हमारी उपयोग की शर्तें हमारी सर्विस को लेकर आपके साथ किया गया एक महत्वपूर्ण एग्रीमेंट है. इसमें आपके प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बारे में बताया गया है. साथ ही, इसमें यह भी बताया गया है कि किन चीज़ों की परमिशन है और किन चीज़ों की नहीं. हमने अपनी शर्तों को आसान भाषा में लिखने की कोशिश की है, लेकिन हम जानते हैं कि आपके कुछ सवाल हो सकते हैं. हमने यहाँ इनमें से कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश की है. यह हमारी शर्तों को बदलने के लिए नहीं है और यहाँ हम अपनी शर्तों के बारे में हर चीज़ का जवाब नहीं देते हैं. हम बस ऐसी कुछ चीज़ों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं, जो हमारे हिसाब से आपके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखती हैं. सभी शर्तें पढ़ें.
हमारी शर्तें आपके प्रति हमारी ज़िम्मेदारियाँ दायित्वों और हमारे प्रति आपकी ज़िम्मेदारियाँ तय करती हैं.
एग्रीमेंट में Instagram का डिस्क्रिप्शन, हमारे द्वारा आपको दी जाने वाली सर्विस, एक यूज़र के तौर पर आपके प्रति हमारी प्रतिबद्धता और आपके द्वारा दी जाने वाली परमिशन व हमारे और आपके अधिकार जैसी बहुत सारी चीज़ें शामिल हैं. हम आपको इस बारे में भी जानकारी देते हैं कि हम कब आपके कंटेंट को हटा सकते हैं या आपका अकाउंट कब बंद कर सकते हैं और किसी विवाद की स्थिति में हम उसका निपटारा कैसे करते हैं.
Instagram का उपयोग करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए, भले ही आपके माता-पिता या गार्डियन ने आपको ऐप के उपयोग की परमिशन दी हो. अगर आप Instagram पर 13 साल से कम उम्र के किसी व्यक्ति की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो आप यहाँ ऐसा कर सकते हैं.
सर्विस में शामिल सभी लोगों को इन चीज़ों के लिए प्रतिबंधित किया गया है:
आप कर सकते हैं. आप हमें कुछ ख़ास तरीकों से अपना कंटेंट उपयोग करने की परमिशन देते हैं. हमारी डेटा पॉलिसी में इन तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसमें आपकी चुनी हुई ऑडियंस के लिए आपकी पोस्ट दिखाना और आपके हैशटैग को प्रोसेस करने जैसी चीज़ें शामिल हैं, ताकि अन्य लोग आपका कंटेंट ढूँढ पाएँ. हालाँकि, आपके किसी भी कंटेंट पर हमारा अधिकार नहीं होगा.
हमारी शर्तों में, हमें आपकी एक्टिविटी के बारे में जानकारी का उपयोग करने की परमिशन यह दिखाने के लिए मिलती है कि आप विज्ञापन जैसे स्पॉन्सर्ड कंटेंट के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं. नियमित पोस्ट पर हमारा तरीका भी ठीक वैसा ही होता है. उदाहरण के लिए, हम आपके फ़ॉलोअर को दिखा सकते हैं कि आपने किसी विज्ञापन को लाइक किया है या उस पर कमेंट किया है. हालाँकि, फ़िलहाल हम सिर्फ़ उन यूज़र के लिए ऐसा करते हैं, जिनका Facebook अकाउंट है और जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है. Facebook यूज़र इसे अपनी Facebook सेटिंग के “आपके सोशल एक्शन के साथ विज्ञापन” वाले सेक्शन में जाकर बंद कर सकते हैं. यहाँ ज़्यादा जानें.
अगर आपने हमारी शर्तों या कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है, तो हम आपका कंटेंट हटा सकते हैं या आपके अकाउंट को प्रतिबंधित या डिलीट कर सकते हैं.
जो सर्विस हम आपको देते हैं और हमें अपनी कम्युनिटी के मेंबर से क्या उम्मीदें हैं, यह हमारी शर्तें ही तय करती हैं. इसमें वे प्रतिबद्धता शामिल हैं, जो हमारे हिसाब से एक सुरक्षित, इनक्ल्यूसिव और नई सर्विस के लिए ज़रूरी होती हैं. सर्विस का उपयोग करने हेतु, हम सभी के लिए उन प्रतिबद्धताओं को स्वीकार करना ज़रूरी है. अगर आप उन्हें स्वीकार करना नहीं चाहते, तो आप कभी भी अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
संबंधित आर्टिकल्स