ब्लॉक करें, म्यूट करें, प्रतिबंधित करें, रिपोर्ट करें – क्या अंतर है?

22 नवंबर, 2024

हम Instagram पर सभी के लिए सकारात्मक और सहयोगी माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसीलिए हम आपके इंटरैक्शन को सावधानी से मैनेज करने में मदद करने के लिए ब्लॉक, प्रतिबंधित, म्यूट और रिपोर्ट जैसे फ़ीचर देते हैं. इन फ़ीचर के बीच अंतर और वे कैसे काम करते हैं यह समझने के लिए यहाँ क्विक गाइड दी गई है.

Instagram पर किसी को प्रतिबंधित करने का क्या मतलब है और प्रतिबंधित कैसे किया जाता है

इस फ़ीचर से आप किसी को अलर्ट किए बिना विवेकपूर्वक प्रतिबंधित कर सकते हैं. जब आप ऑनलाइन होंगे, तो प्रतिबंधित व्यक्ति नहीं देख पाएगा और आपको उनके कमेंट के लिए नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेंगे. वे आपको टैग या मेंशन नहीं कर सकते या आपके कंटेंट को रीमिक्स नहीं कर सकते.

किसी अन्य यूज़र को प्रतिबंधित करने का प्रॉम्प्ट दिखाने वाले स्क्रीनशॉट.

Android या iPhone के लिए Instagram ऐप

  • फ़ीड में सबसे ऊपर दाईं ओर send या messenger पर टैप करें.
  • आप जिस व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं उसकी चैट पर टैप करें.
  • अपनी चैट में सबसे ऊपर उस व्यक्ति के नाम पर टैप करें.
  • सबसे ऊपर दाईं ओर more actions 'विकल्प' पर टैप करें और फिर 'प्रतिबंधित' पर टैप करें.
  • कन्फ़र्म करने के लिए 'अकाउंट प्रतिबंधित करें' पर टैप करें.

Android के लिए Instagram Lite ऐप

  • सबसे ऊपर दाईं ओर send पर टैप करें.
  • आप जिस व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं उसकी चैट पर टैप करें.
  • अपनी चैट में सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें.
  • सबसे नीचे 'प्रतिबंधित' पर टैप करें.

अगर कोई मैसेज थ्रेड उपलब्ध नहीं है, तो आप प्रोफ़ाइल फ़ोटो और नाम के तहत “फ़ॉलो करें” या “फ़ॉलो कर रहे हैं” टैब पर जा सकते हैं और फिर “प्रतिबंधित करें” या “प्रतिबंध हटाएँ” पर टैप करें.

*अगर आप सीधे एंगेज नहीं होना चाहते हैं लेकिन फिर भी यह मैनेज करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट पर क्या दिखाई दे रहा है, तो यह टूल बेहतर होगा.

Instagram पर किसी को म्यूट करने का क्या मतलब है और म्यूट कैसे किया जाता है

अगर आप किसी को पूरी तरह से अनदेखा किए बिना अपनी स्टोरीज़ और फ़ीड पर जो कुछ भी देखते हैं उसे कंट्रोल करना चाहते हैं, तो म्यूट आपका पसंदीदा विकल्प है. इससे आप अकाउंट को फ़ॉलो करते हुए भी किसी की पोस्ट, स्टोरीज़ या मैसेज छिपा सकते हैं. आप किसी अकाउंट के साथ अपनी बातचीत सीमित करने के लिए उसे अलग-अलग तरीकों से म्यूट कर सकते हैं.

किसी अन्य यूज़र को म्यूट करने का फ़्लो दिखाने वाले स्क्रीनशॉट.

किसी प्रोफ़ाइल को म्यूट करने से आप उनका कंटेंट अपनी फ़ीड, स्टोरीज़ या मैसेज में नहीं देख पाएँगे.

  • किसी व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर जाएँ
  • फ़ॉलो कर रहे हैं ⌄ पर क्लिक करें
  • म्यूट करें पर क्लिक करें
  • चुनें कि आप पोस्ट, स्टोरीज़ और नोट्स के बीच कौन-से फ़ीचर म्यूट करना चाहते हैं

मैसेज को म्यूट करने से ग्रुप चैट या किसी इंडिविजुअल मैसेज भेजने वाले के मैसेज से नोटिफ़िकेशन हट जाते हैं:

  • बाईं ओर send पर या messenger पर क्लिक करें.
  • आप जिस व्यक्ति को म्यूट/अनम्यूट करना चाहते हैं, उनकी चैट पर क्लिक करें.
  • अपनी चैट में सबसे ऊपर दाईं ओर पर क्लिक करें.
  • किसी को म्यूट/अनम्यूट करने के लिए 'मैसेज म्यूट करें' या 'कॉल नोटिफ़िकेशन म्यूट करें' के आगे या switch off पर क्लिक करें.

*यह फ़ीचर किसी अकाउंट को अनफ़ॉलो किए बिना आपकी फ़ीड, स्टोरीज़ और मैसेज को मैनेज करने के लिए बेहतर विकल्प है. ध्यान रखें कि किसी व्यक्ति के मैसेज, पोस्ट या स्टोरीज़ म्यूट करने से उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले नोट्स म्यूट नहीं होंगे. किसी व्यक्ति के नोट्स को म्यूट करने का तरीका यहाँ दिया गया है.

Instagram पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का क्या मतलब है और ब्लॉक कैसे किया जाता है:

जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो वे आपकी प्रोफ़ाइल नहीं सर्च कर सकते, आपका कंटेंट नहीं देख सकते या आपको मैसेज नहीं भेज सकते. जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो यह उनके अकाउंट, अन्य मौजूदा अकाउंट या उनके द्वारा बनाए गए किसी भी नए अकाउंट को ब्लॉक कर देगा.

नोट: Instagram पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने के कई तरीके हैं. जब आप लोगों को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इस बारे में नहीं बताया जाता है. आप अपनी सेटिंग से उन अकाउंट की लिस्ट देख सकते हैं, जिन्हें आपने ब्लॉक किया है. जानें कि जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो क्या होता है.

किसी अन्य यूज़र को ब्लॉक करने का फ़्लो दिखाने वाले स्क्रीनशॉट.
  • अपनी फ़ीड या स्टोरी पोस्ट में उनकी पोस्ट से उनके यूज़रनेम पर क्लिक करें या पर क्लिक करें और फिर उनकी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए उनका यूज़रनेम सर्च करें.
  • सबसे ऊपर दाईं ओर more actions पर क्लिक करें और फिर 'ब्लॉक करें' पर क्लिक करें.

*अगर आप किसी अकाउंट के साथ सभी इंटरैक्शन समाप्त करना चाहते हैं, तो यह फ़ीचर बेहतर विकल्प होगा.

Instagram पर किसी प्रोफ़ाइल या पोस्ट की रिपोर्ट करने का क्या मतलब है और रिपोर्ट कैसे की जाती है

आप Instagram पर अकाउंट, कमेंट, मैसेज, पोस्ट वगैरह की रिपोर्ट कर सकते हैं. हमारी टीम, हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ जाने वाले कंटेंट को तुरंत रिव्यू करने और उसे हटाने के लिए हमेशा काम करती है. Instagram पर रिपोर्ट करना हमेशा अनाम होता है, इसलिए कंटेंट पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने इसकी रिपोर्ट की है.

*अगर आप गंभीर मुद्दों का समाधान करना चाहते हैं और अपनी सुरक्षा पक्का करना चाहते हैं तो यह फ़ीचर सबसे अच्छा विकल्प होगा.

यह समझकर कि सभी फ़ीचर कैसे काम करते हैं, हमें उम्मीद है कि यह आपको एक सुरक्षित और ज़्यादा सकारात्मक अनुभव बनाए रखने में मदद करेगा.