Instagram पर सुरक्षित रहना

29 फ़रवरी, 2024

हम Instagram का उपयोग करने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित और मददगार कम्युनिटी विकसित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आज हम लोगों को जानकारी के साथ सशक्त बनाने और उन्हें सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए कुछ नए फ़ीचर्स हाइलाइट कर रहे हैं.

हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुर्भावनापूर्ण अकाउंट को पहचानने और उन्हें हटाने के लिए अपने ऑटोमेटेड सिस्टम का उपयोग करने के अलावा, हम लोगों को संभावित संदिग्ध एक्टिविटी के बारे में अलर्ट करने के लिए नए फ़ीचर्स जारी कर रहे हैं, ताकि वे अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए कदम उठा सकें. यह विशेष रूप से ज़रूरी है, क्योंकि गलत इरादों वाले लोग अक्सर दुर्भावनापूर्ण तरीकों से तुरंत अपने अकाउंट का उपयोग नहीं करते हैं. हम कोई और होने का दिखावा करने, स्कैम और धोखाधड़ी वाले अन्य व्यवहारों के संभावित प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करते हैं. इस तरह, लोग कोई समस्या होने से पहले ही उसे रोकने के लिए एक्शन ले सकते हैं.

हमने 2022 के आखिर में ऐसे टूल का टेस्ट शुरू किया जो संभावित समस्याओं को शुरुआती दौर में ही पहचानकर उनसे निपटने में मदद कर सकते हैं. ये अब Instagram पर व्यापक रूप से उपलब्ध हैं. जैसे-जैसे हम अपनी डिटेक्ट करने और एन्फ़ोर्समेंट की तकनीकों में सुधार कर रहे हैं, हम यह भी मानते हैं कि गलत इरादों वाले लोग डिटेक्ट होने से बचने के लिए लगातार अपनी स्ट्रेटेजी बदल रहे हैं. इसका मतलब यह है कि कोई भी एक टूल सभी समस्याओं का हल नहीं कर सकता है, न ही कोई एक कंपनी पूरी इंडस्ट्री के खतरों से निपट सकती है, जो इंटरनेट पर स्कैम और स्पैम के साथ लोगों को टार्गेट करते हैं. इसीलिए, हम अपनी इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों के साथ काम करना, नई खोज करना और अपनी Instagram कम्युनिटी के साथ अपडेट शेयर करना जारी रख रहे हैं.

कोई और होने का दिखावा करने और स्कैम वाले संभावित अकाउंट के बारे में अलर्ट

अगर हमें किसी अकाउंट पर संदेह है कि वह किसी व्यक्ति या बिज़नेस के होने का दिखावा कर रहा है या संभावित रूप से धोखाधड़ी वाली एक्टिविटी में शामिल है और वह आपको फ़ॉलो करने की रिक्वेस्ट भेजता है, तो हम आपको एक नोटिफ़िकेशन दिखाएँगे, जो आपको संभावित रूप से अनचाहे या संदिग्ध इंटरैक्शन से दूर रहने का याद दिलाएगा.

इसके अलावा, अगर हमें किसी अकाउंट पर संदेह है कि वह गुमराह करने वाला हो सकता है, तो हम आपको एक चेतावनी दिखाएँगे, ताकि आप मैसेज रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले थोड़ा रुकें और उसे रिव्यू कर सकें.

आखिर में, हम अपने सभी ऐप में बड़े पैमाने पर, पहचाने गए दुर्भावनापूर्ण लिंक को ब्लॉक करते हैं. इसके अलावा, अगर कोई लिंक संदिग्ध लगता है, तो हम लोगों को अलर्ट करने के लिए कदम उठाते हैं. इन मामलों में, अगर आप किसी की प्रोफ़ाइल की जानकारी में मौजूद किसी ऐसे लिंक पर टैप करते हैं जो संदिग्ध हो सकता है, तो हम आगे बढ़ने से पहले संभावित स्कैम को रिव्यू करने और उन्हें पहचानने में आपकी सहायता करने के लिए एक पॉप-अप चेतावनी दिखाएँगे.

संभावित स्कैम की चेतावनी दिखाने वाले स्क्रीनशॉट

अपनी सुरक्षा सेटिंग मज़बूत करना

आप सुरक्षा जाँच फ़ीचर का उपयोग करके यह पक्का कर सकते हैं कि आपका अकाउंट सुरक्षित है. यह आपको इस तरह की चीज़ों के लिए कुछ चरणों के ज़रिए गाइड करेगा: मज़बूत पासवर्ड सेट करना, टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन की सुविधा चालू करना और अकाउंट रिकवरी के लिए संपर्क जानकारी, जैसे कि मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस अपडेट करना. सुरक्षा जाँच पूरी करने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ और ऊपर दाएँ कोने में मेनू पर टैप करें. इसके बाद, “सेटिंग”, “अकाउंट सेंटर”, “ पासवर्ड और सुरक्षा” पर टैप करें और फिर “सुरक्षा जाँच” तक स्क्रॉल करें और उस पर टैप करें.

अपनी प्राइवेसी सेटिंग मज़बूत करना

अगर आपको किसी ऐसे अकाउंट द्वारा टैग या मेंशन किया जाता है जिसे आप फ़ॉलो नहीं करते हैं, तो हम आपको आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी सेटिंग को रिव्यू करने और अपडेट करने के लिए रिमाइंडर के साथ अलर्ट करेंगे. यह चेकअप आपको Reels रीमिक्स सेटिंग, मैसेजिंग सेटिंग, संवेदनशील कंटेंट कंट्रोल और बिताए गए समय से जुड़े टूल्स के ज़रिए गाइड करेगा, ताकि यह पक्का हो सके कि आपका अकाउंट आपके हिसाब से सेट हो.

स्क्रीनशॉट में प्राइवेसी चेक करने का तरीका बताया गया है

अकाउंट से जुड़ी अतिरिक्त सहायता

अगर आपको Instagram पर कोई समस्या आती है, तो हम आपको किसी इंटरैक्शन, पोस्ट या प्रोफ़ाइल की रिपोर्ट करने और सपोर्ट रिक्वेस्ट में उस रिपोर्ट को फ़ॉलो करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. अगर आपको अपना अकाउंट एक्सेस करने से जुड़ी कोई समस्या आती है, तो आप इससे जुड़ी सहायता पाने के लिए instagram.com/hacked पर जा सकते हैं. अगर आपने Meta वेरिफ़िकेशन के लिए साइन अप किया है, तो आप Instagram के लाइव चैट सपोर्ट से बात कर सकते हैं.

Instagram पर सुरक्षित रहने के लिए टूल्स और सलाह के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया हमारे about.instagram.com/safety पर जाएँ.