यह स्पष्ट है कि हम युवाओं के लिए सुरक्षित और ज़्यादा निजी अनुभव बनाने के लिए काफ़ी कुछ करना चाहते हैं. इसके लिए हमें यह जानना होगा कि Instagram के यूज़र्स की उम्र कितनी है. इसलिए, हम ऐसे लोगों से उनके जन्मदिन की तारीख शेयर करने के लिए कह रहे हैं, जिन्होंने पहले यह जानकारी शेयर नहीं की है.
यह जानकारी, युवाओं के लिए सुरक्षा से जुड़े नए फ़ीचर बनाने और यह पक्का करने में हमारी मदद करती है कि यूज़र्स को उनकी उम्र के हिसाब से सही अनुभव उपलब्ध कराए जा रहे हैं. हालिया उदाहरणों में मार्च में किए गए बदलाव शामिल हैं. ये बदलाव, वयस्कों को 18 साल से कम उम्र वाले ऐसे लोगों को मैसेज भेजने से रोकने के लिए किए गए हैं, जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करते हैं. इसके अलावा, पिछले महीने से हमने 16 साल से कम उम्र वाले लोगों के नए अकाउंट की सेटिंग को डिफ़ॉल्ट रूप से 'प्राइवेट' बनाना शुरू कर दिया है.
यह जानकारी, हमें आपके अनुभव को पर्सनलाइज़ करने में भी मदद करती है. उदाहरण के लिए, हम अपने द्वारा किए उन हालिया बदलावों को ज़्यादा लोगों के लिए लागू कर सकते हैं, जिन्हें हमने 18 साल से कम उम्र की ऑडियंस हेतु विज्ञापनदाता टार्गेटिंग विकल्पों को प्रतिबंधित करने के लिए किया है. यह जानकारी आपको ज़्यादा प्रासंगिक विज्ञापन दिखाने में भी हमारी मदद करती है.
यह काम कुछ साल पहले तब शुरू हुआ, जब हमने लोगों से उनके जन्मदिन की तारीख के बारे में पूछना शुरू किया था. हालाँकि, Instagram पर मौजूद ज़्यादातर लोगों के जन्मदिन की जानकारी हमारे पास है, फिर भी हम दो बदलाव ला रहे हैं, ताकि चीज़ें ज़्यादा स्पष्ट हो सकें. ये बदलाव सिर्फ़ उन लोगों पर लागू होते हैं, जिन्होंने पहले से अपने जन्मदिन की तारीख शेयर नहीं की है.
जब आप Instagram खोलेंगे, तो सबसे पहले हम आपसे आपके जन्मदिन की तारीख पूछेंगे. हम आपको कई बार एक नोटिफ़िकेशन दिखाएँगे और अगर आपने एक निश्चित समय तक अपने जन्मदिन की जानकारी हमें नहीं दी, तो आप Instagram का उपयोग नहीं कर पाएँगे. इसका उपयोग जारी रखने के लिए यह जानकारी शेयर करनी होगी. यह जानकारी उन नए फ़ीचर के लिए ज़रूरी है, जिन्हें हम युवाओं की सुरक्षा के लिए बना रहे हैं.
एक और बात, अगर आपको पोस्ट पर कोई चेतावनी स्क्रीन दिखाई देती है, तो इससे पहले कि आप उस पोस्ट को देख सकें, हम आपसे आपके जन्मदिन के बारे में पूछेंगे. ये स्क्रीन नई नहीं हैं और हम इन्हें पहले से ही उन पोस्ट पर दिखाते हैं जो संवेदनशील या आपत्तिजनक हो सकती हैं. हालाँकि, फ़िलहाल इन पोस्ट को देखने के दौरान हम आपका जन्मदिन नहीं पूछते हैं. अब, अगर आपने अपना जन्मदिन पहले से हमारे साथ शेयर नहीं किया है, तो हम इनमें से कुछ स्क्रीन पर इसके बारे में पूछना शुरू करेंगे.
हम मानते हैं कि कुछ लोग हमें जन्मदिन की गलत जानकारी दे सकते हैं और इससे निपटने के लिए, हम नए सिस्टम डेवलप कर रहे हैं. जैसा कि हमने हाल ही में शेयर किया है, हम आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहे हैं, ताकि लोगों की उम्र का अनुमान लगा सकें. इसके लिए, हम “हैप्पी बर्थडे” पोस्ट जैसी चीज़ों को आधार बना रहे हैं. आने वाले समय में, अगर कोई व्यक्ति हमें बताता है कि उनकी उम्र एक तय उम्र से ज़्यादा है और हमारी टेक्नोलॉजी हमें उससे अलग जानकारी देती है, तो हम उन्हें उनकी उम्र वेरिफ़ाई करने के लिए विकल्पों का एक मेनू दिखाएँगे. यह काम अभी शुरुआती दौर में है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम इस पर ज़्यादा जानकारी शेयर करेंगे.
हमें उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि हमने कुछ लोगों से उनके जन्मदिन की तारीख पूछना क्यों शुरू किया है. साथ ही, युवाओं के लिए सुरक्षित और ज़्यादा निजी अनुभव उपलब्ध कराने की हमारी कोशिशों के लिए ऐसा करना क्यों महत्वपूर्ण है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ.
संबंधित आर्टिकल्स