कभी-कभी छोटे-छोटे पलों से ही दोस्ती गहरी होती है और ऐसे में Instagram DM सबसे कारगर तरीके साबित हो सकते हैं. आपको कोई बात मज़ेदार या दिलचस्प लगने पर आप अपने दोस्तों से इस बारे में बात करना चाहते हैं और उन्हें भी चैट में शामिल करना चाहते हैं.
ऐसे कुछ मज़ेदार Instagram DM फ़ीचर्स के बारे में पढ़ें, जिनका उपयोग करके आप यूनीक तरीके से अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करते हुए दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
चाहे वह कोई मज़ेदार मीम हो, कोई रैंडम वीडियो हो, या आपके दिन का कोई पल हो, उन चीज़ों को DM के ज़रिए या ग्रुप चैट में शेयर करके या फिर से शेयर करके दोस्तों के बीच मज़ेदार चैट की शुरुआत हो सकती है. इन छोटी-छोटी चीज़ों को शेयर करना न केवल आपके कनेक्शन को मज़बूत करता है, बल्कि यह एक अच्छा रिमाइंडर भी है कि आप अपने दोस्तों से कभी भी बहुत दूर नहीं हैं.
अगर आपको कोई रिएक्शन पाना हो या मज़ेदार चुटकुले की शुरुआत करनी हो, स्टिकर्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं. हमारे AI स्टिकर्स की मदद से कुछ नया और यूनिक बनाकर अपनी चैट को और मज़ेदार बनाएँ. या, कटआउट स्टिकर के ज़रिए अपनी फ़ोटो और वीडियो को कस्टम, पर्सनलाइज़ किए हुए स्टिकर में बदलकर अपने और अपने दोस्तों के लिए कुछ यूनिक बनाएँ.
प्रोफ़ेशनल सुझाव: अपने पसंदीदा स्टिकर्स को आसानी से एक्सेस करने के लिए स्टिकर को दबाकर रखें, फिर उसे अपने स्टिकर ट्रे के सबसे ऊपर जोड़ने हेतु अपनी स्क्रीन में नीचे "पसंदीदा" चुनें.
सभी फ़ोटो और वीडियो का चैट या गैलरी में रहना ज़रूरी नहीं है. हो सकता है कि आप अपने दोस्तों के लिए कोई सरप्राइज़ प्लान कर रहे हों और नहीं चाहते कि कोई और उसे देखे या शायद आप सिर्फ़ अपने ड्रेस की कोई रैंडम फ़ोटो शेयर कर रहे हों. "एक बार देखें" पर टैप करें और इसे खोलने के बाद अपनी फ़ोटो और वीडियो को गायब होते देखें. हो सकता है कि फ़ोटो गायब हो गई हो, लेकिन यह चैट की बस शुरुआत हो.
प्रोफ़ेशनल सुझाव: फ़िल्टर का उपयोग करें, वीडियो या फ़ोटो पर टेक्स्ट/ड्रॉइंग/स्टिकर्स जोड़ें और अपनी फ़ोटो को यूनिक बनाएँ.
हर दिन आपका मूड बदल सकता है, तो फिर थीम क्यों नहीं? म्यूज़िक और मूवी से लकर खाने और खेल-कूद तक, आप कई प्रकार की थीम में से अपना पसंदीदा चुन सकते हैं. हम लगातार नई थीम उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए अपने मूड से मैच होने वाला सही बैकग्राउंड ढूँढने के लिए नियमित रूप से चेक करना न भूलें.
प्रोफ़ेशनल सुझाव: चैट की थीम बदलने के लिए बैकग्राउंड को दबाकर रखें और उपलब्ध विकल्पों में से एक चुनें.
Instagram DM में आप खुद को कैसे व्यक्त करते हैं, इसके कोई मायने नहीं हैं, लेकिन नीचे दिए गए उपयोगी सुझाव की मदद से आप अपना समय बचा सकते हैं और कारगर फ़ीचर्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
क्या आप अपनी पसंदीदा चैट को ढूँढने के लिए स्क्रॉल करके थक चुके हैं? आप अपने इनबॉक्स में सबसे ऊपर ज़्यादा से ज़्यादा तीन ग्रुप या व्यक्तिगत चैट को पिनकर सकते हैं और आपके लिए मायने रखने वाले लोगों की चैट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
चलते-फिरते या किसी काम के बीच में भेजे गए मैसेज में गलतियाँ हो सकती हैं. मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक उसे एडिट करके या मैसेज को डिलीट करके चैट के विषय पर फ़ोकस बनाए रखें.
'पढ़े गए मैसेज' चालू होने से लोगों को पता चल जाता है कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है. अब आप अपनी सभी चैट या चुनिंदा चैट के लिए 'पढ़े गए मैसेज' को चालू या बंद कर सकते हैं.
पोल के ज़रिए आप अपने दोस्तों को मज़ेदार तरीके से एंगेज कर सकते हैं और किसी ऐसे विषय के बारे में उनके विचार जान सकते हैं, जिसमें आपकी दिलचस्पी है. क्या आप वीकेंड के प्लान को लेकर दुविधा में हैं? प्लान के लिए फ़ैसला लेने हेतु आप पोल के ज़रिए दोस्तों की राय ले सकते हैं और इसे मज़ेदार अनुभव बना सकते हैं.
यहाँ इसका तरीका बताया गया है:
देर रात हो गई है और कोई क्रिएटिव आइडिया आया है दिमाग में. कभी-कभी आप अपने दोस्तों को नोटिफ़िकेशन नहीं भेजना चाहते, लेकिन आपके दिमाग में कोई ऐसा क्रिएटिव आइडिया है जिसे आप इग्नोर भी नहीं कर सकते. बिना नोटिफ़िकेशन वाले मैसेज से आपकी दुविधा समाप्त हो जाएगी.
प्रोफ़ेशनल सुझाव: /silent लिखें, स्पेस दबाएँ और अपना मैसेज लिखें. आपका मैसेज बिना नोटिफ़िकेशन के दोस्तों के पास चला जाएगा. एक और आसान और उपयोग फ़ीचर जो आपके दोस्तों को पसंद आएगा.
खुद को व्यक्त करने के लिए उपलब्ध Instagram DM के इन सभी मज़ेदार फ़ीचर्स के ज़रिए दोस्तों से कभी भी और कहीं भी कनेक्ट करना अब पहले से बहुत आसान है. चाहे आप आपस में मस्ती कर रहे हों, अपने अगले हैंगआउट का प्लान बना रहे हों या बस हालचाल पूछ रहे हों, DM आपकी दोस्ती को और गहरा बनाए रखने में मदद करता है.
संबंधित आर्टिकल्स