Instagram Stories वह जगह है, जहाँ आप तुरंत यह पोस्ट कर सकते हैं कि आपको क्या पसंद है या आप क्या कर सकते हैं–चाहे आप अपने आस-पड़ोस की जगह में टहलने के कैंडिड मूवमेंट पोस्ट कर रहे हों, यह शेयर कर रहे हों कि आप फ़िलहाल क्या सुन रहे हैं या दोस्त को उसके जन्मदिन की बधाई दे रहे हों. हम स्टोरीज़ को मज़ेदार और क्रिएटिव बनाने के लिए हमेशा नए तरीकों पर काम कर रहे हैं, इसलिए यहाँ कुछ सुझाव, तरकीबें और फ़ीचर दिए गए हैं, जिन्हें हम आपके साथ शेयर करना चाहते हैं.
हमने 2021 में 'अपना कंटेंट डालें' स्टिकर लॉन्च किया था. इससे आपके द्वारा बनाए गए पब्लिक स्टोरी थ्रेड में कोई भी अपना योगदान दे सकता है. कस्टम प्रॉम्प्ट और पब्लिक के जवाबों की मदद से, आप स्टिकर शेयर कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि कौन अपनी स्टोरीज़ में इसका जवाब देता है.
जब आप किसी अन्य व्यक्ति की स्टोरी पर “अपना कंटेंट डालें” देखते हैं, तो जवाबों में अपनी स्टोरी जोड़ने के लिए स्टिकर पर टैप करें. हमने “अपना कंटेंट डालें” प्रॉम्प्ट के लिए बहुत सारे मज़ेदार आइडिया देखे हैं, जैसे #OOTD, पालतू जानवरों का प्यारा होना या आपके कैमरा रोल पर सबसे पुरानी फ़ोटो.
'अपना कंटेंट डालें' टेंप्लेट लॉन्च होने के साथ ही, अब आपके पास नए ट्रेंड बनाने और उनमें शामिल होने के और भी ज़्यादा तरीके हैं. अब, आप अपनी स्टोरी में GIF, टेक्स्ट या फ़ोटो जोड़ सकते हैं जो जवाबों के लिए एक टेंप्लेट बन जाएँगे.
'अपना कंटेंट डालें' टेंप्लेट बनाने के लिए, स्टिकर ट्रे से “अपना कंटेंट डालें टेंप्लेट” चुनें. आप कस्टम टेंप्लेट बना सकते हैं या प्रेरणा पाने के लिए डाइस पर टैप कर सकते हैं. अपनी स्टोरी शेयर करने के बाद, कोई भी आपके टेंप्लेट का उपयोग कर सकता है और उसमें अपने विचार जोड़ सकता है. हमें यह देखना अच्छा लगता है कि 'अपना कंटेंट डालें' टेंप्लेट को क्रिएटिव तरीकों से उपयोग किया जाता है, जैसे “यह या वह” पोल या जहाँ आप गए हैं वहाँ के मैप.
क्या आप अपनी स्टोरी में किसी व्यक्ति को टैग करना भूल गए? कोई बात नहीं, हम सभी के साथ ऐसा हुआ है. आप अपनी स्टोरी समाप्त होने के बाद भी दोस्तों को टैग कर सकते हैं, ताकि वे इसे अपनी स्टोरी में जोड़ सकें. “ज़्यादा” और फिर “मेंशन करने के लिए जोड़ें” के लिए बस तीन बिंदुओं वाले आइकन पर टैप करें.
पीनट बटर और जेली की तरह, कुछ चीज़ें एक साथ बेहतर लगती हैं. आप एक ही स्टोरी में एक से ज़्यादा फ़ोटो जोड़ सकते हैं और लेआउट का उपयोग करके कोलाज बना सकते हैं.
फ़ोटो लेने से पहले, लेआउट आइकन पर टैप करें. आप अपनी फ़ोटो का लेआउट बदलने के लिए “ग्रिड बदलें” पर टैप कर सकते हैं. इसके बाद, आप अपने कैमरा से फ़ोटो की सीरीज़ ले सकते हैं या अपने कैमरा रोल से फ़ोटो चुन सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आप बैकग्राउंड को सॉलिड कलर से भरने के लिए पेन टूल का उपयोग कर सकते हैं?
यहाँ इसका तरीका बताया गया है:
आप इन्हीं चरणों का पालन करके अपनी स्टोरी में ट्रांसलूसेंट (कुछ हद तक पारदर्शी) ओवरले भी जोड़ सकते हैं–कलर भरने के लिए स्क्रीन को दबाने से पहले बस हाइलाइटर आइकन चुनें.
प्रोफ़ेशनल सुझाव: कलर चुनते समय, कलर का ग्रेडिएंट व्यू देखने और उसमें से चुनने के लिए कलर के विकल्पों को दबाकर रखें. आप अपनी स्टोरी में फ़ोटो से सीधे कलर चुनने के लिए आइड्रॉपर टूल पर भी टैप कर सकते हैं.
आप बस एक टैप से अपनी स्टोरी पर लाइव फ़ोटो को Boomerang में बदल सकते हैं. सबसे पहले, अपने कैमरा रोल से लाइव फ़ोटो चुनें–इनमें कोने में बूमरैंग आइकन होगा. इसके बाद, फ़ोटो को बूमरैंग में बदलने के लिए उसे दबाकर रखें.
अपनी स्टोरी पर इमोजी में चमकीला इफ़ेक्ट जोड़ें. अपना मनचाहा इमोजी लिखने के लिए टेक्स्ट टूल का उपयोग करें. इसके बाद, नियॉन कर्सिव फ़ॉन्ट चुनें और बैकग्राउंड टेक्स्ट कलर को टॉगल करके चालू करें. अब आपके इमोजी के चारों ओर हल्की चमक दिखाई देगी. आप कलर पिकर का उपयोग करके चमक का कलर भी बदल सकते हैं.
कभी-कभी आप अपनी स्टोरी सिर्फ़ कुछ लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. जब आप खास दोस्तों की लिस्ट बनाते हैं, तो आप अपनी स्टोरी सिर्फ़ उस लिस्ट में मौजूद लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. Instagram पर जाकर हेल्प सेंटर पर अपने खास दोस्तों की लिस्ट के साथ स्टोरी शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
संबंधित आर्टिकल्स