पेश हैं Instagram टीनएजर अकाउंट: टीनएजर बच्चों के लिए पहले से मौजूद सुरक्षा, माता-पिता के लिए मन की शांति

17 सितंबर, 2024

मुख्य बातें

  • हम Instagram टीनएजर अकाउंट उपलब्ध करा रहे हैं, जिनमें पहले से मौजूद सुरक्षा फ़ीचर्स अपने आप चालू हैं और माता-पिता को यह फिर से भरोसा दिलाना चाहते हैं कि टीनएजर बच्चों को सुरक्षित अनुभव मिल रहा है.
  • टीनएजर अकाउंट यह सीमित कर सकते हैं कि टीनएजर बच्चों से कौन संपर्क कर सकता है और वे कौन-सा कंटेंट देखते हैं. साथ ही, इन अकाउंट से यह पक्का करने में मदद मिलेगी कि टीनएजर बच्चों ने अपना समय सही काम में बिताया है.
  • 16 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चों को टीनएजर अकाउंट में पहले से मौजूद किसी भी सुरक्षा को कम सख्त बनाने के लिए माता-पिता की परमिशन लेनी होगी.

आज, हम Instagram टीनएजर अकाउंट पेश कर रहे हैं, जो माता-पिता की ओर से निर्देशित टीनएजर बच्चों के लिए एक नया अनुभव है. टीनएजर अकाउंट में सुरक्षा के उपाय पहले से मौजूद होते हैं, जो यह सीमित करते हैं कि उनसे कौन संपर्क कर सकता है और वे कौन-सा कंटेंट देख सकते हैं. साथ ही, इससे टीनएजर बच्चों को उनके शौक से जुड़ी चीज़ों के बारे में जानने के लिए नए तरीके मिलते हैं. हम टीनएजर बच्चों को अपने आप टीनएजर अकाउंट में डाल देंगे और 16 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चों के लिए इनमें से किसी भी सेटिंग को कम सख्त बनाने हेतु माता-पिता की परमिशन लेनी होगी.

Instagram पर टीनएजर बच्चों के अनुभव को नया और बेहतर बनाना

हम जानते हैं कि माता-पिता यह भरोसा करना चाहते हैं कि उनके टीनएजर बच्चे असुरक्षित या अनुचित अनुभवों की चिंता किए बिना अपने दोस्तों से जुड़ने और अपने शौक एक्सप्लोर करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं. हम माता-पिता की चिंताओं को समझते हैं और इसीलिए हम नए टीनएजर अकाउंट की मदद से टीनएजर बच्चों के लिए अपने ऐप्स को नया और बेहतर कर रहे हैं. इस नए अनुभव से माता-पिता को बेहतर सपोर्ट मिलेगा और वे आश्वस्त होंगे कि उनके टीनएजर बच्चे यहाँ मौजूद सही सुरक्षा उपायों के साथ सुरक्षित हैं.

माता-पिता की मुख्य चिंताओं का समाधान करने के लिए पहले से मौजूद सुरक्षा

हमने टीनएजर अकाउंट को माता-पिता और टीनएजर बच्चों को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया है. टीनएजर अकाउंट की सुरक्षा के नए उपाय माता-पिता की सबसे बड़ी चिंताओं का समाधान करने के लिए बनाए गए हैं, जिसमें उनके टीनएजर बच्चे ऑनलाइन किससे बात कर रहे हैं, वे कौन-सा कंटेंट देख रहे हैं और क्या उनका समय सही तरीके से बीत रहा है जैसी चीज़ें शामिल हैं. सुरक्षा के ये उपाय अपने आप चालू हो जाते हैं और माता-पिता तय करते हैं कि 16 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चे इनमें से किसी भी सेटिंग को कम सख्त बनाने के लिए बदल सकते हैं:

  • प्राइवेट अकाउंट: डिफ़ॉल्ट प्राइवेट अकाउंट की मदद से, टीनएजर बच्चों को नए फ़ॉलोअर्स की रिक्वेस्ट स्वीकार करनी होती है और जो लोग उन्हें फ़ॉलो नहीं करते हैं वे उनका कंटेंट नहीं देख सकते या उनके साथ इंटरैक्ट नहीं कर सकते. यह 16 साल से कम उम्र के सभी टीनएजर बच्चों (Instagram पर पहले से मौजूद और साइन अप करने वाले टीनएजर बच्चों सहित) और ऐप पर साइन अप करने वाले 18 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चों पर लागू होता है.
  • मैसेजिंग पर लगाए गए प्रतिबंध: टीनएजर बच्चों के लिए सख्त मैसेजिंग सेटिंग होगी, इसलिए उन्हें सिर्फ़ वे लोग मैसेज भेज सकेंगे जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं या जिनके साथ वे पहले से जुड़े हुए हैं.
  • संवेदनशील कंटेंट पर लगाए गए प्रतिबंध: टीनएजर बच्चों को अपने आप हमारे संवेदनशील कंटेंट कंट्रोल की सबसे ज़्यादा प्रतिबंधित सेटिंग में रखा जाएगा, जो उन संवेदनशील कंटेंट को सीमित करता है (जैसे कि ऐसा कंटेंट जिसमें लोगों को लड़ते हुए दिखाया जाता है या कॉस्मेटिक प्रोसीज़र को प्रमोट किया जाता है) जिसे टीनएजर बच्चे एक्सप्लोर और Reels जैसी जगहों पर देखते हैं.
  • सीमित इंटरैक्शन: टीनएजर बच्चों को सिर्फ़ वे लोग टैग या मेंशन कर सकते हैं, जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं. हम डराने-धमकाने से सुरक्षा देने वाले अपने फ़ीचर छिपाए गए शब्द के अंतर्गत सबसे ज़्यादा बंदिश लगाने वाले वर्जन को भी अपने आप चालू कर देंगे, ताकि टीनएजर बच्चों के कमेंट और DM रिक्वेस्ट से आपत्तिजनक शब्दों व वाक्यांशों को फ़िल्टर करके हटा दिया जाए.
  • सीमित समय की जानकारी देने वाले रिमाइंडर: टीनएजर बच्चों को हर दिन ऐप को चलाने के 60 मिनट बाद उसे बंद करने के लिए नोटिफ़िकेशन मिलेंगे.
  • स्लीप मोड चालू किया गया: स्लीप मोड रात 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच चालू रहेगा, जो रात भर के नोटिफ़िकेशन म्यूट कर देगा और DM के जवाब अपने आप भेजेगा.
दो UI स्क्रीन: टीनएजर संबंधी सुरक्षा सेटिंग और माता-पिता के साथ सेटिंग बदलने वाला मॉडल.

टीनएजर बच्चों की सेटिंग में होने वाले बदलावों को मंज़ूरी देने का तरीका

16 साल से कम उम्र के टीनएजर बच्चों को कम सुरक्षात्मक सेटिंग का उपयोग करने के लिए अपने माता-पिता की परमिशन लेनी होगी. परमिशन पाने के लिए, टीनएजर बच्चों को Instagram पर माता-पिता के लिए निगरानी फ़ीचर सेट करना होगा. अगर माता-पिता अपने बड़े टीनएजर बच्चों (16 से ज़्यादा उम्र) के अनुभवों पर ज़्यादा निगरानी चाहते हैं, तो उन्हें बस माता-पिता के लिए निगरानी फ़ीचर चालू करना होगा. इसके बाद, वे अपने टीनएजर बच्चे की उम्र की परवाह किए बिना इन सेटिंग में किसी भी बदलाव को मंज़ूरी दे सकते हैं.

निगरानी फ़ीचर सेट करने के बाद, माता-पिता अपने टीनएजर बच्चों की सेटिंग बदलने की रिक्वेस्ट स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं या टीनएजर बच्चों को अपनी सेटिंग खुद मैनेज करने की परमिशन दे सकते हैं. जल्द ही, माता-पिता इन सेटिंग को सीधे बदल भी सकेंगे, ताकि उनके बच्चों को बेहतर सुरक्षा मिले. टीनएजर अकाउंट मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर माता-पिता चाहें, तो उनके लिए इसमें शामिल होने के और भी तरीके हैं

टीनएजर अकाउंट के लिए सुरक्षा के नए उपाय पहले से मौजूद हैं, फिर भी कई माता-पिता अपने टीनएजर बच्चे के अनुभवों में और भी ज़्यादा शामिल होना चाहते हैं, इसलिए हम अपने निगरानी फ़ीचर में ये चीज़ें भी जोड़ रहे हैं. अपडेट में ये तरीके शामिल हैं:

  • इस बारे में इनसाइट पाना कि उनके टीनएजर बच्चे किसके साथ चैट कर रहे हैं: हालाँकि माता-पिता अपने टीनएजर बच्चे के मैसेज नहीं पढ़ सकते हैं, लेकिन अब वे यह देख पाएँगे कि उनके टीनएजर बच्चे ने पिछले सात दिनों में किसे मैसेज भेजा है.
  • टीनएजर बच्चों के लिए उनके Instagram के उपयोग हेतु रोज़ की कुल समय-सीमा सेट करना: माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि उनका टीनएजर बच्चा हर दिन Instagram पर कितना समय बिता सकता है. अगर कोई टीनएजर बच्चा इस सीमा तक पहुँच जाता है, तो वह ऐप एक्सेस नहीं कर पाएगा.
  • टीनएजर बच्चों को खास समयावधि के लिए Instagram का उपयोग करने से ब्लॉक करना: माता-पिता एक आसान बटन की मदद से अपने टीनएजर बच्चों को रात में या खास समयावधि के लिए Instagram का उपयोग करने से ब्लॉक कर सकते हैं.
  • यह देखना कि आपका टीनएजर बच्चा कौन-से विषय देख रहा है: माता-पिता देख सकते हैं कि उनके टीनएजर बच्चे ने अपनी दिलचस्पी के आधार पर, उम्र के हिसाब से उपयोगी कौन-से विषय देखे हैं.
दो UI स्क्रीन: एक स्क्रीन समय मैनेज करने वाली सेटिंग स्क्रीन दिखाती है और दूसरी स्क्रीन दिखाती है कि वे किसके साथ चैट करते हैं.

हम टीनएजर अकाउंट को कैसे लागू कर रहे हैं

टीनएजर बच्चे अपनी उम्र के बारे में झूठ बोल सकते हैं और इसलिए हम उनके लिए ज़्यादा जगहों पर अपनी उम्र वेरिफ़ाई करना ज़रूरी कर रहे हैं, जैसे कि जब वे किसी वयस्क के रूप में जन्मदिन बताकर बनाए गए नए अकाउंट का उपयोग करने की कोशिश करते हैं. हम ऐसी टेक्नोलॉजी भी विकसित कर रहे हैं जिससे टीनएजर बच्चों के अकाउंट को ढूँढा जा सके और उन्हें अपने आप सुरक्षित, उम्र के हिसाब से सही सेटिंग में रखा जा सके. इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम टीनएजर बच्चों से संबंधित अकाउंट को एक्टिव तरीके से खोज सकते हैं, भले ही उस अकाउंट में किसी वयस्क का जन्मदिन डाला गया हो. हम अगले साल की शुरुआत में अमेरिका में इस बदलाव को टेस्ट करना शुरू करेंगे. आप इस जानकारी के बारे में यहाँ ज़्यादा पढ़ सकते हैं.

टीनएजर बच्चों को उम्र के हिसाब से उपयोगी कंटेंट देखने में मदद करना

हम जानते हैं कि माता-पिता इस बात से चिंतित हैं कि उनके टीनएजर बच्चे ऑनलाइन वयस्क या अनुचित कंटेंट देख सकते हैं, यही वजह है कि हमारे ऐप्स पर टीनएजर बच्चे जो कंटेंट देखते हैं उससे जुड़े हमारे नियम सख्त हैं. हम ऐसा कंटेंट हटा देते हैं जो हमारे नियमों का उल्लंघन करता है और संभावित रूप से संवेदनशील कंटेंट का सुझाव देने से बचते हैं – जैसे यौन रूप से अश्लील कंटेंट या आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुँचाने के बारे में चर्चा करने वाला कंटेंट. Instagram टीनएजर अकाउंट की मदद से, टीनएजर बच्चों के लिए हमारे संवेदनशील कंटेंट कंट्रोल की सबसे सख्त सेटिंग उपलब्ध कराई जाएगी, इसलिए उन्हें संवेदनशील कंटेंट का सुझाव दिए जाने की संभावना भी कम होगी. साथ ही, कई मामलों में हम इस कंटेंट को टीनएजर बच्चों से पूरी तरह से छिपाते हैं, भले ही इसे उस व्यक्ति ने शेयर किया हो, जिसे वे फ़ॉलो करते हैं.

इन बदलावों की उम्मीद कब करें

आज, हम Instagram पर साइन अप करने वाले टीनएजर बच्चों को टीनएजर अकाउंट में शामिल करना शुरू करेंगे और हम पहले से ही Instagram का उपयोग कर रहे टीनएजर बच्चों को इन बदलावों के बारे में बताएँगे, ताकि हम उन्हें अगले हफ़्ते टीनएजर अकाउंट में शामिल करना शुरू कर सकें.

हमारा प्लान अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में 60 दिनों के अंदर व इस साल के आखिर में यूरोपियन यूनियन में टीनएजर बच्चों को टीनएजर अकाउंट में शामिल करने का है. जनवरी से दुनिया भर के टीनएजर बच्चों के लिए टीनएजर अकाउंट उपलब्ध होने शुरू हो जाएँगे. हम अगले साल Meta के अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी टीनएजर अकाउंट उपलब्ध कराएँगे. ये बड़े अपडेट हैं, जो लाखों टीनएजर बच्चों के Instagram अनुभव को बदल देंगे और हमें यह पक्का करना होगा कि वे सही तरीके से काम करें.