19 अप्रैल, 2018
हम Instagram को प्रेरणा और अभिव्यक्ति के लिए एक सुरक्षित जगह बनाए रखना चाहते हैं. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन ने इस बात के लिए हमारी पॉलिसी बनाई हैं कि हम Instagram पर किन चीज़ों की परमिशन देते हैं और किन चीज़ों की नहीं. दूसरी ओर, हमारी उपयोग की शर्तें एक एग्रीमेंट हैं. ये आपके प्रति हमारी ज़िम्मेदारियों और हमारे प्रति आपकी ज़िम्मेदारियों के बारे में बताती हैं (हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन न करना, इनमें से एक है). हमारी उपयोग की शर्तें पढ़ें.
Instagram हमारी कम्युनिटी की ही एक झलक है, जो कि अलग-अलग संस्कृतियों, युगों और मान्यताओं से मिलकर बनी है. हर किसी के लिए सुरक्षित और मुक्त वातावरण बनाने हेतु हमने लंबे समय तक अलग-अलग पहलुओं पर विचार-विमर्श किया है. इस अद्भुत कम्युनिटी को प्रोत्साहन देने और सुरक्षित रखने में आप हमारी मदद कर सकें, इसके लिए हमने कुछ कम्युनिटी गाइडलाइन बनाई हैं.
अगर आप कोई ऐसी चीज़ देखते हैं, जो आपके अनुसार हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करती है, तो कृपया हमारे प्रोडक्ट में मौजूद रिपोर्टिंग विकल्प का उपयोग करके हमारी मदद करें.
हमारे पास एक ग्लोबल टीम है, जो इन रिपोर्ट को रिव्यू करती है और हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले किसी भी कंटेंट को हटाने के लिए काम करती है. ये टीम हफ़्ते के सातों दिन 24 घंटे रिपोर्ट की कवरेज देने के लिए दुनिया भर की सभी लोकेशन पर मौजूद हैं.
आपका या आपके जानने वाले किसी व्यक्ति का Instagram अकाउंट न हो, तब भी आप रिपोर्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट पूरी करने के बाद, जितनी ज़्यादा हो सके उतनी ज़्यादा जानकारी (जैसे कि लिंक, यूज़रनेम, कंटेंट का डिस्क्रिप्शन) दें, ताकि हम उसे जल्दी से खोजकर उसका रिव्यू कर सकें.
हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाना हमारी पॉलिसी है. अगर कोई फ़ोटो या उससे जुड़े कैप्शन हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं, तो हम पूरी पोस्ट को हटा सकते हैं. हम अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए पूरे अकाउंट को भी बंद कर सकते हैं.
हम तब भी कानून लागू करने वाली संस्था के साथ काम कर सकते हैं, जब हमें यह भरोसा हो कि किसी व्यक्ति को जान-माल का नुकसान पहुँचने या जनता की सुरक्षा को खतरा है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ हमारे पूरे ब्लॉग सेक्शन पर जाएँ या हमारे हेल्प सेंटर पर जाकर पूरी गाइडलाइन देखें.
हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के बारे में ज़्यादा जानें.
संबंधित आर्टिकल्स