हम टीनएजर बच्चों को अपने ऐप्स पर सुरक्षित और उम्र के हिसाब से सही अनुभव देना चाहते हैं. हमने टीनएजर बच्चों और उनके माता-पिता को सपोर्ट करने के लिए 30 से ज़्यादा टूल्स और फ़ीचर्स बनाए हैं. साथ ही, हमारे नियमों का पालन न करने वाले कंटेंट और व्यवहार से निपटने के लिए, हमने एक दशक से लंबा समय लगाकर पॉलिसी और टेक्नोलॉजी बनाई हैं.
इस महीने की शुरुआत में, हमने अनाउंस किया कि हम टीनएजर बच्चों की Instagram और Facebook पर संभावित संवेदनशील कंटेंट देखने की क्षमता को और सीमित करने के लिए नए तरीके आज़माएँगे. साथ ही, हमने टीनएजर बच्चों को रात में Instagram बंद करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नए नज अनाउंस किए हैं. आज हम टीनएजर बच्चों को अनचाहे संपर्क से बचाने और माता-पिता के लिए अपने टीनएजर बच्चे के ऑनलाइन अनुभवों को तैयार करना आसान बनाने के लिए ज़्यादा तरीके अनाउंस कर रहे हैं.
Instagram पर टीनएजर बच्चों को अनचाहे संपर्क से बचाने के लिए, हम 19 साल से ज़्यादा उम्र के वयस्कों को उन टीनएजर बच्चों को मैसेज भेजने से प्रतिबंधित करते हैं जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करते हैं. साथ ही, हम हर तरह के डायरेक्ट मैसेज (DM) और उनकी संख्या को सिर्फ़ टेक्स्ट मैसेज तक सीमित करते हैं, जो लोग किसी ऐसे व्यक्ति को भेज सकते हैं जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करता है.
आज, हम टीनएजर बच्चों को अनचाहे संपर्क से बचाने के लिए अन्य तरीके अनाउंस रहे हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से Instagram पर ऐसे लोगों के DM पाने की उनकी सुविधा को बंद कर रहे हैं, जिन्हें वे फ़ॉलो नहीं करते हैं या जिनसे वे जुड़े नहीं हैं, इन अनचाहे संपर्क में अन्य टीनएजर बच्चे भी शामिल हैं.
इस नई डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तहत, सिर्फ़ वे लोग टीनएजर बच्चों को मैसेज भेज सकते हैं या ग्रुप चैट में जोड़ सकते हैं जिन्हें वे पहले से फ़ॉलो करते हैं या जिनसे वे जुड़े हैं. इससे टीनएजर बच्चों और उनके माता-पिता को और भी ज़्यादा आत्मविश्वास महसूस करने में मदद मिलती है कि उन्हें अपने DM में उन लोगों के मैसेज नहीं मिलेंगे जिन्हें वे नहीं जानते हैं. निगरानी वाले अकाउंट में टीनएजर बच्चों को इस सेटिंग को बदलने के लिए अपने माता-पिता की परमिशन लेनी होगी (नीचे ज़्यादा जानकारी दी गई है).
यह डिफ़ॉल्ट सेटिंग 16 साल से कम उम्र (या कुछ देशों में 18 साल से कम उम्र) के टीनएजर बच्चों के सभी अकाउंट पर लागू होगी. जो लोग पहले से ही Instagram का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें अपनी फ़ीड में सबसे ऊपर नोटिफ़िकेशन दिखाई देगा, जिससे उन्हें पता चलेगा कि हम उनकी मैसेज सेटिंग में ये बदलाव कर रहे हैं.
हम Messenger पर टीनएजर बच्चों की डिफ़ॉल्ट सेटिंग में भी ये बदलाव कर रहे हैं, जहाँ 16 साल से कम उम्र (या कुछ देशों में 18 साल से कम उम्र) के टीनएजर बच्चों को उदाहरण के लिए सिर्फ़ Facebook फ़्रेंड या उन लोगों से मैसेज मिलेंगे, जिनसे वे मोबाइल संपर्कों के ज़रिए जुड़े हुए हैं.
सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर.
इसके अलावा, हम नया फ़ीचर लॉन्च करने का प्लान बना रहे हैं, जिसे टीनएजर बच्चों को उनके मैसेज में उन लोगों के अनचाहे और संभावित रूप से अनुचित फ़ोटो देखने से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनके साथ वे पहले से जुड़े हुए हैं. साथ ही, इस फ़ीचर को उन्हें इस तरह की फ़ोटो भेजने से रोकने के लिए डिज़ाइन किया है. हम इस फ़ीचर से जुड़ी और जानकारी शेयर करेंगे, जो इस साल के आखिर तक एन्क्रिप्टेड चैट में भी काम करेगा.
हमने पहली बार मार्च 2022 में Instagram पर माता-पिता के लिए निगरानी फ़ीचर लॉन्च किया था और तब से माता-पिता को उनके टीनएजर बच्चे के ऑनलाइन अनुभव में ज़्यादा शामिल करने के लिए लगातार नए फ़ीचर जोड़ रहे हैं. इनमें माता-पिता को समय-सीमा सेट करने और ब्रेक शेड्यूल करने की सुविधा दी गई है. साथ ही, इसमें यह समझना शामिल है कि उनका टीनएजर बच्चा किसी व्यक्ति को कब ब्लॉक करता है या कब किसी की रिपोर्ट करता है. इसके अलावा, जब उनका टीनएजर बच्चा अपनी सेटिंग बदलता है, तो उन्हें इस बारे में बताना भी शामिल है.
अब, निगरानी फ़ीचर का उपयोग करने वाले माता-पिता को अपने टीनएजर बच्चे (16 साल से कम उम्र) की डिफ़ॉल्ट सुरक्षा और प्राइवेसी सेटिंग को कम कठोर स्थिति में बदलने की रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए प्रॉम्प्ट भेजा जाएगा – न कि सिर्फ़ बदलाव के बारे में बताने के लिए. उदाहरण के लिए, अगर कोई टीनएजर बच्चा अपने अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक में बदलने के लिए निगरानी फ़ीचर का उपयोग करता है, अपने संवेदनशील कंटेंट कंट्रोल को “कम” से “स्टैंडर्ड” में बदलने की कोशिश करता है या – अब – उन लोगों के मैसेज पाने के लिए अपनी DM सेटिंग को बदलने की कोशिश करता है, जिन्हें वह पहले से फ़ॉलो नहीं करता है या जिनसे वह जुड़ा नहीं है, तो उसके माता-पिता को एक नोटिफ़िकेशन मिलेगा जो उन्हें रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए कहेगा.
हमारे सभी माता-पिता के निगरानी वाले टूल की तरह, इस नए फ़ीचर का उद्देश्य माता-पिता और उनके टीनएजर बच्चों के बीच ऑफ़लाइन बातचीत को सुविधाजनक बनाने में मदद करना है, क्योंकि वे अपने ऑनलाइन जीवन को एक साथ नेविगेट करते हैं और तय करते हैं कि उनके और उनके परिवार के लिए सबसे अच्छा क्या है.
ConnectSafely के CEO लैरी मैगीड ने कहा: “माता-पिता को अपने टीनएजर बच्चे की डिफ़ॉल्ट सुरक्षा और प्राइवेसी सेटिंग को बदलने की रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार देने से माता-पिता को अपने टीनएजर बच्चों की सुरक्षा करने के लिए ज़रूरी टूल मिलते हैं. साथ ही, ऐसा उनके टीनएजर बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए और उनके दोस्तों व परिवार के साथ बातचीत करने की सुविधा में बिना किसी कमी के किया जाता है.”
टीनएजर बच्चों और परिवारों को सपोर्ट करने के लिए हमारे 30 से ज़्यादा टूल्स और फ़ीचर्स के साथ-साथ विशेषज्ञों के रिसोर्स के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारे फ़ैमिली सेंटर पर जाएँ.
संबंधित आर्टिकल्स