90 सेकंड तक के मल्टी-क्लिप वीडियो बनाएँ और आसानी से उपयोग किए जाने वाले टेक्स्ट, AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) फ़िल्टर और ऑडियो के ज़रिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाएँ. आप अपनी गैलरी से भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
क्लिप के बीच ऑब्जेक्ट को लाइन अप करने के लिए, अलाइन की मदद से स्मूद ट्रांज़िशन वाले पल बनाएँ. हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग करने के लिए, टाइमर सेट करें. साथ ही, ऑडियो और वीडियो की स्पीड एडजस्ट करें.
किसी व्यक्ति के वीडियो के आगे खुद का वीडियो रिकॉर्ड करके रील का रीमिक्स बनाएँ. अपना नज़रिया जोड़ें, अपनी कम्युनिटी के साथ कोलेबरेट करें और कुछ नया बनाएँ.
नई Reels टैब एक्सप्लोर करें, जहाँ आप मज़ेदार शेयर करने लायक पलों को देखेंगे या फिर आप यहाँ किसी की प्रोफ़ाइल में जाकर भी रील्स देख सकते हैं. Messenger में दोस्तों को अपनी पसंद की रील्स भेजें या उन्हें स्टोरीज़ में शेयर करें.
Instagram म्यूज़िक लाइब्रेरी के ऑडियो, अपने रिकॉर्ड किए गए ओरिजनल ऑडियो और अपने ख़ास अंदाज़ में क्लिप में वॉइसओवर जोड़कर, अपने आइडिया को ज़्यादा लोगों तक पहुँचाएँ. आप ऑडियो पेज को कलेक्ट और शेयर भी कर सकते हैं.
Reels छोटे वीडियो होते हैं, जिन्हें आप Instagram पर आसानी से बना सकते हैं और उन्हें देखने का मज़ा ले सकते है. ये मज़ेदार वीडियो आपकी कम्युनिटी के साथ कनेक्ट करने का बेहतर तरीका हैं, जो इससे जुड़ने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करते हैं.
यह क्रिएटर्स के लिए एक ऐसी कम्युनिटी ढूँढने का बेहतर तरीका है, जिसमें उनकी गहरी दिलचस्पी है और जो उनके शौक वगैरह से मेल खाती है.
क्या आपको Instagram पर किसी ख़ास चीज़ से जुड़ी मदद चाहिए?
हमारे पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अपने सभी सवालों के जवाब पाएँ.
हमारे प्रोडक्ट के सभी फ़ीचर आपको ध्यान में रखकर बनाए गए हैं
संंबंधित लेख