फ़ instagram.com पर उपलब्ध है.
स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर के ज़रिए लाइव ब्रॉडकास्ट करने से पहले, देख लें आपका वीडियो आगे दी गई तकनीकी ज़रूरतों के हिसाब से है. स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
हम जिस सेटिंग का सुझाव देते हैं उन्हें टेस्ट किया गया है, ताकि कई तरह के डिवाइस और नेटवर्क पर दर्शकों के लिए क्वालिटी और अनुभव को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके:
वीडियो फ़ॉर्मेट
ऑडियो फ़ॉर्मेट – नीचे बताई गई सेटिंग, OBS सहित ज़्यादातर स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के लिए डिफ़ॉल्ट रहती है:
नोट: अगर आप अपने लाइव प्रोड्यूसर का ब्रॉडकास्ट बंद करने से पहले स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर में अपनी स्ट्रीम खत्म कर देते हैं, तो लाइव वीडियो चलता रहेगा और उस पर स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर से मिला आखिरी फ़्रेम दिखाई देता रहेगा. बिना किसी परेशानी के अपना लाइव वीडियो खत्म करने के लिए, स्ट्रीमिंग सॉफ़्टवेयर पर स्ट्रीम खत्म करने से पहले लाइव प्रोड्यूसर से अपना ब्रॉडकास्ट बंद करें.
आप अपने पूरे हुए ब्रॉडकास्ट को लाइव आर्काइव में देख सकते हैं, वहाँ से इसे शेयर कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. लाइव आर्काइव को एक्सेस करने के लिए:
संबंधित आर्टिकल्स