पेश हैं Instagram पर और VR में, फ़ैमिली सेंटर और माता-पिता के लिए निगरानी वाले टूल

इनके द्वारा  

एडम मोसेरी, Instagram के हेड

16 मार्च, 2022

  • आज हम फ़ैमिली सेंटर की शुरुआत कर रहे हैं. यह माता-पिता और गार्जियन के लिए एक ऐसी नई जगह है, जहाँ वे निगरानी वाले टूल और मुख्य विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए रिसोर्स को एक्सेस कर सकते हैं. निगरानी वाले टूल आज से Instagram पर उपलब्ध हैं और मई से VR में भी इनकी शुरुआत हो जाएगी.
  • उपयोग में आसान इन निगरानी वाले टूल को डेवलप करने की लंबी यात्रा में यह पहला कदम है. इन टूल को विशेषज्ञों, टीनएजर बच्चों और माता-पिता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बनाया गया है.
  • फ़ैमिली सेंटर के लिए हमारी योजना यह है कि धीरे-धीरे माता-पिता और गार्जियन को यह सुविधा दी जा सके कि वे Meta टेक्नोलॉजी से जुड़ें, अपने टीनएजर बच्चों के अनुभव को मैनेज करने में उनकी मदद कर सकें और वे यह सब कुछ ही जगह से कर सकें.

माता-पिता और गार्जियन जानते हैं कि उनके टीनएजर बच्चों के लिए बेहतर क्या है और दिसंबर में मैंने फ़ैसला किया है कि मैं निगरानी वाले नए टूल बनाऊँगा, जिनकी की मदद से वे अपने टीनएजर बच्चों के अनुभव में बेहतर तरीके से शामिल हो पाएँगे.

आज से निगरानी वाले ये टूल हमारे फ़ैमिली सेंटर में उपलब्ध होंगे. हमने विशेषज्ञों, माता-पिता, गार्जियन और टीनएजर बच्चों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि फ़ैमिली सेंटर, को डेवलप कर सकें. यह एक नई जगह है जहाँ माता-पिता Meta टेक्नोलॉजी के तहत बनाए गए अपने टीनएजर बच्चों के अकाउंट की देख-रेख कर सकें, निगरानी वाले टूल को सेट करके उनका उपयोग कर सकें और इंटरनेट के उपयोग के बारे में अपने टीनएजर बच्चों के साथ बातचीत करने के तरीकों से जुड़े रिसोर्स एक्सेस कर सकें.

एक लंबी यात्रा के लिए उठाया गया यह बस एक पहला कदम है — फ़ैमिली सेंटर के लिए हमारी योजना यह है कि माता-पिता और गार्जियन को धीरे-धीरे यह सुविधा दी जाए कि वे Meta टेक्नोलॉजी से जुड़े, अपने टीनएजर बच्चों के अनुभव को मैनेज करने में उनकी मदद कर सकें और वे ऐसा एक ही जगह से कर सकें.

माता-पिता और गार्जियन के लिए एक एजुकेशन हब

फ़ैमिली सेंटर में एक एजुकेशन हब शामिल है. यहाँ माता-पिता और गार्जियन, विशेषज्ञों से मिले रिसोर्स को एक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, सोशल मीडिया के बारे में टीनएजर बच्चे से बात करने के तरीके जैसे विषयों पर उपयोगी लेख, वीडियो और सुझाव देख सकते हैं. आज से माता-पिता, Instagram पर उपलब्ध निगरानी वाले नए टूल को उपयोग करने के तरीके पर वीडियो ट्यूटोरियल भी देख सकते हैं. हमने इन रिसोर्स को डेवलप करने के लिए, Connect Safely और Net Family News जैसे ग्रुप के साथ मिलकर काम किया है और हम फ़ैमिली सेंटर के एजुकेशन हब में नई जानकारी जोड़ते रहेंगे.

Instagram पर नए निगरानी वाले टूल

अमेरिका में आज से निगरानी वाले टूल उपलब्ध हैं और आने वाले कुछ महीनों में ये टूल पूरी दुनिया में उपलब्ध हो जाएँगे. Instagram पर, माता-पिता के लिए निगरानी वाले टूल के हमारे पहले सेट की मदद से माता-पिता और गार्जियन ये काम कर पाएँगे:

  • वे देख पाएँगे कि उनके टीनएजर बच्चे Instagram पर कितना समय बिताते हैं. साथ ही, वे इन चीज़ों के लिए समय की लिमिट भी सेट कर पाएँगे.
  • जब उनके टीनएजर बच्चे किसी की रिपोर्ट करने की बात शेयर करेंगे, तब उन्हें इस बात की सूचना मिल जाएगी.
  • उन्हें इस बारे में अपडेट मिलते और दिखाई देते रहेंगे कि उनके टीनएजर बच्चे किन अकाउंट को फ़ॉलो कर रहे हैं और कौन-से अकाउंट उनके टीनएजर बच्चों को फ़ॉलो कर रहे हैं.

Instagram पर निगरानी फ़ीचर सेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. टीनएजर बच्चों को मोबाइल डिवाइस पर मौजूद ऐप में अभी के लिए निगरानी की सुविधा शुरू करनी होगी और हम माता-पिता के लिए, जून में ऐप और डेस्कटॉप पर निगरानी की सुविधा शुरू करने का विकल्प जोड़ देंगे. माता-पिता या गार्जियन द्वारा रिक्वेस्ट किए जाने पर, टीनएजर बच्चों को माता-पिता को निगरानी के लिए परमिशन देनी होगी.

फ़ैमिली सेंटर में Instagram पर बिताया जाने वाला समय, Instagram से शेयर करने वाले टीनएजर बच्चे, Instagram पर जिन्हें फ़ॉलो किया जा रहा है और जो फ़ॉलोअर हैं

अगले कुछ महीनों में, हम अतिरिक्त फ़ीचर जोड़ेंगे. इसमें माता-पिता को वह समय सेट करने की परमिशन दी जाएगी जिसके दौरान उनके टीनएजर बच्चे Instagram का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें यह सुविधा भी दी जाएगी कि उनके टीनएजर बच्चे के अकाउंट की निगरानी की परमिशन एक से ज़्यादा पेरेंट (माता-पिता) के पास हो.

VR में माता-पिता के लिए निगरानी वाले टूल

हम VR में, माता-पिता के लिए निगरानी वाले टूल की भी घोषणा कर रहे हैं. इसकी शुरुआत आने वाले महीनों में Quest के साथ होगी. लोगों को, उनके VR अनुभव पर ज़्यादा कस्टमाइज़्ड कंट्रोल देने की दिशा में पहले कदम के तौर पर, हम Quest हेडसेट पर अपने मौजूदा अनलॉक पैटर्न के काम करने के तरीके का विस्तार करेंगे. यह अप्रैल से शुरू होगा. इसकी मदद से माता-पिता 13 से ज़्यादा उम्र के टीनएजर बच्चों को ऐसे अनुभवों को एक्सेस करने से रोक पाएँगे जो उनके हिसाब से, इस उम्र के टीनएजर के लिए ठीक नहीं हैं. इसके लिए उन्हें एक अनलॉक पैटर्न का उपयोग करना होगा जिससे उन ऐप का एक्सेस लॉक हो जाएगा. मई में, हम 13 से ज़्यादा उम्र के टीनएजर बच्चों को कुछ ऐप डाउनलोड करने से रोकने के लिए ऑटोमेटिक ब्लॉकिंग की सुविधा शुरू कर देंगे. ये ऐसे ऐप होंगे जिन्हें IARC द्वारा इस उम्र के टीनएजर बच्चों के लिए अनुचित बताया गया है. हम एक पेरेंट डैशबोर्ड भी लॉन्च करेंगे, जिसमें निगरानी वाले टूल का एक सुइट होगा. यह दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर टीनएजर बच्चे के अकाउंट से लिंक होगा.

हालाँकि हमने लंबे समय से युवाओं, माता-पिता और विशेषज्ञों को अपनी प्रोडक्ट डिज़ाइन प्रोसेस में शामिल किया है, फिर भी हम हमेशा ऐसे और तरीके तलाशते हैं जिनके ज़रिए उनके फ़ीडबैक को सीधे तौर पर शामिल किया जा सके. इसका एक तरीका है Trust, Transparency and Control (TTC) Labs और हमारे वैश्विक को-डिज़ाइन प्रोग्राम के ज़रिए ऐसा करना. को-डिज़ाइन प्रोग्राम, अलग-अलग विषयों पर रिसर्च करने वाला एक ऐसा प्रोग्राम जो प्रोडक्ट डिज़ाइन प्रोसेस में हमारे साथ कोलेबरेट करने के लिए युवाओं, माता-पिता, गार्जियन और विशेषज्ञों को एंगेज करता है और सशक्त बनाता है. हमने इस प्रोग्राम की इनसाइट का उपयोग यह बताने के लिए किया है कि हमने अपने निगरानी वाले टूल कैसे बनाए. हम ऐसा करते रहेंगे, क्योंकि समय के साथ हम इसमें परिवारों के लिए और ज़्यादा फ़ीचर शामिल करेंगे.

हमेशा की तरह, हम विशेषज्ञों के सुझावों की सराहना करते हैं. ये सुझाव हमें इस क्षेत्र के बारे में हमारी समझ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, ताकि हम टीनएजर बच्चों की सुरक्षा करना, परिवारों को सपोर्ट करना और उन सभी अच्छी चीज़ों को संरक्षित करना जारी रखें जो युवाओं को इंटरनेट से मिलती हैं.

“को-डिज़ाइन प्रोसेस ने यह स्पष्ट रूप से दिखाया है कि , टीनएजर बच्चे सपोर्ट और गाइडेंस के लिए अपने माता-पिता की मदद लेना चाहते हैं, लेकिन वे यह नहीं जानते कि इसकी शुरुआत कहाँ से और कैसे की जाए. सभी ऐप में माता-पिता के लिए निगरानी वाले टूल का सुझाव देकर, Meta इस रुकावट को दूर करने में मदद करेगा. ख़ास तौर पर इसलिए कि ये टूल सरल हैं, प्राइवेसी का सम्मान करते हैं और ऑनलाइन सोशल एन्वॉयरमेंट में अपनी क्षमता और विश्वास बनाने वाले युवा टीनएजर बच्चों के लिए एक आदर्श ट्रेनिंग पेश करते हैं.”

— जैनिस रिचर्डसन, Insights SA में अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार

“अपने बच्चों की डिजिटल एक्टिविटी में, जागरूक माता-पिता की एंगेजमेंट पर ज़ोर देना, युवाओं को ऑनलाइन तौर पर सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण तरीका है. इन जगहों पर अपने बच्चों के साथ एंगेज होकर, माता-पिता अपने बच्चों के लिए इन कारगर टूल के उपयोग को बदल सकते हैं और इसको लेकर उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं, ताकि उन्हें सीखने के नए अवसर उपलब्ध करा सकें. माता-पिता अपने बच्चों की बढ़ती आज़ादी को सपोर्ट करने और उनकी निगरानी करने के अलावा उन्हें दूसरों के सम्मान के साथ-साथ अपने सम्मान का ध्यान रखते हुए, सोशल मीडिया का उपयोग करने के ज़िम्मेदार और सुरक्षित तरीके के बारे में बता सकते हैं. माता-पिता को अपने बच्चों के साथ को-लर्नर के रूप में एंगेज करके, हम डिजिटल इकोसिस्टम में उनकी पेरेंटिंग का सपोर्ट ठीक उसी तरीके से कर सकते हैं, जैसे उनकी पेरेंटिंग असल दुनिया में होती है. इससे हम उनके बच्चों की फ़िजिकल, मेंटल और सोशल वेलनेस को लंबे समय के लिए सुरक्षित कर सकते हैं.”

– डॉ. माइकल रिच, बॉस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डिजिटल वेलनेस लैब में डायरेक्टर और फ़ाउंडर

“हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि Meta ऐसे नए टूल लॉन्च कर रहा है, जो कई सोशल ऐप को नेविगेट करने में अपने बच्चों की मदद करने वाले माता-पिता को सपोर्ट करते हैं. हमारी रिसर्च से पता चलता है कि माता-पिता के द्वारा की जाने वाली नियमित निगरानी और बच्चों के साथ उनकी भागीदारी, बच्चों को इंटरनेट के सबसे बुरे पहलुओं से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है. हमें उम्मीद है कि माता-पिता इन नए रिसोर्स का लाभ उठाएँगे और अपने प्रोडक्ट को परिवारों के लिए सुरक्षित और ज़्यादा मनोरंजक बनाने की कोशिशों में Meta के साथ कोलेबरेट करना जारी रखेंगे.”

—जस्टिन पैचिन, को-फ़ाउंडर और को-डायरेक्टर, साइबरबुलिंग रिसर्च सेंटर