अपडेट – 15 जून, 2023: आज हम दुनिया भर में Instagram ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू कर रहे हैं. ये लाखों क्रिएटर्स को बड़े पैमाने पर अपने फ़ॉलोअर्स के साथ रियल टाइम में सीधे एंगेज होने का नया तरीका देते हैं. जैसा कि हमने अमेरिका में ब्रॉडकास्ट चैनल का विस्तार किया है @armaniblanco और @justmaiko जैसे अकाउंट ने अपने फ़ैन्स की ओर से बेमिसाल एंगेजमेंट देखी है. फिर चाहे वे आगे के कंटेंट की झलक शेयर कर रहे हों, पोल के ज़रिए फ़ीडबैक माँग रहे हों और वॉइस नोट्स के ज़रिए ख़ास पलों को शेयर कर रहे हों. हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि दुनिया भर के क्रिएटर्स ब्रॉडकास्ट चैनल का किस तरह उपयोग करते हैं.
हम ब्रॉडकास्ट चैनल को और भी मज़ेदार और इंटरैक्टिव बनाने के लिए नए और आने वाले फ़ीचर्स से जुड़े अपडेट भी शेयर कर रहे हैं:
हम क्रिएटर्स को सीधे अपनी ऑडियंस तक पहुँचने और अपनी कम्युनिटी के साथ मज़बूत कनेक्शन बनाने में मदद करने के नए तरीके एक्सप्लोर कर रहे हैं. मार्क ज़करबर्ग ने अपने खुद के “ Meta Channel 📢” से Instagram पर ब्रॉडकास्ट चैनल की घोषणा की है. ब्रॉडकास्ट चैनल पब्लिक होते हैं और इस मैसेजिंग टूल से क्रिएटर्स एक साथ कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. वे इसकी मदद से अपने सभी फ़ॉलोअर्स को आमंत्रित कर सकते हैं और अपने सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले फ़ैन्स से एंगेज हो सकते हैं.
क्रिएटर्स अपने फ़ॉलोअर्स को कैज़ुअल तरीके से तेज़ी से अपडेट देने के लिए ब्रॉडकास्ट चैनल का उपयोग कर सकते हैं. वे अपने नए अपडेट और पर्दे के पीछे के पलों को शेयर करने के लिए टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो व वॉइस नोट्स का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही, वे फ़ैन फ़ीडबैक जुटाने के लिए पोल भी बना सकते हैं. सिर्फ़ क्रिएटर्स मैसेज भेज सकते हैं, जबकि फ़ॉलोअर्स कंटेंट पर रिएक्शन और पोल में वोट दे सकते हैं.
आने वाले महीनों में, Instagram इसमें और भी कई फ़ीचर जोड़ने जा रहा है, जैसे कि आगे के कोलेबरेशन पर चर्चा करने के लिए किसी अन्य क्रिएटर को चैनल में लाने की योग्यता, सवालों से जुड़े प्रॉम्प्ट के ज़रिए AMA के लिए सवाल कलेक्ट करना वगैरह – फ़ैन्स के साथ कनेक्ट करने की संभावनाएँ असीमित हैं और हम यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि क्रिएटर्स अपने चैनल का किस तरह उपयोग करते हैं.
ब्रॉडकास्ट चैनल का उपयोग करने वाले इन क्रिएटर्स को देखें. उनकी प्रोफ़ाइल पर जाएँ और उनकी जानकारी में चैनल के लिंक पर टैप करें (सिर्फ़ मोबाइल के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है):
क्रिएटर को एक्सेस मिलने के बाद, वे अपने Instagram इनबॉक्स से ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू कर सकते हैं. अपना पहला ब्रॉडकास्ट चैनल मैसेज भेजने पर, उनके फ़ॉलोअर्स को पहले चैनल से जुड़ने के लिए एक नोटिफ़िकेशन मिलेगा. ब्रॉडकास्ट चैनल लाइव होने पर, क्रिएटर्स स्टोरीज़ में “चैनल से जुड़ें” स्टिकर का उपयोग करके या अपनी प्रोफ़ाइल में चैनल के लिंक को पिन करके फ़ॉलोअर्स को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.
सब्सक्रिप्शंस का उपयोग करने वाले जो क्रिएटर्स सभी फ़ॉलोअर्स के लिए एक ओपन ब्रॉडकास्ट चैनल बनाना चाहते हैं, वे ऑडियंस को “सभी फ़ॉलोअर्स” पर सेट करना न भूलें. क्रिएटर्स अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सिर्फ़ पेमेंट वाले सब्सक्राइबर्स के लिए भी ब्रॉडकास्ट चैनल बना सकते हैं.
क्रिएटर की स्टोरी में दिए गए स्टिकर, उनकी प्रोफ़ाइल पर पिन किए गए लिंक या एक मौजूदा फ़ॉलोअर के रूप में मोबाइल डिवाइस पर ब्रॉडकास्ट चैनल के लिंक को एक्सेस करें. जब क्रिएटर नया चैनल शुरू करता है, तो एक बार वाला नोटिफ़िकेशन भेजा जाता है.
“ब्रॉडकास्ट चैनल से जुड़ें” पर टैप करें. अभी तक क्रिएटर को फ़ॉलो नहीं करने वाले लोगों को ऐसा करने के लिए कहा जाएगा. चैनल से जुड़ने के बाद, यह Instagram इनबॉक्स में, अन्य मैसेज थ्रेड के आगे दिखेगा. फ़ॉलोअर्स कंटेट पर रिएक्शन दे सकते हैं और पोल में वोट दे सकते हैं, लेकिन मैसेज नहीं भेज सकते. वे अपने फ़ेवरेट क्रिएटर के ब्रॉडकास्ट चैनल का लिंक भी शेयर कर सकते हैं, ताकि दोस्त चैनल को फ़ॉलो कर सकें और उससे जुड़ सकें.
कोई भी ब्रॉडकास्ट चैनल डिस्कवर कर सकता है और उसका कंटेंट देख सकता है. सभी फ़ॉलोअर्स को ब्रॉडकास्ट चैनल से जुड़ने के लिए आमंत्रित करने वाला पहला नोटिफ़िकेशन मिलेगा; हालाँकि, सिर्फ़ चैनल से जुड़ने वाले फ़ॉलोअर्स को आगे के नए अपडेट के नोटिफ़िकेशन मिलेंगे. फ़ॉलोअर्स किसी भी समय ब्रॉडकास्ट चैनल को छोड़ या म्यूट कर सकते हैं या क्रिएटर के ब्रॉडकास्ट चैनल के नोटिफ़िकेशन को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं.
हम पहली बार इस नए फ़ीचर को Instagram में पेश कर रहे हैं, हम आने वाले महीनों में Messenger और Facebook में भी ब्रॉडकास्ट चैनल को टेस्ट करेंगे. हम ब्रॉडकास्ट चैनल ज़्यादा प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होने के साथ ही ज़्यादा जानकारी शेयर करेंगे.
ब्रॉडकास्ट चैनल Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइन के अधीन काम करते हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित और अच्छा महसूस हो. लोग किसी ब्रॉडकास्ट चैनल या चैनल में शेयर किए गए कंटेंट, दोनों की रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसे Meta पॉलिसी के खिलाफ़ पाए जाने पर हटाया जा सकता है.
ब्रॉडकास्ट चैनल पब्लिक और डिस्कवर करने योग्य मैसेजिंग अनुभवों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, इसलिए उन्हें Instagram पर प्राइवेट चैट से अलग माना जाता है. हम अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले ब्रॉडकास्ट चैनल में कंटेंट की पहचान करने, रिव्यू करने या हटाने के लिए टूल्स और रिव्यूअर की मदद लेते हैं – ऐसा अक्सर किसी व्यक्ति द्वारा उस कंटेंट को देखने से पहले कर दिया जाता है. Instagram पर चैनल और प्राइवेट चैट के बीच के अंतर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारा हेल्प सेंटर देखें.
संबंधित आर्टिकल्स