Messenger का उपयोग करें 👋: पेश हैं Instagram के लिए नए मैसेजिंग फ़ीचर

29 सितंबर, 2020 को पोस्ट किया गया

कैंपेन पर Messenger और Instagram की फ़ोटो

आज, हम Instagram ऐप पर एक नया Messenger फ़ीचर पेश करके Instagram DM के लिए अपडेट की घोषणा कर रहे हैं. Instagram पर पहली बार लाए जाने के बाद से मैसेजिंग ने एक लंबा सफ़र तय किया है. हम पता लगा रहे हैं कि हमारे बढ़ने के साथ-साथ किस तरह मैसेजिंग को आगे ले जाया जा सकता है. अकेले Facebook के सभी ऐप्स पर ही, लोग हर दिन अपने दोस्तों और परिवार को 100 बिलियन से भी ज़्यादा मैसेज भेजते हैं. आजकल, हम दोस्तों के साथ हैंग आउट करने के लिए वीडियो कॉल का उपयोग करते हैं, हम जो भी सोचते हैं (लेकिन कभी कह नहीं सकते) उसके बारे में बताने के लिए मीम और GIF भेजते हैं और एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए मज़ाकिया फ़ोटो और वॉइस नोट शेयर करते हैं.

अब लोग पहले से भी ज़्यादा प्राइवेट तरीके से बात करना चाहते हैं. एक बिलियन से भी ज़्यादा लोग पहले से ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करने, हैंग आउट करने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए Messenger का उपयोग कर रहे हैं. इसलिए हम Messenger के कुछ शानदार फ़ीचर को Instagram पर लाने के लिए Messenger और Instagram अनुभव को जोड़ रहे हैं – ताकि किसी भी ऐप का उपयोग करते समय आपको मैसेजिंग का सबसे शानदार अनुभव मिले. Instagram पर लोग चाहें, तो तुरंत इन अनुभव के लिए अपडेट कर सकते हैं.

IG पर अपडेट हुई स्क्रीन की फ़ोटो

हमारी रिसर्च में, अमेरिका में मैसेजिंग ऐप का उपयोग करने वाले पाँच में से चार लोगों का कहना है कि दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने के लिए इन ऐप पर ज़्यादा समय बिताना उनके लिए बहुत ज़रूरी है, फ़िर भी तीन में से एक व्यक्ति को कभी-कभी किसी ख़ास चैट थ्रेड को ढूँढने में मुश्किल होती है. इस अपडेट के साथ, अपने दोस्तों और परिवार से बात करने के लिए किस ऐप का उपयोग करना है, इस बारे में सोचे बिना, जुड़े रहना अब और भी आसान हो जाएगा.

हम इसमें 10 से भी ज़्यादा नए फ़ीचर जोड़ रहे हैं, ताकि आप अपने दोस्तों के और भी नज़दीक रह सकें. सेल्फ़ी स्टिकर Boomerang, इमोजी और सेल्फ़ी का एक अनूठा मिश्रण हैं – और चैट पर रिएक्शन देने का एक नया तरीका भी हैं. साथ में देखें सुविधा से आप दोस्तों के साथ वीडियो कॉल के दौरान IGTV पर ट्रेंडिंग वीडियो देख सकते हैं. हम वैनिश मोड भी ला रहे हैं, जिसके जरिए आप मैसेज के लिए देखे जाने के बाद अपने आप गायब होने का विकल्प सेट कर सकते हैं.

साथ में देखें से जुड़ी फ़ोटो/GIF, सेल्फ़ी स्टिकर और वैनिश मोड

Instagram का उपयोग करके दोस्तों और परिवार से आने वाले मैसेज और कॉल आपके Instagram ऐप में ही रहेंगे. सबसे ख़ास बदलाव यह है कि Messenger ऐप का उपयोग करने वाले लोग अब Instagram पर आप तक पहुँच सकते हैं और इसके लिए आपको कोई नया ऐप डाउनलोड करने की भी ज़रूरत नहीं होगी, बिल्कुल ऐसा ही उनके लिए भी है. आप यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि आप मैसेज और कॉल को कहाँ पाना चाहते हैं, जैसे कि अपनी चैट में, मैसेज रिक्वेस्ट में या पाना ही नहीं चाहते.

क्रॉस-ऐप मैसेजिंग और कॉलिंग की फ़ोटो या GIF

Messenger के बेहतरीन फ़ीचर

हम Messenger से कुछ जाने-पहचाने फ़ीचर भी ला रहे हैं, जैसे किसी ख़ास मैसेज का जवाब देना, मैसेज को फ़ॉरवर्ड करना और कस्टमाइज़ करने लायक चैट के रंग और थीम. हर दिन, 10 मिलियन से भी ज़्यादा लोग Messenger में अपने चैट थ्रेड को कस्टम रंग और निकनेम से कस्टमाइज़ करते हैं. आप कस्टम इमोजी रिएक्शन का उपयोग कर सकेंगे और जल्दी ही, अपने रिएक्शन व मैसेज के पीछे ज़्यादा भावना और विजुअल से जुड़ी ख़ासियत डालने के लिए मैसेज इफ़ेक्ट का भी उपयोग कर पाएँगे.

समय के साथ, आपको दोस्तों और परिवार से जुड़ने के लिए इसमें और भी ज़्यादा मज़ेदार तरीके मिलेंगे. कस्टम इमोजी रिएक्शन और सेल्फ़ी स्टिकर जैसे कुछ फ़ीचर पहले Instagram पर उपलब्ध होंगे और बाद में जल्दी ही Messenger पर भी आ जाएँगे.

यहाँ Instagram पर नए Messenger अनुभव के लिए जल्द ही आने वाले सभी फ़ीचर की जानकारी दी गई है:

  • सभी ऐप में बातचीत करना: मैसेज भेजने और वीडियो कॉल से जुड़ने के लिए Instagram व Messenger में से किसी भी ऐप का उपयोग करके आसानी से दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ें.
  • साथ में देखें: वीडियो कॉल के दौरान दोस्तों और परिवार के साथ Facebook Watch पर वीडियो, Reels (जल्द आ रहा है!), टीवी शो और भी बहुत कुछ देखें.
  • गायब हो जाने वाला मोड: ऐसा मोड चुनें, जिसके जरिए पहले से देखे हुए मैसेज गायब हो जाते हैं जब आप उन्हें देख लेते हैं या जब आप चैट बंद कर देते हैं.
  • सेल्फ़ी स्टिकर: बातचीत में उपयोग करने के लिए अपनी सेल्फ़ी से Boomerang स्टिकर की कोई सीरीज़ बनाएँ.
  • चैट के रंग: मज़ेदार रंगों के उतार-चढ़ाव के साथ अपनी चैट को पर्सनलाइज़ बनाएँ.
  • कस्टम इमोजी रिएक्शन: दोस्तों से आने वाले मैसेज पर जल्दी से रिएक्शन देने के लिए अपने फ़ेवरेट इमोजी का शॉर्टकट बनाएँ.
  • फ़ॉरवर्ड करना: पाँच दोस्तों या ग्रुप के साथ आसानी से शानदार कंटेंट शेयर करें.
  • जवाब देना: अपनी चैट में सीधे किसी ख़ास मैसेज का जवाब दें और बातचीत को जारी रखें.
  • ऐनिमेट किए हुए मैसेज इफ़ेक्ट: ऐनिमेट किए हुए भेजे जा सकने वाले इफ़ेक्ट से अपने मैसेज में विज़ुअल से जुड़ी ख़ास चीज़ें डालें.
  • मैसेज को कंट्रोल करना: यह फ़ैसला लेना कि आपको सीधे कौन मैसेज भेज सकता है और कौन बिल्कुल भी नहीं भेज सकता.
  • रिपोर्टिंग और ब्लॉक करने के बेहतर अपडेट: अब आप Instagram पर एक मैसेज की रिपोर्ट करने के साथ-साथ पूरी चैट की रिपोर्ट कर सकते हैं और नए अकाउंट सेंटर में अपने अकाउंट जोड़ते समय Instagram व Messenger में ब्लॉक करने से जुड़े सुझाव आगे पा सकते हैं.

प्राइवेसी और सुरक्षा

इस नए अपडेट से, आपकी प्राइवेसी को मैनेज करने के लिए आपके पास विकल्प और कंट्रोल होंगे, जिसमें शामिल होगा कि आपकी मैसेज रिक्वेस्ट आपकी चैट लिस्ट में या आपके मैसेज रिक्वेस्ट फ़ोल्डर में जानी चाहिए या फिर आपके पास वह बिल्कुल भी नहीं आनी चाहिए. हम लोगों के लिए ऐप में संदिग्ध एक्टिविटी की रिपोर्ट करने और किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने के लिए कदम उठाने हेतु टूल ऑफ़र करते हैं, ताकि अच्छा महसूस न कराने वाले अनचाहे मैसेज और कॉल को रोका जा सके. आप यहाँ से अपनी प्राइवेसी के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

मैसेजिंग कंट्रोल और रिपोर्टिंग की फ़ोटो

हम दुनिया भर के कुछ देशों में Instagram और Messenger पर इन नए फ़ीचर को पेश कर रहे हैं और जल्द ही हम इसे दुनिया भर में शुरू करेंगे. आप हमारे ऐप्स पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहें, यह इसे आसान बनाने की सिर्फ़ एक शुरुआत है. दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने के लिए आगे आने वाले और भी मज़ेदार तरीकों के लिए हमारे साथ बने रहें.