19 नवंबर, 2024
हम यह पक्का करना चाहते हैं कि Instagram पर सभी लोगों को - खासकर टीनएजर बच्चों को - सुरक्षित, सकारात्मक,उम्र के मुताबिक अनुभव मिले और उन्हें लगे कि Instagram पर जो जो समय वे बिताते हैं, वह उपयोगी है. टीनएजर अकाउंट्स को संवेदनशील कंटेंट से बचाने के लिए हमने बिल्ट-इन सुरक्षा फ़ीचर उपलब्ध कराए हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं, हम चाहते हैं टीनएजर बच्चों के पास अपने Instagram अनुभव को अपनी पसंद के हिसाब से ढालने के तरीके हों, ताकि जैसे-जैसे उनमें बदलाव आए, उस अनुभव में उनके जुनून और दिलचस्पियों की झलक दिखाई दे.
यही वजह है कि हमने Instagram पर टीनएजर बच्चों समेत सभी के लिए एक ऐसा फ़ीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है, जिससे वे अपने सुझावों को रीसेट कर पाएँ. कुछ ही टैप में, आप को एक्सप्लोर, रील्स और फ़ीड से अपने कंटेंट के सुझावों को रीसेट कर सकते हैं और Instagram पर नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं.
समय के साथ आपके सुझाव फिर से पर्सनलाइज़ होने लगेंगे, जिसके तहत आप जो कंटेंट देखेंगे और जिन अकाउंट से इंटरैक्ट करेंगे, आपको उसी तरह के सुझाव दिखाई देंगे. रीसेट करते समय, आपके पास उन अकाउंट को रिव्यू करने का विकल्प भी होगा, जिन्हें आप फ़ॉलो कर रहे हैं और आप ऐसे अकाउंट को अनफ़ॉलो कर सकते हैं, जो ऐसा कंटेंट शेयर कर रहे हैं, जिसे आप अब नहीं देखना चाहते हैं.
हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने The Home Edit के संगठन विशेषज्ञ जोआना और क्लीआ के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत वे माता-पिता को यह सुझाव देंगी कि जैसे वे अपने घर को ऑर्गेनाइज़ करते हैं, ठीक उसी तरह से वे किस तरह अपने और टीनएजर बच्चों के Instagram अकाउंट भी ऑर्गेनाइज़ कर सकते हैं. इन सुझावों में माता-पिता को बताया जाएगा है कि वे इस चीज़ का ध्यान रखें कि वे फ़िलहाल क्या देख रहे हैं, जो वे देख रहे हैं क्या उन्हें वह पसंद है या वे किसी और तरह का कंटेंट देखना चाहते हैं.
यह नया फ़ीचर, हमारे उन टूल्स पर आधारित है, जिनकी मदद से लोग Instagram पर अपने मुताबिक सुझाव पाते आए हैं. यह फ़ीचर आने वाले हफ्तों में पूरी दुनिया में उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.
उदाहरण के लिए, लोग हमें बता सकते हैं कि उन्हें अपने एक्सप्लोर पेज में सुझाया गया कंटेंट पसंद है. इसके लिए उन्हें पोस्ट के कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करना होगा और “दिलचस्पी है” का विकल्प चुनना होगा. हमने हाल ही में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के टीनएजर बच्चों के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके तहत वे उन विषयों को चुन सकेंगे, जिन्हें वे ज़्यादा देखना चाहते हैं. इन विषयों में किताबों और यात्रा से लेकर खाना पकाने और स्पोर्ट्स तक सब कुछ शामिल है. लोग हमें यह भी बता सकते हैं कि वे अपने सुझावों में क्या नहीं देखना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए वे तीन बिंदुओं वाले मेनू से "दिलचस्पी नहीं है" का विकल्प चुन सकते हैं या हमारे छिपाए गए शब्द वाले फ़ीचर का उपयोग करके कैप्शन में कुछ शब्दों या वाक्यांशों वाले कंटेंट को छिपा सकते हैं.
हम टीनएजर बच्चों को उनके Instagram अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए, सुझावों के अलावा और भी कई टूल्स उपलब्ध कराते हैं. उदाहरण के लिए, टीनएजर बच्चे 'फ़ॉलो कर रहे हैं' फ़ीड पर स्विच कर सकते हैं, ताकि वे जिन अकाउंट को फॉलो करते हैं, उनके कंटेंट को तारीख के हिसाब से क्रम में देख सकें, जिसमें सबसे हालिया पोस्ट सबसे पहले दिखाई देती हैं. इसके अलावा, वे अकाउंट्स को फ़ेवरेट लिस्ट में जोड़ सकते हैं, ताकि उन अकाउंट का कंटेंट उनकी फ़ीड पर ज़्यादा बार व ऊपर दिखाई दे और जब भी उन्हें सिर्फ़ फ़ेवरेट लिस्ट में जोड़े गए लोगों के कंटेंट पर झटपट एक नज़र मारनी हो, तो वे खास फ़ीड में देख सकते हैं.
खास दोस्त जैसी सुविधाओं की मदद से टीनएजर बच्चे यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी स्टोरीज़ को कौन देख सकता है. इसके अलावा सेटिंग में “आपकी एक्टिविटी” सेक्शन में टीनएजर बच्चे एक ही जगह पर उनके पुराने इंटरैक्शन देख सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं, जिससे वे अपनी डिजिटल दुनिया पर ज़्यादा कंट्रोल पा सकते हैं. हमारा सुझाव है कि टीनएजर बच्चों नियमित रूप से उन लोगों की लिस्ट को रिव्यू करें, जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं, ताकि वे यह पक्का कर सकें कि वे जिन लोगों को फ़ॉलो कर रहे हैं, उनके कंटेंट में उन्हें अब भी दिलचस्पी है.
हम जानते हैं कि माता-पिता इस बात से चिंतित रहते हैं कि उनके टीनएजर बच्चे ऑनलाइन वयस्क या अनुचित कंटेंट देख सकते हैं, यही वजह है कि हमारे ऐप्स पर टीनएजर बच्चे जो कंटेंट देखते हैं उससे जुड़े हमारे नियम सख्त हैं. जब कोई कंटेंट हमारे नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे पूरी तरह से हटाने के अलावा, हम टीनएजर बच्चों को ऐसा कंटेंट देखने से रोकने के लिए कदम उठाते हैं जो संवेदनशील या वयस्क हो सकता है. हम टीनएजर बच्चों को इस तरह के कंटेंट का सुझाव देने से बचते हैं और कुछ मामलों में हम इसे पूरी तरह छिपा देते हैं, भले ही वह कंटेंट किसी ऐसे व्यक्ति ने शेयर किया हो, जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं.
आज हमने अपने ट्रांसपेरेंसी सेंटर में नया पेज प्रकाशित किया है, ताकि माता-पिता और टीनएजर बच्चे यह बेहतर तरीके से समझ सकें कि कंटेंट को लेकर हमारा नज़रिया किस तरह काम करता है. इस नए पेज पर सुरक्षा से जुड़ी अलग-अलग परतों की जानकारी दी गई है और इसमें कंटेंट के उन प्रकारों के भी उदाहरण दिए हुए हैं, जिन्हें हम हटाते हैं, सिर्फ़ टीनएजर बच्चों से छिपाते हैं और उनका सुझाव देने से बचते हैं.
संबंधित आर्टिकल्स