अपने टीन से Instagram के बारे में बात करने का तरीका जानें: माता-पिता के लिए गाइड
20 अक्टूबर 2019
हम जानते हैं माता-पिता के तौर पर बदलती डिजिटल दुनिया को समझना और यह समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि आपके बच्चे ऑनलाइन क्या कर रहे हैं. इसीलिए हमने यह गाइड तैयार की है. हम आपको Instagram के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. साथ ही, आपको और आपके टीन को बातचीत के लिए कुछ सुझाव देंगे. आपको उन टूल के बारे में भी जानकारी दी जाएगी जिनकी मदद से आप अपने टीन को सुरक्षित रख सकते हैं.
Instagram में काम करने वाले माता-पिता की ओर से एक लेटर
अगर आप इसे पढ़ रहे हैं, तो आप शायद किसी टीन के माता-पिता हैं. रिसर्च से हमें पता चला है कि कई माता-पिता अपने टीन की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंता में रहते हैं. हम Instagram में काम करते हैं और आपकी तरह माता-पिता भी हैं, इसलिए हम आपकी चिंताओं के बारे में बात करना चाहते हैं. हम अपने टीनएजर्स के लिए ही तो काम करते हैं. माता-पिता होना न सिर्फ़ एक बड़ी ज़िम्मेदारी है, बल्कि एक शानदार मौका भी है. माता-पिता होने के नाते आपको शानदार मौके तो मिलते हैं, मगर इनके साथ कुछ चुनौतियाँ भी आती हैं – हम ऐसी पहली पीढ़ी का पालन-पोषण कर रहे हैं जो इंटरनेट के दौर ही में पैदा हई है और जिसके लिए ऑनलाइन दुनिया, ऑफ़लाइन दुनिया के बराबर ही महत्वपूर्ण है.
हम जानते हैं कि माता-पिता के रूप में यह समझना मुश्किल हो सकता है कि आपके टीन ऑनलाइन क्या रहे हैं और वे अपने मोबाइल पर इतना वक्त क्यों बिता रहे हैं. आपको यह लग सकता है कि टीनएजर्स को फ़ोटो और वीडियो पोस्ट करने की आदत हो गई है, मगर असल में बहुत सारे टीनएजर्स कोई चीज़ ऑनलाइन शेयर करने से पहले काफ़ी सोचते हैं. यह जानना थोड़ा मुश्किल होता है कि अपने टीनएजर्स के साथ खुलकर बातचीत कैसे की जाए और उन्हें सुरक्षित कैसे रखा जाए, क्योंकि हम खुद ही इस डिजिटल दुनिया के तौर-तरीके सीखने की कोशिश कर रहे हैं. यकीन मानिए हमें भी यह चिंता सताती है और साथ ही, Instagram में काम करने वाले सभी लोग भी इससे जूझते हैं.
इसीलिए हमने यह गाइड तैयार की है. हम जानते हैं कि अपने टीनएजर्स के साथ ऐसी बातचीत करने में आपको काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हम बस यह पक्का करना चाहते हैं कि आपके पास वे सभी टूल हों जिनके ज़रिए आप बातचीत पाएँ. हमें उम्मीद है कि इस गाइड की मदद से आपके लिए यह काम थोड़ा आसान हो जाएगा.
हमारी एक बड़ी ज़िम्मेदारी है कि हम Instagram को ऐसी सपोर्टिव कम्युनिटी बनाएँ जहाँ टीनएजर्स कनेक्ट हो पाएँ और अपनी चीज़ें शेयर कर पाएँ. साथ ही, हम यह भी पक्का करना चाहते हैं कि माता-पिता के रूप में आपके पास वह जानकारी और सुविधाएँ हों जिनसे आप इस काम में अपने टीनएजर्स की मदद कर पाएँ. इसके लिए, सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि वे Instagram का उपयोग क्यों करते हैं. साथ ही, ऐसे कौन-से टूल उपलब्ध हैं जिनसे उनके अनुभव को पॉज़िटिव, उनकी मर्ज़ी के मुताबिक और सुरक्षित बनाया जा सकता है.
Instagram क्या है?
Instagram एक सोशल मीडिया ऐप है जिस पर फ़ोटो, वीडियो और मैसेज शेयर किए जाते हैं. बात चाहे स्टोरीज़, फ़ीड, Live, IGTV की हो या डायरेक्ट की, हमारा मिशन लोगों को एक-दूसरे के और अपनी पसंद की चीज़ों के करीब लाना है. हमारे हिसाब से ऐसा तभी हो सकता है कि जब Instagram एक सुरक्षित, सपोर्टिव जगह हो जहाँ लोग खुलकर अपनी बात रख पाएँ. Instagram अकाउंट बनाने के लिए कम से कम उम्र 13 साल होनी चाहिए. Instagram पर टीनएजर्स अपने माइलस्टोन्स का जश्न मनाते हैं, अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी शेयर करते हैं, अपने दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहते हैं, सपोर्ट के लिए कम्युनिटी बनाते हैं और उनके जैसे शौक व दिलचस्पियाँ रखने वाले दूसरे लोगों से मिलते हैं. टीनएजर्स किन तरीकों से Instagram ऐप का उपयोग करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए इस गाइड के आखिरी में दी गई ग्लॉसरी देखें.
प्राइवेसी मैनेज करना
आप अपने टीन को ऐसे बहुत सारे टूल के बारे में बता सकते हैं जिनकी मदद से वे अपनी डिजिटल पहचान और फ़ुटप्रिंट को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने टीन से इस बारे में बात करनी चाहिए कि उनका अकाउंट पब्लिक होगा या प्राइवेट. अगर उन्हें यह बात समझ में आ जाएगी कि वे यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी ऑनलाइन पोस्ट की गई चीज़ों को कौन देख सकता और उनसे कौन इंटरैक्ट कर सकता है, तो उन्हें इस बात का एहसास होगा कि वे Instagram पर खुलकर अपनी बात रख सकते हैं.
आपको अपने टीन के साथ मिलकर सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि उनका अकाउंट पब्लिक होगा या प्राइवेट. अगर टीन का अकाउंट प्राइवेट है, तो उनकी परमिशन मिलने के बाद ही लोग उन्हें फ़ॉलो कर पाएँगे. साथ ही, वे कभी भी फ़ॉलोअर्स को हटा सकते हैं. प्राइवेट अकाउंट का मतलब है कि आपके टीन का कंटेंट ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता, जो उन्हें फ़ॉलो नहीं करता है. अगर आपके टीन का अकाउंट पब्लिक है, तो बिना उनकी परमिशन के कोई भी उन्हें फ़ॉलो कर सकता है, साथ ही, स्टोरीज़, फ़ीड या Live में उनका पोस्ट किया हुआ कंटेंट कोई भी देख सकता है. अगर आपके टीन का अकाउंट पहले से पब्लिक है, तो वे किसी भी समय उसे प्राइवेट बना सकते हैं; वे किसी भी समय अपने प्राइवेट अकाउंट को भी पब्लिक बना सकते हैं. वे फ़ॉलोअर्स को हटा सकते हैं, तय कर सकते हैं कि कौन कमेंट कर सकता है और दूसरे कई काम कर सकते हैं. आपके टीन "एक्टिविटी स्टेटस दिखाएँ" फ़ीचर को भी बंद कर सकते हैं, ताकि उनके दोस्तों को पता न चले कि वे ऑनलाइन हैं.
आपके टीन उन अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं, जिनसे वे इंटरैक्ट नहीं करना चाहते हैं. इससे लोगों को ब्लॉक कर दिया जाएगा और वे आपके टीन की पोस्ट, स्टोरीज़ और लाइव ब्रॉडकास्ट न तो देख पाएँगे और न उन पर कमेंट कर पाएँगे. जब आप किसी अकाउंट को ब्लॉक करते हैं, तो उस व्यक्ति को इस बारे में नहीं बताया जाता है. आप ब्लॉक किए गए अकाउंट को किसी भी समय अनब्लॉक कर सकते हैं.
इंटरैक्शन मैनेज करना
Instagram पर धमकी देने को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं. किसी को धमकाने या परेशान करने के उद्देश्य से अकाउंट बनाना, फ़ोटो पोस्ट करना या कमेंट करना हमारी पॉलिसी के खिलाफ़ है. अपने टीन को बताएँ कि अगर उन्हें कोई ऐसा अकाउंट, फ़ोटो, वीडियो, कमेंट, मैसेज या स्टोरी दिखाई देती है जिसके ज़रिए किसी को धमकाया या परेशान किया जा रहा है, तो वे इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं. पोस्ट या प्रोफ़ाइल की रिपोर्ट करने के लिए उन्हें ऐप में उसके ऊपर दाईं ओर दिए तीन बिंदु “...” पर टैप करना होगा और फिर “रिपोर्ट करें” पर टैप करना होगा. किसी कमेंट की रिपोर्ट करने के लिए, कमेंट पर बाईं ओर स्वाइप करना होगा – या मैसेज पर टैप करके रखना होगा – और फिर “रिपोर्ट करें” पर टैप करना होगा. रिपोर्टिंग अनाम रहती है; हम आपके टीन की जानकारी उस व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करते हैं, जिसकी रिपोर्ट की जाती है.
आपके टीन यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी फ़ोटो और वीडियो पर कौन कमेंट कर सकता है. ऐप सेटिंग के “कमेंट कंट्रोल” सेक्शन में, वे ये काम कर सकते हैं: सभी को कमेंट करने की परमिशन देना, वे जिन लोगों को फ़ॉलो करते हैं, उन्हें और उन लोगों के फ़ॉलोअर को कमेंट करने की परमिशन देना, सिर्फ़ उन लोगों को कमेंट करने की परमिशन देना जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं या अपने फ़ॉलोअर्स को कमेंट करने की परमिशन देना. टीनएजर्स अपनी पोस्ट पर कमेंट करने की सुविधा पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं.
टीनएजर्स उन अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं, जिनसे वे इंटरैक्ट नहीं करना चाहते हैं. ब्लॉक किए गए अकाउंट के कमेंट दिखाई नहीं देंगे. टीनएजर्स सभी पोस्ट या अलग-अलग पोस्ट पर कमेंट की सुविधा बंद कर सकते हैं.
हमने ऐसे कंट्रोल बनाए हैं जिनसे आप मैनेज कर सकते हैं कि आपको क्या कंटेंट देखना है और तय कर सकते हैं कौन-से कमेंट आपत्तिजनक हैं या धमकाने या परेशान करने के लिए किए गए हैं. हमने ऐसे फ़िल्टर तैयार किए हैं जो आपत्तिजनक शब्दों और वाक्यों वाले कमेंट के साथ-साथ धमकी वाले कमेंट को अपने आप हटा देते हैं. आपके टीन भी अपने हिसाब से ऐसे शब्दों या इमोजी की लिस्ट बना सकते हैं जिन्हें वे अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नहीं देखना चाहते हैं. वे कमेंट कंट्रोल सेक्शन के “फ़िल्टर” वाले विकल्प पर जाकर यह लिस्ट बना सकते हैं.
समय मैनेज करना
अगर Instagram पर समय बिताने की बात की जाए, तो इसका कोई सही या गलत जवाब नहीं है कि कितना समय बिताना सही रहता है या कितना समय बिताना ज़्यादा होता है. ऐसे बहुत से टूल हैं जिनकी मदद से आप और आपका परिवार यह समझ सकता है कि आपका टीन ऐप पर कितना समय बिताता है और आप उस समय को कंट्रोल भी कर सकते हैं. आप साथ मिलकर यह तय कर सकते हैं कि आपके परिवार के हिसाब से कितना समय बिताना सही रहेगा.
आपके एक्टिविटी डैशबोर्ड में आपके टीन देख सकते हैं कि उन्होंने पिछले दिन और हफ़्ते भर में Instagram पर कितना समय बिताया है. साथ ही, वे ऐप पर बिताया गया अपना औसत समय भी देख सकते हैं. अगर आपके टीन, नीले रंग के बार पर टैप करके रखेंगे, तो वे देख पाएँगे कि उन्होंने किसी एक दिन Instagram पर कितना समय बिताया है.
आपके टीन रोज़ाना के रिमाइंडर की मदद से यह लिमिट सेट कर सकते हैं कि वे Instagram पर हर दिन कितना समय बिताना चाहते हैं. अपने टीन से बात करें कि उन्हें ऐप का उपयोग करते समय कैसा लगता है. क्या कोई ऐसा समय भी होता है जब उन्हें इसे उपयोग करने में ज़्यादा मज़ा नहीं आता है? साथ मिलकर रिमाइंडर सेट करना इस बारे में बात करने का अच्छा तरीका हो सकता है कि दिन भर में आपके टीन Instagram का उपयोग कैसे कर रहे हैं.
"पुश नोटिफ़िकेशन म्यूट करें" फ़ीचर का उपयोग करके आपके टीन कुछ समय के लिए Instagram के नोटिफ़िकेशन म्यूट कर सकते हैं. जब पहले से तय किया हुआ समय खत्म हो जाएगा, तो नोटिफ़िकेशन की सेटिंग फिर से वही हो जाएगी जो पहले थी, इसके लिए आपको उन्हें रीसेट नहीं करना पड़ेगा.
टीनएजर्स अपने सभी दोस्तों की पोस्ट देखने और उनके साथ इंटरैक्ट करने का दवाब महसूस कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद, जब वे स्क्रॉल करके हर पोस्ट देख लेंगे, तो उन्हें एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा, "आपने सभी कंटेंट देख लिया है". इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उन्होंने अपने दोस्तों और कम्युनिटी की सभी पोस्ट और अपडेट देख लिए हैं.
दस सवाल, जिनकी मदद से आप बातचीत शुरू कर सकते हैं
हमने सोशल मीडिया और एजुकेशन एक्सपर्ट व 'सोशल मीडिया वेलनेस' की लेखिका एना होमायून, M.A., P.P.S. के साथ मिलकर ऐसे दस सवाल तैयार किए हैं जिनकी मदद से आप अपने टीन के साथ Instagram के बारे में बातचीत आगे बढ़ा सकते हैं. हम चाहते हैं कि आप इन सवालों की मदद से यह जानें कि आपके टीन Instagram का उपयोग किस तरह करते हैं. साथ ही, यह भी पक्का करें कि वे ऐप का उपयोग सही चीज़ों के लिए कर रहे हैं.
Instagram पर उपयोग होने वाले सामान्य शब्दों की ग्लॉसरी
'ब्लॉक करें' एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आपके टीन Instagram पर किसी ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं जो उन्हें परेशान करता है. जब आपके टीन किसी को ब्लॉक करते हैं, तो उस व्यक्ति को बताया नहीं जाता है, लेकिन वे आपके टीन के साथ किसी भी तरीके से इंटरैक्ट नहीं कर पाएँगे.
कमेंट, Instagram पर किसी की पोस्ट पर दिया जाने वाला एक रिएक्शन होता है. कमेंट आपके टीन की फ़ीड पर पोस्ट के नीचे दिखाई देते हैं. कमेंट में शब्दों या इमोजी का उपयोग किया जा सकता है.
हम ऐसी पॉज़िटिव कम्युनिटी तैयार करना चाहते हैं जिसमें सभी तरह के लोग शामिल हों. Instagram के हर यूज़र को हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करना होगा. इन गाइडलाइन का मकसद सभी के लिए ऐसा माहौल बनाना है जहाँ वे सुरक्षित महसूस करें और खुलकर अपनी बात रखें. इन गाइडलाइन के तहत हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर नग्नता या नफ़रत फैलाने वाली भाषा के लिए कोई जगह नहीं है. इन गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कंटेंट डिलीट किया जा सकता है, अकाउंट बंद किए जा सकते हैं या अन्य प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
Instagram Direct की मदद से टीनएजर्स एक दूसरे को व्यक्तिगत रूप से या ग्रुप में मैसेज भेज सकते हैं. वे सिर्फ़ उन लोगों के साथ फ़ोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं जिन्हें वे मैसेज कर रहे हैं.
एक्सप्लोर की मदद से टीनएजर्स उन अकाउंट और टैग्स के फ़ोटो और वीडियो देख सकते हैं जिनमें उनकी दिलचस्पी हो सकती है. एक्सप्लोर में सभी को अलग-अलग कंटेंट दिखाई देता है – आपके टीन किन अकाउंट और हैशटैग को फ़ॉलो करते हैं, इसके आधार पर एक्सप्लोर में दिखने वाला कंटेंट बदलता रहता है.
फ़ीड वह जगह है जहाँ टीनएजर्स उन अकाउंट की पोस्ट देख सकते हैं जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं. टीनएजर्स को आम तौर पर फ़ीड में दिखने वाली पोस्ट ज़्यादा ज़रूरी या ख़ास लगती हैं. फ़ीड की पोस्ट में फ़ोटो या वीडियो हो सकते हैं
IGTV में एक घंटे तक की अवधि वाले वर्टिकल वीडियो देखे जा सकते हैं. आपके टीन अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के वीडियो देख सकते हैं और लंबी अवधि के अपने वीडियो भी डाल सकते हैं. IGTV एक अलग ऐप भी है और Instagram में भी उपलब्ध है.
आपके टीन लाइव जाकर रियल टाइम में अपने फ़ॉलोअर्स से बात कर सकते हैं. लाइव जाने पर, वे अपने साथ जुड़ने के लिए दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं, लाइव सेशन को को-होस्ट कर सकते हैं या कमेंट कर सकते हैं और हार्ट भेज सकते हैं. वे डायरेक्ट में वीडियो चैट भी कर सकते हैं जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा चार लोग शामिल हो सकते हैं.
आपके टीन अपनी फ़ीड या स्टोरीज़ में जो मीडिया लगाते हैं, उसे पोस्ट कहा जाता है. पोस्ट में वीडियो या फ़ोटो शामिल हो सकती हैं.
आपके टीन की Instagram प्रोफ़ाइल वह जगह है जहाँ से उनके दोस्त और फ़ॉलोअर उनकी पोस्ट और उनकी देख सकते हैं. इसमें कुछ शब्दों में टीन के बारे में जानकारी भी होती है, जिसे 'आपकी जानकारी या बायो' कहा जाता है. अगर आपके टीन की प्रोफ़ाइल प्राइवेट है, तो सिर्फ़ उनकी मुख्य प्रोफ़ाइल फ़ोटो और जानकारी दिखाई देगी.
रिपोर्टिंग की मदद से आपके टीन Instagram को बता सकते हैं कि कोई पोस्ट, अकाउंट या कमेंट अनुचित है. अगर आपके टीन को लगता है कि कोई पोस्ट या कमेंट हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ़ है, तो वे उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
स्टोरीज़ 24 घंटे बाद ऐप से गायब हो जाती हैं. हालाँकि, आपके टीन आर्काइव में भेजने की सुविधा चालू कर सकते हैं, ताकि गायब होने के बाद भी वे अपनी स्टोरीज़ को देख पाएँ. टीन उन्हें स्टोरी के हाइलाइट में शेयर कर सकते हैं. आपके टीन की स्टोरीज़ देखने वाला कोई भी व्यक्ति उनका स्क्रीनशॉट ले सकता है.
कोलेबरेटर
हमारी 'माता-पिता के लिए गाइड' तैयार करने के लिए हमने प्रतिष्ठित संगठनों के साथ काम किया है और उनका फ़ीडबैक लिया है.
ज़्यादा टूल्स और रिसोर्स देखने के लिए, हमारे पेरेंट्स पोर्टल पेज पर जाएँ.