Instagram Reels के लिए सुझाव और तरकीबें

20 जून, 2024

Reels की नई और बेहतरीन चीज़ें

2020 में लॉन्च होने के बाद से, Instagram Reels ने लोगों के लिए छोटे, मनोरंजक वीडियो शेयर करने और खोजने का एक नया तरीका पेश किया. Reels के ज़रिए, आप ऑडियो, विजुअल, टेक्स्ट और इंटरैक्टिव इफ़ेक्ट की मदद से कई क्लिप वाले वीडियो बना सकते हैं. चाहे आप अपने वीडियो बनाने के स्किल को निखारना चाहते हों या फिर अपनी बात को मज़ेदार तरीके से दिखाना चाहते हों, Reels के ज़रिए कोई भी ऐसे वीडियो शेयर कर सकता है जो उनके दोस्तों तक पहुँचें.

हम आपकी दिलचस्पी वाली चीज़ों को शेयर करने में आपकी मदद करने के लिए लगातार नए तरीकों पर काम कर रहे हैं. यहाँ हमारे नए फ़ीचर्स, क्विक सुझावों और उदाहरणों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है कि लोग किस तरह से Instagram Reels का दिलचस्प तरीके से उपयोग कर रहे हैं.

खास दोस्त

रील में सिर्फ़ खास दोस्तों को जोड़ने का तरीका दिखाती UI स्क्रीन.

कभी-कभी, आप किसी रील को अपने उन दोस्तों (जिनके साथ मज़बूत रिश्ता है) या खास लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, ताकि वह सभी को दिखाई न दे. अब शेयर किए जाने वाले कंटेंट पर ज़्यादा ओनरशिप मिलती है, जिससे आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपकी रील कौन देख सकता है, जैसे कि खास दोस्तों के साथ रील शेयर करना. यह फ़ीचर पब्लिक और प्राइवेट, दोनों Instagram अकाउंट के लिए भी काम करता है.

खास दोस्त के साथ रील्स शेयर करने का तरीका यहाँ बताया गया है:

  1. अपनी रील बनाएँ
  2. अपनी रील शेयर करने से पहले, “ऑडियंस” पर टैप करें
  3. जब आपसे पूछा जाए कि आप अपनी रील किसके साथ शेयर करना चाहते हैं, तो “खास दोस्त” चुनें
  4. आनंद लें

क्विक सुझाव:

जब आप लोगों को अपने खास दोस्तों की लिस्ट में जोड़ेंगे या उससे हटाएँगे, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाएगा, इसलिए आप अपनी लिस्ट को किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं.

अब अपने खास दोस्तों के लिए रील पोस्ट करके देखें!

एक से ज़्यादा कोलेबरेशन

रील देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए कोलेबरेटर्स को आमंत्रित करने का तरीका दिखाने वाले UI स्क्रीनशॉट.

दूसरों के साथ मिलकर रील बनाकर उन्हें क्रेडिट देना एक सही तरीका है. साथ ही, इससे आपकी पोस्ट देखने वालों की संख्या भी बढ़ती है. यही वजह है कि Reels की मदद से आप कई कोलेबरेटर्स को आमंत्रित कर सकते हैं. अगर आपके दोस्त आपके कोलेबरेशन वाले आमंत्रण को स्वीकार करते हैं, तो आपका कंटेंट देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी.

एक से ज़्यादा कोलेबरेटर को जोड़ने का तरीका यहाँ बताया गया है:

  1. अपनी रील बनाएँ
  2. अपनी रील शेयर करने से पहले, “लोगों को टैग करें” पर टैप करें
  3. “कोलेबरेटर्स को आमंत्रित करें” चुनें
  4. ज़्यादा से ज़्यादा 5 कोलेबरेटर्स जोड़ें
  5. “शेयर करें” चुनें और प्रोफ़ेशनल की तरह अपनी पहुँच बढ़ाएँ

प्रोफ़ेशनल सुझाव:

अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो भी आप अपनी रील बना सकते हैं और उन अन्य कोलेबरेटर्स को आमंत्रित कर सकते हैं, जो आपको फ़ॉलो करते हैं.

म्यूज़िक के लिए कैप्शन

गाना चुनने के बाद “Aa” आइकन चुनकर अपनी रील्स पर म्यूज़िक कैप्शन जोड़ने का तरीका दिखाने वाली UI स्क्रीन.

म्यूज़िक में कैप्शन जोड़ना, अपनी रील को बेहतर बनाने का एक और तरीका है. जब आप अपनी रील में गाना जोड़ते हैं, तो आप उस गाने के बोल को उस चीज़ पर ऐनिमेट कर सकते हैं जिसे आप शूट करना चाहते हैं. चाहे आप अपने फ़ेवरेट गाने के लिए म्यूज़िक वीडियो बनाना चाहते हैं या फिर बस यह महसूस करते हैं कि किसी गाने के बोल आपके मूड को शेयर करने का सबसे अच्छा तरीका है. यह आपकी रील्स को बेहतर बनाने का एक मज़ेदार तरीका है. आप फ़ॉन्ट स्टाइल चुनकर और कैप्शन को स्क्रीन पर अपने मनमुताबिक जगह पर लगाकर अपनी रील पर गाने के बोल दिखाने के तरीके को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

कैप्शन जोड़ने का तरीका यहाँ बताया गया है:

  1. “रील” पर टैप करें
  2. अपनी “रील” रिकॉर्ड करें
  3. म्यूज़िक आइकन पर टैप करें
  4. गाना चुनें
  5. कैप्शन के लिए अपनी पसंद का “Aa” फ़ॉन्ट स्टाइल चुनें
  6. वह जगह चुनें, जहाँ आप गाने के बोल दिखाना चाहते हैं
  7. शेयर करें और आनंद लें

टेंप्लेट

आसानी से खुद को व्यक्त करने के लिए Reels पर टेंप्लेट का उपयोग करने का तरीके दिखाने वाले UI स्क्रीनशॉट.

बस कुछ ही टैप में प्रेरणा पाना और खुद को व्यक्त करना और भी आसान हो गया है. Reels टेंप्लेट की मदद से, आप उन एलिमेंट का फिर से उपयोग कर सकते हैं जो आपको प्रेरित करते हैं. यहाँ टेंप्लेट में कुछ नए अपडेट दिए गए हैं:

नया ब्राउज़र

सुझाए गए, ट्रेंडिंग और आपके पहले से सेव किए गए टेंप्लेट या ऑडियो के आधार पर कैटेगरी के हिसाब से व्यवस्थित किए गए टेंप्लेट को ब्राउज़ करें, सेव करें और देखें.

उदाहरण से सीखें

यह देखकर प्रेरणा लें कि दूसरों ने अपनी क्रिएटिविटी जोड़ने से पहले किसी क्रिएटर के टेंप्लेट का उपयोग करके कोई यूनीक चीज़ कैसे शेयर की.

समान इफ़ेक्ट को इंटीग्रेट करें

ओरिजनल रील में उपयोग किए गए समान इफ़ेक्ट आपके टेंप्लेट पर पहले से लोड किए जाएँगे.

नई और बेहतर एडिटिंग

क्लिप जोड़ें या हटाएँ, अलग-अलग क्लिप का समय एडजस्ट करें या पहले से लोड किए गए किसी भी एलिमेंट को एडिट करें. ज़्यादा कंट्रोल का मतलब है और भी बेहतर कंटेंट.

Reels का उपयोग करने के मज़ेदार तरीके

मीम

कभी-कभी आपको बस कुछ ऐसा पोस्ट करने की ज़रूरत होती है, जो आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ला दे. मीम छिपे हुए मतलब वाले चुटकुले, मज़ेदार इनसाइट या मज़ाकिया विचारों को शेयर करने का बढ़िया तरीका है.

एक बार में बनाई गई

क्या आप बास्केटबॉल गेम के लिए तैयार हो रहे हैं? क्या आप लोगों को अपना फिर से डिज़ाइन किया गया बेडरूम दिखाना चाहते हैं? क्या आपने अभी-अभी हाइक करने के लिए कोई नई जगह खोजी है? आप अपनी बात लोगों तक पहुँचाने के लिए एक बार में शूट की जाने वाली रील बना सकते हैं.

व्लॉग

आपका फ़ेवरेट नया रेस्टोरेंट कौन-सा है? आप अपने नए जॉब इंटरव्यू के बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं? आप जो भी कर रहे हों, उसे रील के ज़रिए लोगों को दिखा सकते हैं. रील में आपके हर दिन की एक्टिविटी शामिल है.

पर्दे के पीछे की चीज़ें

Reels का उपयोग करने वाले कई लोग किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उस अनुभव को रिकॉर्ड करना चाहते हैं. लोगों को अपने पसंदीदा प्रोजेक्ट के पर्दे के पीछे की जानकारी देना हमेशा अच्छा होता है.

वॉइस ओवर कंटेंट

यह “कैमरे पर” आए बिना कंटेंट शेयर करने का एक शानदार तरीका है. आप जो चाहें शूट करें और कैमरे के पीछे रहकर उसके बारे में बात करें. आप रील को ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए म्यूज़िक या सबटाइटल भी जोड़ सकते हैं.

फ़ोटो दिखाएँ

आपको रील बनाने के लिए सिर्फ वीडियो क्लिप की जरूरत नहीं होती है. अगर आप एक फ़ोटोग्राफ़र हैं और अपना नया काम दिखाना चाहते हैं, तो आप म्यूज़िक और मज़ेदार वीडियो इफ़ेक्ट की मदद से स्लाइडशो बना सकते हैं.

अपनी कम्युनिटी, अपने लोगों के साथ आपके कनेक्शन बनाने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए हम लगातार नए तरीके खोज रहे हैं. अपने हर दिन के अनुभव को बेहतर बनाने हेतु Reels के नए फ़ीचर्स के बारे में जानने के लिए हमसे जुड़े रहें.